Quotes by Arkan in Bitesapp read free

Arkan

Arkan

@arkan1905


*🇮🇳 15 अगस्त मुबारक हो 🇮🇳*
"आज़ादी का असली मज़ा तभी है,
जब हम अपने देश के लिए कुछ अच्छा करें।"
आओ, इस स्वतंत्रता दिवस पर मिलकर संकल्प लें —
*देश पहले, बाकी सब बाद में।*
जय हिंद, जय भारत! ✊❤️


https://whatsapp.com/channel/0029VbApPBY1noz8oJAwLt2F

Read More

*🇮🇳 स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ 🇮🇳*
"ये धरती हमारी है, ये आसमान हमारा है,
इसकी रक्षा करना हर एक हिंदुस्तानी का प्यारा कर्ज़ है।"
आज हम उस ख़ून के क़र्ज़दार हैं,
जो *शहीदों ने अपनी जान देकर चुकाया*।
आओ, वादा करें —
*भारत माँ का मान-सम्मान हमेशा ऊँचा रखेंगे।*
जय हिंद! ✊🇮🇳


https://whatsapp.com/channel/0029VbApPBY1noz8oJAwLt2F

Read More

क्या फिर से मुझे अकेला रहना होगा,
तुम्हारी यादों के सहारे जीना होगा ।

क्या फिर से मुकर जाओगे अपने वादों से,
मुझे उन वादों को तुम्हे याद दिलाना होगा ।

क्या फिर से छोड़ जाओगे तन्हां तुम,
मुझे उस ख्वाबों की दुनिया को तोड़ना होगा ।

क्या फिर से मजबूरियों का बहाना दोगे तुम,
क्या मुझे मेरे दिल को मुसलसल जलते देखना होगा ।

क्या फिर से तुम्हे कोई और मिल गया है...?
अब तुम्हे मुझसे नज़रे मिलाने से डरना होगा ।

क्या फिर से आओगे दिल तोड़ मेरा उसपे मरहम लगाने,
अब तुम्हे मेरे बरबादी का तमाशा दूर से ही देखना होगा ।

क्या फिर से क्षमा मांग के मुझसे रिश्ता रखना चाहते हो,
मैं तुम्हें माफ़ कर दू ये मुझसे ना होगा,
तुम दूर भाड़ में जाओ यही सबसे बेहतर होगा !!

फॉलो करें जिंदगी बदलने वाले शब्दों के लिए 👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VbApPBY1noz8oJAwLt2F

Read More

*लहू* देकर *तिरंगे* की… *बुलंदी* को *संवारा* है
*फ़रिश्ते* तुम *वतन* के हो… तुम्हें *सजदा* हमारा है


फॉलो करे जिंदगी बदलन वाली बातों के लिए👇👇👇👇


https://whatsapp.com/channel/0029VbApPBY1noz8oJAwLt2F

Read More

ये बहाव भी जरूरी है,ये ठहराव भी जरूरी है
जरूरी नहीं ये धूप हो,कुछ छाव भी जरूरी है!!

जरूरी नहीं,मरहम मिले,जब ज्ञात हो पीड़ा मन की
सिखा दे "जिंदगी" जीना,ऐसा घाव भी जरूरी है!!

फैसले तो बहुत लेने है जिंदगी में कई सारे लेकिन,
यार मेरे घर में,कुछ बड़ों का,सुझाव भी जरूरी है११

लोग इस कदर निकले के,अब है वो आंगन सुना
कौन समझाए नादानों को, ये गांव भी जरूरी है!!

तुम्हारे कहने से क्या होता, तुम शायर हो,
फिर उसका ये कहना अब "लौट आओ" भी जरूरी है

कोयल तो मीठी सुर में दिखाती है सुख सपनों का,
*जीवन में दुख के कौंवे का कांव कांव भी जरूरी है!!*

कौन देखता है इतना फिर पैसा शोहरत गाड़ी,
*इसके साथ साथ अच्छा स्वभाव भी जरूरी है!!*

~~ARKAN

FOLLOW KARO FOR LIFE CHANGING QUOTES 👇👇

https://whatsapp.com/channel/0029VbApPBY1noz8oJAwLt2F

Read More

मुझको मुझ में ही मार दिया तूने,
ज़ख़्म ऐसा हर बार दिया तूने।

तेरी ख़ामोशी चीर गई मुझको,
जैसे दिल को ही तार-तार किया तूने।

मैं तो सांसों में बस रहा था कभी,
फिर क्यों पल में इनकार किया तूने?

तेरा वादा था साथ चलने का,
बीच रस्ते में ख़ार दिया तूने।

जिसने तुझसे वफ़ा निभाई थी,
उसी दिल को ही दरबार किया तूने।

अब न शिकवा, न आरज़ू कोई,
ख़ुद ही मुझसे इनकार किया तूने।

~~ARKAN
FOLLOW KIJIYE LIFE CHANGING QUOTES KE LIYE


https://whatsapp.com/channel/0029VbApPBY1noz8oJAwLt2F

Read More

क्या मैं मुजरिम कहलाऊंगा
और क्या होगा इल्जाम
अगर हरे रंग से हिंदू लिख दूं
भगवे से इस्लाम
या कह दूं मैं अगर सभी एक है
अवतार एंजेल नबी एक है
सहर पहर और शाम एक है...
सूरज चंदा रात एक है....
बादल और बरसात एक है
पानी एक है हवा एक है....
बीमार पड़ों तो दवा एक है...✍️

https://whatsapp.com/channel/0029VbApPBY1noz8oJAwLt2F

15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं 😊

Read More

थक सा गया हुं मै चलते चलते,
अब थोड़ा ठहराव चाहता हु,

जिंदगी की तपती धूप मै,
सुकून की छांव चाहता हु,

रिश्तों की इस भीड़ मैं,
एक रिश्ता खास चाहता हु...

न जाने कितने लम्हे है जिंदगी के,
कुछ लम्हे बस बेपरवाह चाहता हु।

https://whatsapp.com/channel/0029VbApPBY1noz8oJAwLt2F


happy morning 🌄

Read More

विद्यालय छूट जाते हैं,
पर इम्तिहान कहाँ ख़त्म होते है..!!🥹

https://whatsapp.com/channel/0029VbApPBY1noz8oJAwLt2F

बदल गई है वो , बिखर गया हु मैं
आके देख कितना बिगड़ गया हु मैं !!


सुना है मरने के बाद कदर होती है इंसान की
यारों अफवाह फैला दो कि मर गया हु मैं !!


https://whatsapp.com/channel/0029VbApPBY1noz8oJAwLt2F

Read More