Most popular trending quotes in Hindi, Gujarati , English

World's trending and most popular quotes by the most inspiring quote writers is here on BitesApp, you can become part of this millions of author community by writing your quotes here and reaching to the millions of the users across the world.

New bites

🦋...𝕊𝕦ℕ𝕠 ┤_★__
बदलना है, अब तो ज़िन्दगी का
           हर एक नज़ारा,

यह साल किसी की बेवफ़ाई का
   आख़िरी होगा…🥀🔥🖤
╭─❀#_Za ‌‌khmi..💔༻ 
╨──────────━❥
♦❙❙➛ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी•❙❙♦
#LoVeAaShiQ_SinGh
╨──────────━❥

loveguruaashiq.661810

मोहब्बत की लकीर


मोहब्बत की बहुत बड़ी लकीर थी मिरे हाथ में... I

जो मिट गयी मोहब्बत की पहली ही मुलाक़ात में... II

--------

मोहब्बत की बहुत बड़ी लकीर थी मेरे हाथ में,
किस्मत भी हैरान थी उस उजली सी बात में।

नज़रें मिलीं तो लगा जैसे सदियाँ ठहर गईं,
दिल ने कहा—यही है वो सुकून की रात में।

पर अजीब खेल खेलती है ये मोहब्बत भी अक्सर,
जो लिखा था उम्र भर, मिट गया एक ही मुलाक़ात में।

लफ़्ज़ अधूरे रह गए, खामोशी बोल गई,
हर जवाब डूब गया कुछ अनकही सी बात में।

हाथ की लकीरों ने भी मुँह मोड़ लिया मुझसे,
जब सच सामने आया पहली ही सौग़ात में।

अब न शिकवा है न ग़िला उस बेवफ़ा से,
बस एक दाग़ सा रह गया दिल की हर बात में।

आर्यमौलिक

deepakbundela7179

🦋...𝕊𝕦ℕ𝕠 ┤_★__
ख़ुद अपने हाल को कुछ इस तरह
           बर्बाद किया है मैंने,

कि,  उसकी  यादों  से  ही,  दीवार
               किया है मैंने,

रौशनी  मुझको  गँवारा  न हुई उस
                   घर की,

जिस जगह शाम का इक़रार किया
                    है मैंने,

वो जो अब मुझसे, ख़फ़ा रहता है
          बे-वजह सा ज़ख्मी,

बस  उसी  शख़्स  से  प्यार किया
            है मैंने...🥀🔥🖤
╭─❀#_Za ‌‌khmi..💔༻ 
╨──────────━❥
♦❙❙➛ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी•❙❙♦
#LoVeAaShiQ_SinGh
╨──────────━❥

loveguruaashiq.661810

PAAGLA – A heart that speaks through words. 💭✨ Sharing emotions, shayari, quotes, and stories that touch your soul. From love to pain, from motivation to dreams – here, every line is written to connect with your heart. ❤️📖

jaiprakash413885

Good morning friends.. have a great day

kattupayas.101947

दिल जो टूटा सो टूटा मेरा,
पर चोट वहाँ भी लगी होगी…
मैं तो खामोशी में बिखर गया,
वो भी अंदर ही अंदर रोई होगी।

मेरी रातों में तो आँसू थे,
उसकी नींद भी कहाँ पूरी हुई होगी…
मैं बस टूटने का किस्सा हूँ,
वो पछतावे में कहीं खोई होगी।

मेरा दर्द तो सबको दिख जाता है,
उसका ग़म किसे पता हुआ होगा…
दिल जो टूटा सो टूटा मेरा,
दर्द तो उसको भी हुआ होगा।

आर्यमौलिक

deepakbundela7179

#बुन्देली_दोहा_प्रतियोगिता --246*(निःशुल्क*)*
##दिनांक -13-12-2025
  *बिषय- #रमन्ना (गोचर, शिकारगाह)
दोहा मेरे व्हाट्स ऐप नंबर-९८९३५२०९६५ (9893520965) पर या मेसेंजर पर शुक्रवार रात 8 बजे से शनिवार सुबह ११ बजे तक भेजिए
सर्वाधिक अंक लाने वाले तीन विजेताओं के आकर्षक ई सम्मान पत्र प्रदान किया जाएगा।
संयोजक/एडमिन- #राजीव_नामदेव '#राना_लिधौरी ', टीकमगढ़
आयोजक- #जय_बुंदेली_साहित्य_समूह_टीकमगढ़
#Jai_Bundeli_sahitya_samoh_Tikamgarh
#Rajeev_Namdeo #Rana_lidhorI #Tikamgarh
मोबाइल नंबर-9893520965
@followers @highlight @ranalidhori @rajeevnamdeo

