Most popular trending quotes in Hindi, Gujarati , English

World's trending and most popular quotes by the most inspiring quote writers is here on BitesApp, you can become part of this millions of author community by writing your quotes here and reaching to the millions of the users across the world.

New bites

शब्द ही धूमिल पड़ चुके हैं सारे मेरे पास
अब अल्फ़ाज़ बने तो कैसे बनाऊं शब्दों को जोड़कर

आपकी वजह से किसी को तकलीफ हो तो
दूर हो जाना ही सही है जिस रिश्ते का नाम नहीं कोई
उस रिश्ते में अपने कीमती आंसू क्यों बहने दूं ....??

कुछ रिश्ते बिना उस इंसान से मिले खास बन जाते हैं
पर वहीं इंसान आपको तोड़ने का सच्चा प्रयास करते हैं...

आज खो दिया मैने उस रिश्ते को भी
जिसे मैं अपने आंसुओं से सींचा करती थी.....


Good byy MB

manshik094934

प्रेम सिर्फ साथ रहने का नाम नहीं.....
________ यह तो वो एहसास है____
जो जुदाई और मौत के बाद भी जिंदा रहता है
__________जिस्म भले ही ‌चला जाए________
पर याद हमेशा दिल की धड़कनों में सांस लेते रहती है ।
🌹🌹🌹🌹🌹❤️❤️❤️❤️🌹🌹🌹🌹🌹🌹

dipika9474

तीचे अस्तित्व !!!

..तसे फार नाही जुने नाते तुझे माझे
गुंतले होते तेव्हापासूनच श्वास तुझे माझे ..
तुला माहीत नव्हते तेव्हा ..आहे मी कोण
फक्त लागली होती मी येणार याची कुणकुण !
मग आग्रह झाला तुला तपासणीचा ..
आणी लागला पत्ता तुला मी मुलगी असल्याचा !!
जणू पायाखालची जमीन सरकली वाटले तुझ्या मनात
काय होईल .तेव्हा जेव्हा कळेल हे सारे जनात !!
मग घ्यावा लागला निर्णय मला संपवून टाकण्याचा
विचार सुध्दा केला नाहीस तेव्हा माझ्या मनाचा ..
अजून आले नाही जगात ..पण आहे ग मी सजीव
माझ्या पण इवल्याशा शरीरात आहे ग धगधगता जीव ..
आई आई ग ..मी तुझी लाडकी कळी
नको ना करू मला तुझ्या पासून वेगळी ...!!!

वृषाली ..गोटखिंडीकर

jayvrishaligmailcom

Latest Deal Bye this Product
https://bitli.in/Tnt1Qhn

sonukumargami727971

“Success makes life glow, failure makes it grow — the harmony of both completes our journey.”

– Nensi Vithalani

nensivithalani.210365

🌙 “हसरतें कई हैं आज मन में,
पर तुमसे बढ़कर कोई नहीं…
तेरे ख़्वाबों में जी लूँ ज़िंदगी,
तेरे एहसास से बढ़कर कोई नहीं।”
— धीरेन्द्र (धीर)

💭 Sometimes love is not about having everything… it’s about finding your whole world in one person. ❤️

👉 If these words touched your heart → Double-tap ❤️, Save 🔖 & Share 🔁 so this feeling reaches every soul across the world 🌍✨

#QuotePoetry #HindiPoetry #LoveQuotes #SoulfulPoetry #InspirationDaily #DeepFeelings #LifeAndLove #PoetryOfInstagram #HeartfeltWords #PositiveVibes #EmotionsInWords #WisdomWords #ReadersOfInstagram #DhirendraSinghBisht

dhirendra342gmailcom

क्या भगवान सच में हमारी प्रार्थना सुनते हैं?
उत्तर
प्रार्थना का रहस्य

प्रार्थना कोई ऊपर बैठे भगवान तक पहुँची हुई आवाज़ नहीं है।

यह तो तुम्हारी आत्मा से निकलकर

तुम्हारे ही अवचेतन में एक बीज की तरह गिरती है।

यह बीज तभी अंकुरित होता है

जब तीन बातें साथ जुड़ती हैं —

1. तुम्हारी वास्तविक ज़रूरत

2. तुम्हारी पात्रता और गुण

3. सही समय का संयोग

तब इच्छा का फल मिलना प्रतीत होता है।

मनुष्य कहता है — “भगवान ने मेरी प्रार्थना सुन ली।”

