Quotes by DrAnamika in Bitesapp read free

DrAnamika

DrAnamika Matrubharti Verified

@rsinha9090gmailcom
(20.9k)

जो कह दूँ मन की बात
व्यथा बन जाती है
गर ना कहूँ किसी से
रहस्यमयी कथा बन जाती है.
डॉ अनामिका-

समस्त विश्व में हिंदी भाषा की अपनी पहचान है
हिंदी हमेशा फलती रहे यही हमारा अभियान है.
डॉ अनामिका
#हिंदी_का_विस्तार

Read More

वजह चाहे कुछ भी हो मना लेना चाहिए
गुजरे हुए जज्ब़ातों को आजमा लेना चाहिए.
--डॉ अनामिका--

दोस्ती की बात आती है
तो बस तुम्हारी याद आती है
हम जब भी मिलतें हैं
पुरानी यादों की बरसात होती है..
#डॉ_अनामिका
#दोस्ती #हिंदी_का_विस्तार #हिंदीशब्द #बज्म़

रक्ताची नाती जन्माने मिळतात
मानलेली नाती मनाने जुऴतात.
(अज्ञात कथन) #मराठीशब्द

Read More

शब्दों की खोज़ में
हर जगह जाती हूँ
जहाँ भी अलंकृत शब्द
दिखते हैं वहीं खो जाती हूँ..
भाषा कोई भी हो हृदय में
झंकार होनी चाहिए..
जो वास्तव में शब्दों को
पिरोना जानता हो वैसा..
कलमकार चाहिए..
--#डॉअनामिका -- #हिंदी_का_विस्तार
#हिंदीशब्द #हिंदीपंक्तियाँ #बज्म़

Read More

जब मैं कहीं ना मिलूं
समझ लेना मैं शब्दों में खो गयी हूँ
अर्सों से पड़े वरक़ के धूलकणों को
क़रीने से अलमारी में सजाते हुए
वक्त के अतीत में दबे पाँव जाकर
रखें दराजों के किताबों से कुछ
यादें बटोर लायी हूँ..
मैं यहीं हूँ कहाँ जाऊंगी
शब्दों की दौलत छोड़ कर..
सुनो' मैं उन शब्दों से जन्मों
का नाता जोड़ आयी हूँ.
--डॉ अनामिका--
उर्दूअल्फ़ाज़ हिंदीशब्द हिंदीपंक्ति हिंदीकाविस्तार

Read More

शब्दों की चिंगारी तह को जला गयी..
बची खुची जिंदगी कहानी बना गयी..
--
जिंदगी भर वह मुफ़लिसी का शिकार रहा
मरने के बाद भी उसे शब्दों से प्यार रहा.
---
डॉ अनामिका--
#ऊर्दूअल्फ़ाज़ #हिंदीशब्द #हिंदीकाविस्तार

Read More

The flower is not worshipped after it gets.
Scattered, it's scattering is someone's laughter.
#DrAnamika

समय हमेशा से बदला है और किसी के पूछे बगैर बदलेगा..
बस समय के साथ चलने में ही भलाई है.
--डॉ अनामिका--

परिस्थितियां कई बार ऐसी दिशा में ले जातीं हैं जहाँ हम जाना नहीं चाहते. फिर तो दिशा और दशा दोनों ही बदल जातीं हैं.
-डॉ अनामिका--
#हिंदीशब्द #हिंदीकाविस्तार #हिंदीपंक्ति

Read More