Most popular trending quotes in Hindi, Gujarati , English

World's trending and most popular quotes by the most inspiring quote writers is here on BitesApp, you can become part of this millions of author community by writing your quotes here and reaching to the millions of the users across the world.

New bites

gautam0218

gautam0218

gautam0218

gautam0218

gautam0218

સત્યની ખોજ મનની અંદર તો થઈ,
પણ બહાર કાઢવી રહી ગઈ,
કારણ,
આચરણ કરવાં તો ઉદારતા જોઈએ.

મનોજ નાવડીયા

manojnavadiya7402

👇Save Your Friend's Status👇
#H_R

er.hr.731220

👇Save Your Friend's Status👇
#H_R

er.hr.731220

🌻 _ FREE 3 DAY ONLINE PADMASAHDHANA TRAINING _🌻

_In this course you learn HOW TO DO “Padma Sadhana" CORRECTLY which is a deep and effective practice that helps one to calm the Chattering Mind and bring it to the present moment where each and every cell of the body can get energized and recharged_ ✨🧘‍♂️

🗓️ 3rd - 5th August
🕓 4:00PM -5:00PM

Join us: tiny.cc/Padamsadhana
Eligibility: 14yrs and above.

Happy To Help -
9763212860, 8607463377 9646386566, 8830435241

Don't miss the opportunity to blossom lotus in you! 🪷

vsctikmani6883

जैसे चांद रहे बादल में ....
_____________________

मरहम सा बन जाऊं मैं उन तकलीफों का
जिसमें खामोशी लिपटी हो
जैसे चांद मुस्कुरा कर ज़मीं पर ठहरा हो
लिख दूं मैं कुछ ऐसा जिसमें चुप्पी थमी हो
अधूरे अल्फाज़ मगर किसी की कमी छुपी हो
मैं तुझे बांध लूं आंचल में जैसे चांद रहे बादल में....

ओढ़ कर चादर चांदनी रातों का
मैं कोई खूबसूरत सा लम्हा बन जाऊं
पहचान न पाए कोई मुझे तेरे अलावा यहां
रेत की तरह बिखर कर फिर से बाहों में सिमट जाऊं
दे दूं कोई ऐसी यादों का पैग़ाम तुझे
जिसमें कोई किस्सा मुस्कुराने की वजह छोड़ जाऊं
मैं तुझे बांध लूं आंचल में जैसे चांद रहे बादल में....

शाम उतरे ज़मीं पर और तुम्हे होले से देख लूं
तुम देख पाओ मुझे उससे पहले कोई एहसास बन लूं
हकीकत से कोई वास्ता नहीं तुझे ख्वाब ही समझ लूं
सावन का बरसात ना सही आखिरी घटा ही मान लूं
मैं तुझे बांध लूं आंचल में जैसे चांद रहे बादल में....

manshik094934

આ અસાધારણ સફળતા માટે તમામ વાચકોનો ખૂબ ખૂબ આભાર.💐

s13jyahoo.co.uk3258

Do You Know that in doing darshan of the murti, our work will move forward, but the murti will not say anything to you. You need someone to tell you and show you your mistakes, don’t you?

Read more on: https://dbf.adalaj.org/4KMmbsDD

#doyouknow #WorshipPeace #idol #murtipuja #TrendingStatus #Statusvideo #Viral #DadaBhagwanFoundation

dadabhagwan1150

Bahoot choti si line hai ...
Par samajne wali hai ....



Kashh aek hadsaa ho Jaye... (2)
Or hum na Rahe...

mayankbhandari84gmail.com090614

😂😂😂

monaghelani79gmailco

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 Lovely morning 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

omnilesh96gmail.com8745

समय के साथ चलिए वरना....

1998 में Kodak में 1,70,000 कर्मचारी काम करते थे और वो दुनिया का 85% फ़ोटो पेपर बेचते थे..चंद सालों में ही Digital photography ने उनको बाज़ार से बाहर कर दिया..

