Quotes by DrAnamika in Bitesapp read free

DrAnamika

DrAnamika Matrubharti Verified

@rsinha9090gmailcom
(30.6k)

फा़ख़ता वादियों तक में मेरी बात पहुंचा आ
कहतें हैं मालिक-ए-तख्त-ओ-ताज वहाँ बसते हैं
--डॉ अनामिका--
#हिंदीकाविस्तार #हिंदीपंक्तियाँ #हिंदीशब्द #बज्म़ #ऊर्दूअलफ़ाज़

Read More

कभी खत्म नहीं होते कायनात के किस्से
वरक़ पलट देखो, सब रो रहे अपने हिस्से.
-डॉ अनामिका--

शब्दों के खेल से कई घर उजड़ गए
वरक़ पलटो इतिहास के,कई साथी बिछड़ गए.
#डॉ_अनामिका #हिंदी_का_विस्तार
#हिंदी_शब्द #हिंदी_पंक्तियां #ऊर्दूअलफ़ाज़

Read More

फा़ख्ता़ उड़ कर संदेशा पहुंचा आना
गुजरे वक़्त की बातें बता आना
---
अबकी जो जाना कुछ नया लेकर जाना
बदलते कायनात के रंग ढंग बता आना
डॉ अनामिका

Read More

खोया क्या
फिर दुख कैसा..
पाकर भी तो
खोना ही है..
--#डॉ_अनामिका --
#हिंदी_का_विस्तार #हिंदीशब्द
#हिंदी_पंक्तियाँ

Read More

आयत हों या स्त्रोत
उस जहाँ तक पहुँचने का
एक ही गोत्र..
सजदा किए बगैर
उपरवाला नहीं मिला करता..
#डॉ_अनामिका
#हिंदी_का_विस्तार #हिंदी_पंक्तियाँ #हिंदी_शब्द #बज्म़ #उर्दू_अल्फ़ाज़

Read More

हद तो तब हो गई
सफाई के बहाने
वृद्धा की औकात दिखाई गई.
दीपावली मनायी गई.
--
माँ भले हो किसी की
नयी रीत सुझायी गई
घर का खंगाला गया हर कोना
गहनों की पोटली पर
सिक्का उछाला गया.
--
वृद्धा खड़ी कोने में देखती रही तमाशा
उसी की जायदाद पर सबने बांटा बताशा
#डॉ_अनामिका #हिंदी_का_विस्

Read More

जो पूरी जिंदगी मांगी होती झोली में
तबाहियों की फरियाद भरी होती

---डॉ अनामिका--
#हिंदीकाविस्तार #हिंदीपंक्तियाँ #हिंदीशब्द #बज्म़

Read More

कब मांगा है वक्त सारी उमर का
किस्तों की तारिखें तुम तय करो.
--डॉ अनामिका--

कई अनकहे किस्से
शब्दों को ढूंढ़ लाते हैं ,
-----
फुर्सत हो
तो आकर सुन जाना.
#डॉ_अनामिका
#हिंदी_का_विस्तार #हिंदी_पंक्तियाँ #हिंदी_शब्द

Read More