Quotes by Narendra Parmar in Bitesapp read free

Narendra Parmar

Narendra Parmar

@narendraparmar2303


मत सिखाइए आप मोहब्बत करना ???

हम मोहब्बत करना और निभाना भलीभांति जानते हैं !

हम अनपढ़ और गंवार है क्या हुआ ???

हम इंसान की नियत परखना भी भलीभांति जानते हैं ।।

नरेन्द्र परमार ✍️

Read More

जो इंसान अपने पराएं में फर्क न जाने

वो इंसान मोहब्बत करना क्या जाने ।।

नरेन्द्र परमार ✍️

इस दुनिया में कौन अपना है ???
कौन पराया है ????
मेरे मरने के बाद
मेरे अपनों ने ही मुझे जलाया है ।।
नरेन्द्र परमार ✍️

Read More

सोचा था मैंने की

थोड़ा सा ज़हर खाकर में मर जाऊं !

फिर मैंने सोचा कि

तुम मेरे बगैर जिंदा रहें सकतीं हों ???

फिर में तेरी वज़ह से खामखां क्यूं मर जाऊं ।।

नरेन्द्र परमार ✍️

Read More

हर नकाबपोश चेहरे के पीछे शैतान छुपा हुआ होता है !
उसको जल्द से जल्द पहचानने की कोशिश किजिए ???
नहीं तो आपका जीवन बर्बाद हो सकता है ।।
नरेन्द्र परमार ✍️

Read More

गुरु तो एक मोहरा है

बाकी तो इंसान का दृढ़ संकल्प ही

इंसान को कामयाब इंसान बनाता है !

जैसे कि एकलव्य एक द्रोणाचार्य की निर्जीव मूरत बनाकर

ख़ुद को सबसे बेहतर धनुर्धर साबित किया है !

और द्रोणाचार्य ने एकलव्य कूंच भी न सिखातें हुए भी और

अर्जुन को सबकूच सिखातें हुए भी द्रोणाचार्य ने एकलव्य से

गुरु दक्षिणा में अंगुठा मांगकर अर्जून को सबसे बेहतर धनुर्धर

बनाने में एकलव्य ने मदद की है, बाकी तो गुरु तो एक मोहरा

ख़ुद की मेहनत बगैर कोई भी इंसान कामयाब नही होता है ।।

नरेन्द्र परमार ✍️ 🙏

Read More

आपसे तूं तूं में में करते करते हमारे बिच में बहस हो गई

में अंधा बन गया और तूं

मेरो हाथों में पकड़ने वाली लाठी बन गई ।।🤣🤣😩😩

नरेन्द्र परमार ✍️

Read More

हमें निंद आएं या फिर न आएं रातों को

मगर तुम शांति से सो जाना !

इश्क़ तो हमने किया है तुमसे

खामखां तुम्हें रातों को क्यूं जागना ।।

नरेन्द्र परमार " तन्हा "

Read More

अकेलापन हर किसी को मेहसूस होता है
चाहे फिर पंछी हों या फिर इंसान
दोनों को तन्हा होने पर दिल को दर्द होता है ।।
नरेन्द्र परमार ✍️

Read More

छोड़कर मुझे जाना था तो तुम बगैर बताके चली जाती
मगर जबसे तुम मुझे धोखेबाज़ बोलकर चली गई !
तबसे मेरी जिंदगी जीते जी नर्क (दोजख)बन गई ।।
नरेन्द्र परमार " तन्हा "

Read More