Kodak दिवालिया हो गयी और उनके सब कर्मचारी सड़क पे आ गए। 🔸HMT (घडी)
🔹BAJAJ (स्कूटर)
🔸DYNORA (टीवी)
🔹MURPHY (रेडियो)
🔸NOKIA (मोबाइल)
🔹RAJDOOT (बाईक)
🔸AMBASDOR (कार)

मित्रों, इन सभी की गुणवक्ता में कोई कमी नहीं थी फिर भी बाजार से बाहर हो गए!! कारण???

उन्होंने समय के साथ बदलाव नहीं किया.!! आपको अंदाजा है कि आने वाले 10 सालों में दुनिया पूरी तरह बदल जायेगी और आज चलने वाले 70 से 90% उद्योग बंद हो जायेंगे।

चौथी औद्योगिक क्रान्ति में आपका स्वागत है...

▪️Uber सिर्फ एक software है। उनकी अपनी खुद की एक भी Car नहीं इसके बावजूद वो दुनिया की सबसे बड़ी Taxi Company है।

▪️Airbnb दुनिया की सबसे बड़ी Hotel Company है, जब कि उनके पास अपना खुद का एक भी होटल नहीं है। Paytm, ola cabs , oyo rooms जैसे अनेक उदाहरण हैं।

▪️US में अब युवा वकीलों के लिए कोई काम नहीं बचा है, क्यों कि IBM Watson नामक Software पल भर में ज़्यादा बेहतर Legal Advice दे देता है। अगले 10 साल में US के 90% वकील बेरोजगार हो जायेंगे... जो 10% बचेंगे... वो Super Specialists होंगे।

▪️Watson नामक Software मनुष्य की तुलना में Cancer का Diagnosis 4 गुना ज़्यादा Accuracy से करता है। 2030 तक Computer मनुष्य से ज़्यादा Intelligent हो जाएगा।

▪️अगले 10 सालों में दुनिया भर की सड़कों से 90% cars गायब हो जायेंगी... जो बचेंगी वो या तो Electric Cars होंगी या फिर Hybrid...सडकें खाली होंगी, Petrol की खपत 90% घट जायेगी,सारे अरब देश दिवालिया हो जायेंगे।

आप Uber जैसे एक Software से Car मंगाएंगे और कुछ ही क्षणों में एक Driverless कार आपके दरवाज़े पे खड़ी होगी...उसे यदि आप किसी के साथ शेयर कर लेंगे तो वो ride आपकी Bike से भी सस्ती पड़ेगी। Cars के Driverless होने के कारण 99% Accidents होने बंद हो जायेंगे.. इस से Car Insurance नामक धन्धा बंद हो जाएगा। ड्राईवर जैसा कोई रोज़गार धरती पे नहीं बचेगा। जब शहरों और सड़कों से 90% Cars गायब हो जायेंगी, तो Traffic और Parking जैसी समस्याएं स्वतः समाप्त हो जायेंगी... क्योंकि एक कार आज की 20 Cars के बराबर होगी।

▪️आज से 5 या 10 साल पहले ऐसी कोई ऐसी जगह नहीं होती थी जहां PCO न हो। फिर जब सब की जेब में मोबाइल फोन आ गया, तो PCO बंद होने लगे.. फिर उन सब PCO वालों ने फोन का recharge बेचना शुरू कर दिया। अब तो रिचार्ज भी ऑन लाइन होने लगा है।

आपने कभी ध्यान दिया है..? आजकल बाज़ार में हर तीसरी दुकान आजकल मोबाइल फोन की है। sale, service, recharge , accessories, repair, maintenance की।

अब सब Paytm से हो जाता है.. अब तो लोग रेल का टिकट भी अपने फोन से ही बुक कराने लगे हैं.. अब पैसे का लेनदेन भी बदल रहा है..

