Quotes by Narendra Parmar in Bitesapp read free

Narendra Parmar

Narendra Parmar

@narendraparmar2303


अक्सर तेरी मेरी संडे के दिन,बहस कूंच ज़्यादा ही होती है

क्योंकि एक तो ऐ सरकारी छुट्टी होती है

और मेरे लिए संडे के दिन

आराम कम और तुम्हारी आफ़त ज़्यादा होती है ।।

नरेन्द्र परमार ✍️😂🤣🤣😀

Read More

आलम मेरी तन्हाईयों का मत पुछिए आप ???

हम जैसे भी हैं,हम ठीक है

खामखां आप,मेरी वज़ह से दुःखी मत होइए आप ।।

नरेन्द्र परमार " तन्हा "

Read More

आपस की बात है

हम-दोनों आपस में ही समझते हैं !

खामखां हम किसी और को क्यूं पूछते हैं ???

फ़िर कोई झगड़ा हो या फिर कोई बहस

इनसे अच्छा है कि हम-दोनों

इसका आपस में ही सोल्यूशन ढूंढते हैं ।।

नरेन्द्र परमार ✍️

हैप्पी वेलेंटाइन डे

Read More

नास्तिक था में,अब में आस्तिक बन गया
इंसानों पर से मुझे,भरोसा जो उठ गया ।।
नरेन्द्र परमार " तन्हा "

यूंही तो मोहब्बत बड़े काम की होती है

अगर वही मोहब्बत किसी बेवफा से हो जाएं तो ??

मोहब्बत हमारी नाकाम भी होती है

आगे क्या कहें हम ??

जिंदगी हमारी कूंच काम की नहीं होती है ।।

नरेन्द्र परमार " तन्हा "

Read More

रिश्ते बिगड़ते हुए देखे हैं मैंने

छोटी छोटी बातों पर !

हमारे तलाक़ के पेपर पर

पहले उसके सिग्नेचरे देखें है मैंने ।।

नरेन्द्र परमार ✍️

Read More

अगर हसीनाएं ने बोल दिया है कि

वो आपको मोहब्बत नहीं करतीं हैं तो

आप समझ लो कि वो आपको मोहब्बत सही में नहीं करतीं हैं

अगर ग़लती से आपने उसका हुस्न पा लिया है तो

फ़िर भी दुबारा आपको उसका दिल जीतने में

पूरी जिंदगी कम पड़ती है ।।

नरेन्द्र परमार ✍️

Read More

हर भारतीय नागरिक को २६ जनवरी की हार्दिक शुभकामनाए आप और आपका घर परिवार सही सलामत और सुरक्षित रहे।।
जय हिन्द जय भारत वंदेमातरम 🇮🇳 🙏

Read More

जब वक्त बुरा होता है

उस वक्त कोई किसी का नहीं होता है !

सिर्फ बातें बड़ी-बड़ी करता है

मगर सच तो ये है कि

हर कोई हुस्न का गुलाम होता है ।।

नरेन्द्र परमार ✍️

Read More

यूंही तो हट्टे-कट्टे है हम

फ़िर भी

गहरे सदमे में हैं हम ।।

नरेन्द्र परमार " तन्हा "