पर सच तो यह है कि

यह पूरी प्रक्रिया तुम्हारे ही भीतर घटती है।

प्रार्थना भीतर की रसायनिक क्रिया है,

जो तुम्हारे मन–शरीर–ऊर्जा को

एक दिशा में धकेलती है।

और यदि संभावना मौजूद है,

तो तुम्हारा प्रयास उसी ओर सक्रिय हो जाता है।

इसलिए —

इच्छा पहले से ही एक संभावना रूप में निश्चित होती है,

प्रार्थना का उठना केवल संकेत है कि

अब वह बीज अंकुरित होने को तैयार है।

यही संयोग, यही लीला है।

अज्ञात अज्ञानी

bhutaji

Goodnight friends

kattupayas.101947

*चाहत की तड़प*

जितना चाहा, कोई अपना न बन सका,
राहों में रोये हम, पर वो जान न सका।

शायद मोहब्बत से वो घबरा गया,
रूठकर दूर गया, और हम रातों को जागते रहे।

फिर भी दिल में उसकी चाह जगती रही,
हर सांस में उसकी याद सजती रही।

मंज़िल तक पहुँचे, मगर ठहराव न मिला,
गीत गुनगुनाए, पर सफ़र फिर से अधूरा रहा।
_Mohiniwrites

neelamshah6821

. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की कहानी

1. जन्म और बचपन
डॉ. अवुल पकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में हुआ था। उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत नहीं थी। उनके पिता जैनुलाब्दीन एक साधारण पोस्ट ऑफिस में काम करते थे। कलाम बचपन से ही बहुत सरल और मेहनती स्वभाव के थे। वे पढ़ाई में तेज और स्वभाव में विनम्र थे।

2. शिक्षा और संघर्ष
कलाम की शुरुआती शिक्षा रामेश्वरम में हुई। वे विज्ञान और गणित में बहुत रुचि रखते थे। बचपन में ही उन्होंने अपने जीवन में उच्च उद्देश्य निर्धारित कर लिया था: "मैं देश के लिए कुछ बड़ा करूंगा।"

उनकी आर्थिक परिस्थितियाँ कठिन थीं, लेकिन उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी। पढ़ाई के लिए वे किताबें उधार लेकर पढ़ते और हर संभव मेहनत करते।

3. करियर की शुरुआत
कलाम ने 1954 में मद्रास इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की। उसके बाद उन्होंने भारतीय वायुसेना में काम करने का मौका पाया, लेकिन देश की सेवा करने के लिए उन्होंने इस अवसर को छोड़कर DRDO (Defense Research and Development Organisation) और फिर ISRO (Indian Space Research Organisation) में काम करना शुरू किया।

4. मिसाइल मैन बनना
डॉ. कलाम ने भारत में मिसाइल प्रौद्योगिकी को विकसित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वे “भारत का मिसाइल मैन” कहलाए। उनके नेतृत्व में भारत ने अग्नि और पृथ्वी मिसाइलें विकसित कीं। उनकी मेहनत और दूरदर्शिता ने भारत को आत्मनिर्भर रक्षा तकनीक में अग्रणी बनाया।

5. राष्ट्रपति का पद
डॉ. कलाम सिर्फ एक वैज्ञानिक ही नहीं, बल्कि देशभक्त और सरल व्यक्ति थे। उनके व्यवहार में विनम्रता और सादगी थी। 2002 में उन्हें भारत का 11वाँ राष्ट्रपति चुना गया। राष्ट्रपति रहते हुए भी वे बच्चों और युवाओं से जुड़े रहे। उन्होंने शिक्षा, विज्ञान और देशभक्ति के संदेश पूरे देश में फैलाए।

6. जीवन दर्शन
डॉ. कलाम का जीवन प्रेरणा का स्त्रोत है। उनके कुछ प्रसिद्ध विचार:

"सपने वो नहीं जो हम सोते वक्त देखते हैं, सपने वो हैं जो हमें सोने नहीं देते।"

"सफलता के लिए हार मत मानो, लगातार प्रयास करो।"

"युवा शक्ति में देश की शक्ति है।"


7. उनका अंतिम समय
27 जुलाई 2015 को शिलांग में एक व्याख्यान देते हुए उनका निधन हो गया। उनकी मृत्यु से पूरा देश शोक में डूबा। लेकिन उनकी शिक्षाएँ, विचार और प्रेरणा आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।


---

💡 सीख:
डॉ. कलाम की कहानी हमें सिखाती है कि कठिनाइयाँ चाहे कितनी भी बड़ी हों, मेहनत, लक्ष्य और ईमानदारी से जीवन में कुछ भी संभव है। वे हमें बताते हैं कि शिक्षा, स्वप्न और सेवा के माध्यम से जीवन को सार्थक बनाया जा सकता है।

rajukumarchaudhary502010

Good evening friends

kattupayas.101947

🦋🦋🦋🦋🦋🖤🖤🖤🖤

gulaboo22

animal 🐕🐕

kanarathore019444

प्यार बार-बार होता है मोहब्बत सिर्फ एक बार होती है जिस भी होती है बेशुमार होती है प्लीज आप सब मेरी स्टोरी देखिए और कमेंट कीजिए

gulaboo22

Aap टास्क करके पैसा कमाओ Aap Link https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.bonusbuddy

Referral Code: B0FC56

Aap tasks करके
स्पिन करके
रेफर करके

sonukumargami727971

Niyas KN doesn’t just build—he awakens.

niyaskn

"तेरे नाम की ख़ामोशी"

pramodsharma951508

नौकरी चली जाए या बिज़नेस में नुकसान हो जाए, ऐसे बुरे समय में क्या करें, क्या ना करें? पति-पत्नी को मिलकर बुरे समय का सामना कैसे करना चाहिए?

