Quotes by LOTUS in Bitesapp read free

LOTUS

LOTUS Matrubharti Verified

@rohittalukdar7180
(42)

रातो की नींदो को ना जाने क्या हो गया है किन रास्तो पर निकल गई है तुम क्या जानो मोहब्बत किस बला का नाम है ये ना जाने कितने घरों के चिराग निगल गई है।

Read More

जिसे देखा ही नहीं कभी
मोहब्बत तो उसी से है....!!!

Good Night...!!!

lotus 45..आएंगे वो तुम्हें नीचा दिखाने, बोलेंगे तुम किसी काम के नहीं।

तौलेंगे अपने तराजू से, फिर कहेंगे देखो, तुम्हारे कोई दाम नहीं।

दुखती रग दबा के सौदा बनाया जाएगा, तुम चुप रहकर देखना, उसका सारा सच यूँ ही सामने आ जाएगा।

लेकिन उस चुप्पी में बस रुकना नहीं, करते रहना अपना काम, क्योंकि उसी काम से तुम्हें जाना जाएगा।

Read More

99% लड़कियां अपनी गलती कभी नहीं मानती,

बाकी रही 1% गलती मान भी लें तो आधे घण्टे बाद कह ही देती हैं

"वैसे गलती तुम्हारी ही थी"

Read More

कुछ लड़कियां तो इतनी लिपस्टिक लगाती है की

उनका मुँह घर की दीवारो पर रगड़ दिया जाए तो

NEROLAC पेंट जैसी कंपनियां बंद हो जाए ..

Read More

प्यार से प्यार जताते जताते, खुद के लिये ही प्यार कमाना भूल गया, दिल से रिश्ता निभाते निभाते, खुद की ही इज्ज़त बनाना भूल गया, अहंकार मे डूबे शख्स को, अहंकार का हश्र बताना ही भूल गया, कायदे से बात करते करते, बदतमीजो को तमीज का पाठ पढ़ाना ही भूल गया, ईमानदारी से जीते जीते, खुद पर ही विश्वास दिलवाना भूल गया..

वफा पाकर वफा निभाना, सब के बस की बात नहीं..

इज्जत पाकर भी इज्ज़त लुटाना,

सब के बस की बात नहीं..

सच्चे प्यार को मंज़िल तक पहुंचाना, सब के बस की बात नहीं..

सही और गलत में फरक पहचानना, सब के बस की बात नहीं..

ladkiyo kitni aasani se kah deti hai
tum badal gye ho
par ye nhi kahti
hume dushra mil gaya hai
tum koi aur dekh lo

lotus 🪷

Read More

प्रेम का मतलब सिर्फ़ शरीर और रूप का आकर्षण नहीं होता प्रेम का मतलब आदर सम्मान विश्वास और भरोसा होता है

अहसास होगा कभी न कभी तुम्हे भी मेरी मोहब्बत का, पर शायद तब मैं न रहूं..।।