rajeevnamdeoranalidhori247627

🦋...𝕊𝕦ℕ𝕠 ┤_★__
ये नर्वसियत  नहीं है, ये  तो इक
           अंजाम है मेरा,

कि अब हर साँस पर भारी कोई
             पैग़ाम है मेरा,

न तुम आए न आया कोई साहिल
              इस अंधेरे में,

बस अब तो डूब जाना ही यहाँ पर
               काम है मेरा,

कहाँ  तक ढूँढते  फिरते, सुकूँ  की
              एक छोटी लौ,

जहाँ से शुरू हुआ था वहीं मुक़ाम
                    है मेरा,

बहुत आवाज़ दी दिल ने, कि कोई
           सुन ले आहट को,

मगर  हर  सिम्त  गूँजा,  दर्द का ये
               नाम है मेरा,

मुझे अब राहतों की आरज़ू भी क्यूँ
                नहीं होती.?

ये  कैसा  ज़हर  है,  जो  बन  गया
               इनाम है मेरा,

मैं  कैसे  कह  दूँ  दुनिया से, कि मैं
      ज़िंदा हूँ अब भी ' ज़ख़्मी,

ये देखो जिस्म है मेरा, मगर बेजान
                 है मेरा…🔥
╭─❀#_Za ‌‌khmi..💔༻ 
╨──────────━❥
♦❙❙➛ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी•❙❙♦
#LoVeAaShiQ_SinGh
╨──────────━❥

loveguruaashiq.661810

🦋...𝕊𝕦ℕ𝕠 ┤_★__
ज़िंदगी बस एक धुंधली सी कहानी
               हो गई है अब,

हर  खुशी  जैसे,  किसी  और  की
        निशानी हो गई है अब,

डर  नहीं  है  कोई,  लेकिन  दिल
        मुसलसल काँप रहा है,

रूह की ये ख़ामोशी कितनी पुरानी
              हो गई है अब,

एक  साया  साथ  चलता था कभी
               मेरे उजाले में,

वो भी देखो दूर है, कैसी वीरानी हो
                 गई है अब,

हम समझते थे, कि इक दिन टूटेगी
                 ये ख़ामोशी,

पर लबों पर आके हर बात पानी हो
                 गई है अब,

कोई आँसू भी नहीं है, आँख में मेरे
               मगर फिर भी,

लग रहा है, जैसे सब कुछ आसमान
   से उतर कर बानी हो गई है अब,

वक़्त की इस दौड़ में अहसास अपने
               खो दिए हमने,

जैसे सब रस्में, सब क़समें बेमानी हो
                गई हैं अब…🔥
╭─❀#_Za ‌‌khmi..💔༻ 
╨──────────━❥
♦❙❙➛ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी•❙❙♦
#LoVeAaShiQ_SinGh
╨──────────━❥

loveguruaashiq.661810

चिंता उसे कल की थी मर वो आज गया 😥

ganeshkumar6818

🦋...𝕊𝕦ℕ𝕠 ┤_★__
ख़ामोशी  में बातें  करता  हूँ, अंधेरा
     को अपना साथी कहता हूँ मैं,

न  मंज़िल  न  कोई  राह मेरी, बस
      भटकता यूँ ही फिरता हूँ मैं,

टूटे  दिल  का  बोझ उठाता हूँ, हर
       साँस में आहें भरता हूँ मैं,

खोई  हुई  खुशी  ढूँढता  हूँ, सब
        कहते हैं हारा हुआ हूँ मैं,

हारना  है  क्या, जीतना  है क्या
       किसको क्या दिखाऊँ मैं,

तन्हाई में ही जीता हूँ, खुद से भी
        अब बेगाना हूँ मैं…🔥
╭─❀#_Za ‌‌khmi..💔༻ 
╨──────────━❥
♦❙❙➛ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी•❙❙♦
#LoVeAaShiQ_SinGh
╨──────────━❥

loveguruaashiq.661810

hello guys my new novel my darkness world novel lunch hugai hai aap Jaye our PocketFM par jakar sune please reviews dena na buliye ga mat

naushadkhan909793

" કસોટી જિંદગીની "

કસોટી જિંદગીની, ઓછી નથી હોતી.
ને શીખ એની કદીય, ખોટી નથી હોતી.

ભણાવે છે હર પાઠ એ ઠોકર લગાવી,
બસ, હાથમાં એનાં, સોટી નથી હોતી.

કોઈ લક્ષ પામવું કંઇ અઘરું નથી હોતું,
નિષ્ફળની ઈચ્છા જ, મોટી નથી હોતી.

ત્રાજવે તોલાય સદા સત્ય, ઈમાનદારી,
જુઠ ને બેઈમાનીની, કસોટી નથી હોતી.

મૃત્યુ બાદ મહેકી ઊઠે, ભોમ ને "વ્યોમ"
જીવતાં જેની મેલી, હથોટી નથી હોતી.

