Quotes by DrAnamika in Bitesapp read free

DrAnamika

DrAnamika Matrubharti Verified

@rsinha9090gmailcom
(98)

लहजा अपना ठंडा रखें जनाब
गरम तो हमें सिर्फ चाय पसंद है😂
पीने वाले दो चाय छः
---डॉ अनामिका--

उन सभी दृश्य-अदृश्य परिस्थितियों को जिसने मुझे सिखाया..
उन सभी देवतुल्य मार्गदर्शकों जिन्होंने मुझमें सेवाभाव भरा. उनके चरणों में मेरा आत्मवंदन . आप ऐसे ही मुझे सजग रखें..
ताकि मैं भावी भविष्य की सेवा में सदैव तत्पर रहूँ...
---डॉ अनामिका----

Read More

राजनीति का संपूर्ण स्वरूप बहुत ही नंगा है समय की नजाकत को देखकर यह गिरगिट की तरह रूप बदलने में ज्यादा वक्त लेता..
--डॉ अनामिका---

Read More

जज्ब़ात को दरकिनार कर, हरबार संभलते गए
कश्तियाँ थी काग़ज़ की इक ठोकर से बिखर गए.
---डॉ अनामिका---

काश!तुम सदाबहार रहते
महकता रहता घर आंगन..
-
सुरभि बन बयार संग
खो जाता तन मन..
--
इतनी जल्दी क्यों जाना?
बारिश में भी रूक जाओ न..
-----
गुलमोहर सा हो जीवन सबका
ऐसा कुछ कर जाओ ना..
----
अबकी बार जो तुम आओ
फिर कभी जाओ ना..
-डॉ अनामिका-
#हिंदीशब्द #हिंदीपंक्ति #ऊर्दूअल्फ़ाज़

Read More

बरखा रानी पाती से
अपना संदेशा पहुंचा रही...

हरियाली के रंग में रंग कर
फुहारों से धरा नहला रही..

धानी रंग की चूनर से
खूबसूरती को बढा रही...
--डॉ अनामिका--
#हिंदीशब्द #हिंदीपंक्ति #हिंदी_का_विस्तार

Read More

वक्त के गुजर जाने के बाद ही
वक्त का अहसास होता है...
परछाईंयों का कद कितना तजुर्बेकार है
वैसी परिस्थितियों का विस्तार होता है..
--डॉ अनामिका---

Read More

वो मसरूफ़ क्या हुआ सभी मग़रूर गए
वो फुरक़त में रहा लोग उससे दूर हो गए..
---डॉ अनामिका---
#हिंदी_का_विस्तार #हिंदीशब्द
#हिंदीपंक्ति #ऊर्दूअल्फ़ाज़

Read More

जाने कहाँ खो गए सभी आत्मीय रिश्ते
जिनके आने भर के संदेशे से
घर में खुशियाँ दौड़ जाया करती थी..
मेहमान आने की सूचना
पूरे गांव में फैल जाया करती थी..
अब न रहे गांव,न रही आत्मीयता
खो गया सबकुछ चकाचौंध में
खो गए लोग दुनिया की भीड़ में..
-डॉ अनामिका-

Read More

तुम्हारी नज़र जब भी ख़फा होगी
बरसाती मौसम की याद ताजा होगी
मुझे आज भी याद है गुस्से से भरा चेहरा
तुम्हारा बात न करना, बारिश आने पर भूल कर मेरे छाते में आकर छिपाना
वाह क्या मुलाकात थी..
अब कब ऐसी मुलाकात होगी...
---डॉ अनामिका---
- DrAnamika

Read More