Watch here: https://youtu.be/l_bFyxoCa4I

#businesstips #businessmanagement #trendingvideo #DadaBhagwanFoundation

dadabhagwan1150

🌸 Be Grateful 🌸



Whatever you have, be grateful for it.



One day, a blind man met a man without hands at the temple.

The man without hands complained, “God, why didn’t you give me hands?”

But the blind man, who couldn’t even see God’s idol, folded his hands and said,

“Thank you, God, for giving me legs so I could walk here.”



Moral: Gratitude is not about what we lack, it’s about valuing what we already have. 🌸

nensivithalani.210365

🌸 Be Grateful 🌸



Whatever you have, be grateful for it.



One day, a blind man met a man without hands at the temple.

The man without hands complained, “God, why didn’t you give me hands?”

But the blind man, who couldn’t even see God’s idol, folded his hands and said,

“Thank you, God, for giving me legs so I could walk here.”



Moral: Gratitude is not about what we lack, it’s about valuing what we already have. 🌸

nensivithalani.210365

Always Stay Alert
Once upon a time, there was a lion that grew so old that he was unable to kill any prey for his food. So, he said to himself, I must do something to stay my stomach else I will die of starvation.

He kept thinking and thinking and at last an idea clicked him. He decided to lie down in the cave pretending to be ill and then who-so-ever will come to inquire about his health, will become his prey. The old lion put his wicked plan into practice and it started working. Many of his well-wishers got killed. But evil is short lived.

The lion replied, “I am not feeling well at all. But why don’t you come inside?”

Then the fox replied, I would love to come in, sir! But on seeing, all footprints going to your cave and none coming out, I would be foolish enough to come in.

Saying so, the fox went to alert the other animals.

📜Moral of the Story:-"Always Keep Your Eyes Open and Stay Alert before Walking in Any Situation."

हमेशा सतर्क रहो

हरे-भरे जंगल में एक समय का शेर बहुत ही ताक़तवर और साहसी था। उसकी दहाड़ सुनते ही पूरा जंगल काँप उठता था। लेकिन धीरे-धीरे समय बीता, शेर बूढ़ा हो गया। अब उसमें पहले जैसी ताक़त न रही। शिकार के पीछे दौड़ना उसके बस की बात नहीं रही। भूख से व्याकुल शेर सोच में डूब गया –

"अगर यूँ ही रहा, तो भूख से मेरी मृत्यु निश्चित है। मुझे कोई चाल चलनी होगी।"

बहुत देर तक सोचने के बाद उसके दिमाग में एक दुष्ट योजना आई। उसने अपने गुफा में लेटकर बीमार होने का नाटक करना शुरू कर दिया। जो भी जानवर उसका हाल पूछने आता, वह उसे पकड़कर खा जाता।

कुछ दिनों तक यह चालाकी चलती रही। कई भले जानवर उसके शिकार बने। धीरे-धीरे जंगल में बेचैनी फैलने लगी, लेकिन किसी को असली कारण पता न था।

इसी बीच एक दिन चतुर लोमड़ी वहाँ से गुज़री। उसने शेर की गुफा के पास पहुँचकर शेर को आवाज़ दी –

“महाराज! आप कैसे हैं? आपकी तबियत कैसी है?”

शेर कराहते हुए बोला –
“अरे लोमड़ी बहन! मैं बहुत बीमार हूँ। भीतर आओ और मेरा हाल-चाल पूछो।”

लोमड़ी ने गुफा के द्वार से चारों ओर देखा और मुस्कुराते हुए बोली –
“महाराज! आपकी बीमारी तो मैं देख रही हूँ… लेकिन उससे भी बड़ी बीमारी आपके पदचिह्न बता रहे हैं। सारे पैरों के निशान आपकी गुफा की ओर तो दिखते हैं, मगर कोई बाहर निकलता नहीं दिखता। क्या मैं इतनी मूर्ख हूँ कि भीतर जाकर खुद को आपकी दावत बना लूँ?”

इतना कहकर चतुर लोमड़ी तुरंत वहाँ से चली गई और जंगल के बाकी जानवरों को भी सचेत कर दिया।

शेर की चालाकी बेकार हो गई। उसकी भूख और धोखेबाज़ी ने उसे अकेला और असहाय बना दिया।


---

📜 कहानी की शिक्षा (Moral):
"किसी भी परिस्थिति में आँखें खुली रखो, सतर्क रहो और समझदारी से निर्णय लो। क्योंकि चालाक लोग हमेशा भोलेपन का फ़ायदा उठाते हैं।"

rajukumarchaudhary502010