Quotes by Neha kariyaal in Bitesapp read free

Neha kariyaal

Neha kariyaal

@nehakariyaal4845
(2.8k)

"मैं खुद को रोज थोड़ा थोड़ा समझती हूं,
जैसे कोई किताब अधूरी हो..."

Neha kariyaal.

ये lines मेरी Bestie के लिए,,
जिसका आज जन्मदिन है 💗💟🌈
ये मेरी तरफ स उसके लिए े 💖

जब हम तुम मिले तो बात करने का इरादा न था,
दोस्त थे मगर bestie बनने का कोई वादा न था।
तुम हो तो बातें लाजवाब होती हैं,
तुम साथ हो तो ये छोटी सी ज़िंदगी कमाल लगती है। बातें बहुत करते हैं हम पर
बातें हमेशा छोटी लगतीं।
रात हो या हो दिन, हम रोज़ बात करते हैं,
रूठ जाएं हम अगर तो सब सवाल करते हैं।
क्या किया और क्या हुआ, ये सब पूछने लगते हैं,
हो साथ तुम, हो साथ हम, तो सब जवाब मिलते हैं।
हर खुशी में साथ है हम, हर ग़म में साथ रहते है,
तुम्हारे बिना ये सफ़र कुछ अधूरा सा लगता है।
तुम साथ हो तो हर सफर एक ख्वाब लगता है,
हो साथ तुम, हो साथ हम तो हर पल खुशी का लगता ह।ै

Read More

Neha kariyaal ✍️
मेरे भाई के लिए ❣️🌼💞

लेखक कभी आगे नहीं बढ़ता,
वो अंदर से उमड़ता हैं।,,

Neha kariyaal.

कभी कभी वक्त लौटता तो है, सिर्फ ये बताने के लिए कि कुछ भी वैसा नहीं रहा है, जैसे तुम छोड़ कर गए थे।
और वापस लौट जाता है।

Read More