Quotes by Arkan in Bitesapp read free

Arkan

Arkan

@arkan1905
(7.4k)

बड़े हो चुके होने का एहसास दिला के
जिंदगी, झिंझोड़ देती है ।

बचपन तब ही ख़त्म हो जाता है जब,
माँ डाँटना छोड़ देती है..।।

Read More

स्वभाव यूं ही नहीं बदला हुआ है मेरा,
कुछ हादसों में बेहद तकलीफ़ से गुजरा हूं मैं भी...!😒

पथरों से प्यार किया नादान थे हम,
गलती हमसे हुई क्यूकि इंसान थे हम...
आज जिन्हे हमसे बात करने मे तकलिफ़ होती है,
कभी उस शख्स की जान थे हम,,,!!
@brokenboygopal🥀

Read More

हमारी शायरी पढ़कर बस इतना ही,
बोले वो कलम छीन लो,
इनसे लफ्ज़ दिल छिर देते है!!

सोचता हूं एक किताब लिख दूं,
इक अंजानी मोहब्बत का साथ लिख दूं।
हर पन्ने- पन्ने पर उसकी याद लिख दूं,
हर लफ़्ज़ में उसके एहसास लिख दूं।
ख़ामोशियां जो कह न सका ज़ुबां से कभी,
वो सब इस दास्तान में साफ़-साफ़ लिख दूं
- Arkan

Read More