Quotes by Abbas khan in Bitesapp read free

Abbas khan

Abbas khan

@arandhanpura24gmailc


मिलके भी जो ना मिले
जिन्दगी का वो ख्याल है
वो,,,,,
ना सुलझेगा जो कभी
ऐसा पेचीदा कोई सवाल है
वो,,,,@

कभी ख़ुशियों से भरी कहानी
लिखेंगे
ओर कभी आँखो के आंसू ओ से
भरी दास्तान लिखेंगे
जब हम तुम्हे अपना बना लेंगे तब
हम बड़े प्यार से
ज़िंदगी की पूरी कहानी
लिखेंगे,,,,@

Read More

समंदर की लहरों की तरह
हम बह नहीं सकते
और किनारों पर भी रहे नहीं
सकते,
जी रहे हे वो भी शायद इस
हाल में
अकेले रह नहीं पाते और
तुमसे मुहोब्बत हे ये कहे
नहीं पाते,,,@

Read More

कभी लिख दी
दो लाइन की शायरी,
तुम पर
तो कभी तुम्हारी
याद में,,,
पूरा खाली पन्ना ही भर
डाला,,,,@

सुना है इस महफिल में
शायर बहुत हे,
कुछ हमें भी सुनाओ
हम घायल बहुत हे😊,,,@

सारा शहर देख लिया
सारा शहर काफी न था
जब तेरी आँखों को देखा
... तो फिर... कुछ और
बाकी न था,,,,,@

ये पोस्ट हमारे एक दोस्त का दिया हुआ एक तोहफा हे,,,🙏🏻Good morning 🙏🏻,एक सुबह उसी दोस्त के नाम💐

लफ्ज़ो से देखो इश्क टपक
रहा है ,,
गज़ल के रूप मे ग़ज़लकार
छलक रहा है,,,

Read More

हर एक लफ्ज़ का अंदाज
बदल रक्खा हे,
आज से हमने तेरा नाम
गज़ल रक्खा है,,,@

तुम कभी कभी यूं भी
किया करो,
छोड़ो मेरी शायरी
मेरा
दिल पढ़ लिया
करो,,@

अल्फाजों में क्या बाया करे
अपनी मुहोब्बत के
अफसाने,
हम में तो तुम्ही हो
तुम्हारे
दिल की खुदा जाने,,@