✍...© વિનોદ. મો. સોલંકી "વ્યોમ"
GETCO (GEB), મુ. રાપર.

omjay818

Something wrong with the quote

kattupayas.101947

keep loving someone you never want to miss always

kattupayas.101947

#love quotes

kattupayas.101947

Some love quotes ..

kattupayas.101947

Radhe Krishna 🙏🏻

falgunidostgmailcom

સાંભળ્યું છે લોકો થાકી હારી
અને ઘરે પાછા જાય છે....

ઘર બહારનું તૂટે તો,
માણસ ફરી ઘર બનાવી લે છે...

પણ જે ઘરથી થાકી હારી
ગયા હોય તે ક્યાં જાય છે....

મનનું ઘર જો તૂટી જાય,
તો માણસ પોતે જ ક્યાંક ખોવાઈ જાય છે...

DHAMAK

heenagopiyani.493689

🌼 सरस्वती माता की पवित्र और प्रेरणादायक कहानी
(बहुत सरल और सुंदर भाषा में)

एक समय की बात है…
जब यह सृष्टि नई–नई बनी थी, चारों ओर सिर्फ़ अंधकार और शून्यता थी। सब कुछ था, पर फिर भी कुछ भी नहीं था — न संगीत, न ज्ञान, न कला, न शब्द। दुनिया बिल्कुल मौन थी।

⭐ ज्ञान का जन्म

तभी भगवान ब्रह्मा ने सोचा —
“सृष्टि तो बना दी, पर इसे जानने–समझने वाला कोई नहीं है। इसे सुंदर बनाने के लिए बुद्धि और कला का प्रकाश चाहिए।”

यह सोचकर उन्होंने अपने कमण्डल से पवित्र जल छिड़का। उसी प्रकाश से एक दिव्य रूप प्रकट हुआ।

वह थीं —

🎵 माता सरस्वती – ज्ञान, संगीत और बुद्धि की देवी

उनके हाथ में वीणा थी, जो संगीत का प्रतीक है।
एक हाथ में वेद की पुस्तक थी — जो ज्ञान का स्वरूप है।
एक हाथ में कमल था — जो पवित्रता का प्रतीक है।
और एक हाथ में वरद मुद्रा — जो कृपा और आशीर्वाद देती है।

उनके प्रकट होते ही दुनिया बदलने लगी।
जहाँ मौन था, वहाँ मधुर ध्वनि फैल गई।
जहाँ अंधकार था, वहाँ ज्ञान का प्रकाश फैल गया।

पवन बहा…
जल में लहरें उठी…
सृष्टि में संगीत भर गया।

⭐ पहला संगीत

कहा जाता है कि जब माता ने पहली बार अपनी वीणा छेड़ी तो
— पंछियों को चहचहाना सीख मिला,
— नदियों को कलकल बहना,
— मनुष्य को बोलना और भाषा सीखने की शक्ति मिली।

दुनिया को पहली बार “शब्द” मिला।
उसी दिन से ज्ञान, कला, शिक्षा, विद्या की शुरुआत हुई।

⭐ ब्रह्मा जी का आभार

ब्रह्मा जी ने उन्हें प्रणाम किया और कहा—
“हे देवी, तुमने मेरी बनाई सृष्टि को पूर्ण कर दिया। अब यह सिर्फ़ शरीर नहीं रहेगी, यह विचारों और बुद्धि वाली दुनिया बनेगी।”

उस दिन से सरस्वती माता को “वीणा वादिनी”, “वाक् देवी”, “विद्या की देवी” कहा जाने लगा।

⭐ मानव को वरदान

माता ने मनुष्यों को यह वरदान दिया—
“जो सच्चे मन से ज्ञान चाहता है, कला सीखना चाहता है, सत्य को समझना चाहता है — मैं उसके भीतर प्रकाश भर दूँगी।”

इसलिए विद्यार्थी हर काम की शुरुआत उनसे आशीर्वाद लेकर करते हैं।
कलाकार, संगीतकार, लेखक—सब सरस्वती माता को अपना गुरु मानते हैं।

⭐ वसंत पंचमी

जिस दिन वे प्रकट हुई थीं, वही दिन वसंत पंचमी कहलाया।
इस दिन पीला रंग, संगीत, पढ़ाई और पूजा विशेष रूप से की जाती है।
क्योंकि यह दिन ज्ञान का उत्सव है।


---

✨ कहानी की सीख

जहाँ ज्ञान है, वहाँ अंधकार नहीं रहता।

जहाँ कला है, वहाँ मन में सुंदरता रहती है।

और जहाँ माता सरस्वती की कृपा है, वहाँ जीवन सफल होता है।

rajukumarchaudhary502010