Quotes by Arkan in Bitesapp read free

Arkan

Arkan

@arkan1905
(10.6k)

🍂🍂

ताअल्लुक़ की नई इक रस्म अब ईजाद करना है

न उस को भूलना है और न उस को याद करना है

~ हुमैरा राहत

🍂🍂

🍂🍂


"सफलता एक सार्वजनिक उत्सव है, जबकि असफलता एक व्यक्तिगत शोक"


हारे हुए लोग कहाँ जायेंगे?
हारे हुए लोगों के लिए
कौन दुनिया बसाएगा ?
उन पराजित योद्धाओं के लिए,
तमाम शिकस्त खाए लोगों के लिए।


🍂🍂

Read More

🍂

बातें किताबों से पहले पैदा हुईं। शायद हमारे आस-पास बातों से पुराना कुछ भी नहीं। जब किसी ने पहली बार बातों को सहेज के रखा होगा, तब कहीं जाकर पहला पन्ना बना होगा — और उन पन्नों से किताबें। इसीलिए ज़िंदगी को समझने के लिए किताबें ही नहीं, बातें भी पढ़नी पड़ती हैं — वो बातें जो कही गईं और वो भी जो बग़ैर कहे, चुप्पी में बयान हो गईं।

कभी-कभी लोग छूने से नहीं, बल्कि बातों से ज़्यादा करीब आ जाते हैं — इतनी करीब जहाँ छूकर पहुँचना भी मुमकिन नहीं। किसी बातचीत की शुरुआत कहाँ जाएगी, ये किसी को नहीं मालूम होता। एक बात से दूसरी बात निकलती है — कभी बहुत दूर जाती है, कभी रास्ते में ही रुक जाती है।
बातें वैसी ही ज़रूरत हैं जैसे सांस या धड़कन |


🍂🍂

Read More