Quotes by DrAnamika in Bitesapp read free

DrAnamika

DrAnamika Matrubharti Verified

@rsinha9090gmailcom
(98)

"हमने तो दश्त-ए-तसव्वुर में शब्दों का काफ़िला भर दिया.
अब वहाँ जाने की इजाज़त किसी को नहीं "
---डॉ अनामिका---

"बस इक गुजारिश है मालिक
श्याह का कहर मत बरपाया कर.
----------
जाने कितने गुरबाओं का मकान
दिन के उजास में जुल्मत के गिरफ्त में है"
---डॉ अनामिका---

Read More

"बेव़फा तब होती जब वफ़ा के काबिल न होती.
ज़ख़्मों को समेटने में उसकी तमाम उम्र गुज़र गयी."
----डॉ अनामिका-----

"वक्त सीखाता रहेगा, तहज़ीब से जीना
वह जानता है ख़ियानत मेरा मक़्सद नहीं"
---डॉ अनामिका---

"रोजाना मर जाते हैं कई स्वाभिमानी लोग
भूख से मरना पसंद है पर झुक नही सकते"
---डॉ अनामिका----

"किसी भी प्रकार का विखंडन.. शब्दों की महिमा एवं गरिमा को कम नहीं कर सकते.. प्रत्येक शब्द अपना एक इतिहास रखता है.. शब्द कल भी जीवित थे आज भी हैं."
----डॉ अनामिका----

Read More

वक्त जाने कैसे कैसे मोड़ लाता है,
अपरिचितों को अपना बनाता है.
---------
रह-सह कर धुंध में ही सही,
परिचितों का आबगीन दिखाता है.
-------
गर वक्त भी गुजर जाए तो
प्रारब्ध का अमिट इतिहास दुहराता है.
-----डॉ अनामिका-----
#poet
#poetry

Read More

शब्दों ने बोलना बंद कर दिया है,
प्रतीकात्मक तथ्यों ने अपना वजूद खो दिया है.. भावनाएँ सयंम खो बैठी हैं..
विषय वस्तु कब तक अपना परिचय देते रहेंगे...
---डॉ अनामिका----

Read More

"पुलवामा शहीद दिवस पर विनम्रतापूर्वक श्रृद्धांजलि 🙏🙏🙏🙏🙏

सभी को राष्ट्रीय कैलेंडर दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ.