Quotes by डॉ अनामिका in Bitesapp read free

डॉ अनामिका

डॉ अनामिका Matrubharti Verified

@rsinha9090gmailcom
(98)

"जिंदगी के सफर में तेरा साथ ऐसा रहा
एक छुअन सी याद तेरी बफादारी का किस्सा बनेगी"
--डॉ अनामिका--

"फूल जब भी खिलेे मुस्कुराते हुए
रूखसत होते समय भी मुस्कुराते रहे"
--डॉ अनामिका--

जिंदगी के हर डगर पर तुम्हारा मिलना जरुरी है
सुखद अनुभूति के सफर में तुम्हारा मिलना जरुरी है"
--- डॉ अनामिका---

Read More

"इंसान अपनी सोच का अपारदर्शी मुखौटा ओढ़ लेता है जिसका त्याग असंभव है"
---डॉ अनामिका----

"अनन्त के रहस्य को समझना है तो पहले स्वयं के व्यक्तित्व को समझना होगा"
----डॉ अनामिका-----

"आत्मिक शांति एकाग्रता के बगैर संभव नहीं"
---डॉ अनामिका---

"अक्सर औरों की ख्वाहिश के खातिर
हम अपनी खुशियाँ कुर्बान करते हैं"
--डॉ अनामिका--

"खपाकर पूरी जिंदगी
उसने मकान बनाया
जीवन के अंतिम क्षणों में
उसके बेटे बहू ने
उसके जीवन को शमशान
बनाया"
---डॉ अनामिका---

Read More

"वधू जिस दिन बेटी बन जाएगी,दुनिया के सभी वृद्धाश्रम बंद हो जाएंगें और साथ ही माँ-बाप के बंटवारे का झंझट भी सदा-सदा के लिए खत्म हो जाएगा"
--डॉ अनामिका--

Read More

"वक्त की ख्वाहिश कुछ और थी जिंदगी की और
जिंदगी चलती रही वक्त का कारवां भी गुजर गया"
--डॉ अनामिका--