Currency Note की जगह पहले Plastic Money ने ली और अब Digital हो गया है लेनदेन।

दुनिया बहुत तेज़ी से बदल रही है.. आँख कान नाक खुले रखिये वरना आप पीछे छूट जायेंगे..।

समय के साथ बदलने की तैयारी करें।

इसलिए... व्यक्ति को समयानुसार अपने व्यापार एवं अपने स्वभाव में भी बदलाव करते रहना चाहिये।

"Time to Time Update & Upgrade"

समय के साथ चलिये और सफलता पाईये

mayurchaudhary942gmail.co

बरसात की ,,,वह जो रात आ गई ,,,,,
                              जो मेरे दिल को जोरों से धड़का गई,,,,,,

 उस बरसात में तुम ,,,जो,बूंदों की तरह ,,,,बरसे,,
                                  मेरे रूह को महका  गई,,,,,,,,, 

उस बरसात में तुम्हें ,,,,,अपने इतने पास देख,,, 
                            होठों पर ,,,वह जो मुस्कान आ गई,,, 
                       जो मेरे  सांसों को हद से ज्यादा,,,बढ़ा गई ,, 

कुछ तो था,,,तुम्हारी उन नशीली आंखों में ,,,
                                 जो मेरे रोम रोम को जला सी गई

तुम्हारा दूर से ही मुझे,,,,,,,यूं देखना
                                 मेरे दिल के सारे अरमान जगा सी गई 

 सपने संन्जोने  लगी थी ,,,उस बरसात में ,,
                                  जो सोच सोच मेरे रूह को बहेका गई 

दिल किया छू लूं ,,तुम्हें,,,,,अपने इन हाथो से,,,
                        कमबख्त उस वक्त बरसात भी धोखा दे गई

aruhi

दोस्ती ,,,,
हां दोस्ती और प्यार में बहुत फर्क होता है ,,,,दोस्ती हमें उठाना और प्यार हमें झुकना सीखना है,,

दोस्ती में ना कोई हिचकिचाहत ना कोई शर्म होती है,,,,वह तो बिंदास होता है,,

लेकिन प्यार में एक सीमा होती है ,,,जिसे लोग विश्वास का नाम भी दे देते हैं ,,,,लेकिन कब टूट जाए ,,,किसी को पता नहीं चलता ,,,
वह एक कच्चे धागे की तरह होता है,,,टूट जाए तो जल्दी जुड़ता नहीं,,,,और,,

और प्यार में बहुत सी वेडिया होती है ,,,,जिस पार कर ,,,प्यार को हासिल किया जाता है
लेकिन दोस्ती ,,,दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो बगैर मांगे मिल जाता है ,,,,,दोस्ती में हमें खुश और गम दोनों सीखाता है,,

और प्यार में तो हमेशा बटना सीखता है,,,सिर्फ बटना सीखाता है
,,,दोस्ती दोस्ती में तो सिर्फ दोस्ती होती है ,,,,लेकिन प्यार में तो, , ,,,,, लोग बहुत बातें करते है ,,,,,जो मोहब्बत फीकी पड़ जाने पर ,,,,वह सब कुछ भूल जाता है ,,,,

लेकिन दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है ,,,,जो हर वादे को भी उसे पूरा करने को याद दिलाता है ,,,,दोस्ती खुशी हो या गम हमेशा साथ रहता है


लेकिन प्यार वेडियो में बंध,,,,वह रास्ते में ही साथ छोड़ जाता है,,, अपनी मां-बाप या परिवार का वास्ता दे जाता है ,,,
लेकिन दोस्ती में ऐसी कोई बंदिशे नहीं होती,,,,वह तो पाक होती है
और प्यार तो पाक होकर भी नापाक बन जाती है,,,,अगर वह मुकम्मल ना हो तो

क्योंकि दोस्ती में कोई ऐसे वादे नहीं होते,,,,कि मैं तेरे लिए चांद तारे तोडूंगा ,,,,तेरे लिए हर हद से गुजर जाऊंगा,,,, क्योंकि इसका भी एक अंदाज होता है

लेकिन प्यार में कई झूठे वादे और कई दर्द होते हैं जो वक्त आने पर बगैर कुछ किया ही मिल जाते हैं ,,,किसी का वास्ता दे हमें छोड़ जाते हैं
प्यार,,,,प्यार चेहरा और खूबसूरती देखता है,,,अगर पसंद आया तो कर लिया ,,,वरना दूसरे को ढूंढने चला जाता है,,,,  लेकिन दोस्ती दोस्ती सिर्फ दिल देखता है,,,,,चाहे इंसान का हो या जानवर का

aruhi

bhavnabhatt154654