The Download Link has been successfully sent to your Mobile Number. Please Download the App.
Continue log in with
By clicking Log In, you agree to Matrubharti "Terms of Use" and "Privacy Policy"
Verification
Download App
Get a link to download app
दोस्ती की बात आती है तो बस तुम्हारी याद आती है हम जब भी मिलतें हैं पुरानी यादों की बरसात होती है.. #डॉ_अनामिका #दोस्ती #हिंदी_का_विस्तार #हिंदीशब्द #बज्म़ रक्ताची नाती जन्माने मिळतात मानलेली नाती मनाने जुऴतात. (अज्ञात कथन) #मराठीशब्द
शब्दों की खोज़ में हर जगह जाती हूँ जहाँ भी अलंकृत शब्द दिखते हैं वहीं खो जाती हूँ.. भाषा कोई भी हो हृदय में झंकार होनी चाहिए.. जो वास्तव में शब्दों को पिरोना जानता हो वैसा.. कलमकार चाहिए.. --#डॉअनामिका -- #हिंदी_का_विस्तार #हिंदीशब्द #हिंदीपंक्तियाँ #बज्म़
जब मैं कहीं ना मिलूं समझ लेना मैं शब्दों में खो गयी हूँ अर्सों से पड़े वरक़ के धूलकणों को क़रीने से अलमारी में सजाते हुए वक्त के अतीत में दबे पाँव जाकर रखें दराजों के किताबों से कुछ यादें बटोर लायी हूँ.. मैं यहीं हूँ कहाँ जाऊंगी शब्दों की दौलत छोड़ कर.. सुनो' मैं उन शब्दों से जन्मों का नाता जोड़ आयी हूँ. --डॉ अनामिका-- उर्दूअल्फ़ाज़ हिंदीशब्द हिंदीपंक्ति हिंदीकाविस्तार
शब्दों की चिंगारी तह को जला गयी.. बची खुची जिंदगी कहानी बना गयी.. -- जिंदगी भर वह मुफ़लिसी का शिकार रहा मरने के बाद भी उसे शब्दों से प्यार रहा. --- डॉ अनामिका-- #ऊर्दूअल्फ़ाज़ #हिंदीशब्द #हिंदीकाविस्तार
The flower is not worshipped after it gets. Scattered, it's scattering is someone's laughter. #DrAnamika
समय हमेशा से बदला है और किसी के पूछे बगैर बदलेगा.. बस समय के साथ चलने में ही भलाई है. --डॉ अनामिका--
परिस्थितियां कई बार ऐसी दिशा में ले जातीं हैं जहाँ हम जाना नहीं चाहते. फिर तो दिशा और दशा दोनों ही बदल जातीं हैं. -डॉ अनामिका-- #हिंदीशब्द #हिंदीकाविस्तार #हिंदीपंक्ति
जब देखो ऐसा देखो जैसे अंतिम बार आपके द्वारा देखा जा रहा हो..
लहजा अपना ठंडा रखें जनाब गरम तो हमें सिर्फ चाय पसंद है😂 पीने वाले दो चाय छः ---डॉ अनामिका--
उन सभी दृश्य-अदृश्य परिस्थितियों को जिसने मुझे सिखाया.. उन सभी देवतुल्य मार्गदर्शकों जिन्होंने मुझमें सेवाभाव भरा. उनके चरणों में मेरा आत्मवंदन . आप ऐसे ही मुझे सजग रखें.. ताकि मैं भावी भविष्य की सेवा में सदैव तत्पर रहूँ... ---डॉ अनामिका----
Copyright © 2025, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.
Please enable javascript on your browser