Most popular trending quotes in Hindi, Gujarati , English

World's trending and most popular quotes by the most inspiring quote writers is here on BitesApp, you can become part of this millions of author community by writing your quotes here and reaching to the millions of the users across the world.

New bites

Jay Shri Ram!!
Jay Bajrangbali!!

kamleshparmar213429

ભીતરથી કોઈ બીજને ઓળખે, તો કોઈ વાત થાય,
બહારથી બધાં જાણે, સાચું કર્મ એમ થોડું થાય.

મનોજ નાવડીયા

manojnavadiya7402

dil krta hai usko gle lgakr usse uski hi shikayte karu

swapnu

just seen. seven wows of saptapadi

The seven vows

Vow 1: To honor and respect each other

Vow 2: To support each other always

Vow 3: To be faithful to each other

Vow 4: To satisfy carnal needs

Vow 5: To raise noble and virtuous progeny

Vow 6: To grow old together

Vow 7: To build a life filled with love, friendship, and mutual trust

sunilanjaria081256

एक विवाहित स्त्री जो आपको आकर्षक और सुंदर लगती हैं, 😊

याद रखिए कि उसकी सुंदरता भले ही जन्मजात हो लेकिन उस सौंदर्य को बरकरार रखने में एक पुरूष का प्रेम और समर्पण होता है...

पुरूष जो खुद भूल जाते हैं कई बार शेव करवाना हेयर कट करवाना...

याद रखते हैं त्यौहारों पर स्त्री के लिए कि उसे कुछ चाहिए तो नहीं...नई साड़ी, चूड़ियां, श्रृंगार...

वो एडजस्ट कर लेते हैं अपने लिए, पर सदैव ये चाहते हैं कि उनकी पत्नी जब घर परिवार के साथ खड़ी हो तो लोगों को उनकी किस्मत पर रश्क हो...

गौर से देखिएगा कभी उन स्त्रियों का चेहरा, जिनके विवाह सफल नहीं हुए या पति जल्दी चले गए ..

आपको एहमियत समझ में आ जाएगी एक स्त्री के जीवन में पुरूष के क्या मायने हैं 😊

शारीरिक रूप से स्त्री एक नहीं हजारों पुरुषों की प्रेमिका हो सकती हैं लेकिन..

उसे सर का ताज, गृह लक्ष्मी, अपना मान, ये हर कोई नहीं बना सकता है, उसे मानसिक रूप से हर पुरूष नही संभाल सकता है...

भले वो परिवार की धुरी है, पर उसे भी एक समतल स्थान चाहिए स्वछंद होकर घूमने के लिए 😊

याद रखिए जब आप कहते हैं कि एक विवाहिता की उम्र देख कर नहीं लगता कि वो शादीशुदा है या बच्चों की मां है तो उसमें सबसे बड़ा योगदान उस पुरूष का होता है जो किसी की घर की राजकुमारी को अपने घर की रानी बनाकर रखता है...

पिता के बाद पति ही होते हैं जो पत्नियों के लिए हमेशा अमीर होते हैं...💞

hemantparmar9337

फिजा में महकती शाम हो तुम प्यार का छलकता जाम हो तुम♥️

सीने में छुपाए फिरते हैं तुम्हे मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम🤗😘

kanoparjapati8861

સૂની પડેલી ડાળખીએ નવી કૂંપળો ફૂટી છે,
પાનખરની વિદાય બાદ આજે વસંત ખીલી છે...
- પાર્થ પ્રજાપતિ
.

follow on @parth_0018 for more content

parthprajapati9646

सांज हुई फिर भी संध्या नज़र नहीं आई !
सूरज से क्यूँ तूम हो नाराज अय हरजाई ll
- वात्सल्य


खूब नजदीक होते हुए कई लोग दूर दूर तक नज़र नहीं आते!
ऐसा क्यूँ होता है हम से ज़ो लोग दूरियां क्यूँ बना लेते है???
- वात्सल्य

savdanjimakwana3600

उम्र के इस दौर में जो
कर लेता है
किताबो से प्यार...,
वही चैन ओर सूकुन से
सोता है।
shital ⚘️

dhumdapratikdhavalbhai213409

Group Dance in School Annual Function: click on below link 🔗
https://www.youtube.com/watch?v=M2YdXd-Qsk4

aarti.bhadeshiya

खुद ही थामे बैठा हूँ, वजह अपनी बर्बादी की,
काट दूँ पंख अपने या खींचू डोर आज़ादी की ।

usha.jarwal

Arz kiya hai...

mitra1622

Arz kiya hai...

mitra1622

Arz kiya hai...

mitra1622

Good afternoon

muzammilshaikh7828

પાનખરની બારસાખે
કોયલ ટહૂકે
વસંતના વધામણાં લઈને…
-કામિની

kamini6601

आप सभी को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ🙏💐💐

1)माँ सरस्वती
----------------
माँ सरस्वती ! ज्ञान की वीणा बजा
अज्ञान का तिमिर मिटा
चले सब नेक रास्ते
ऐसी राह दिखा
तेरा हो सदा वंदन
सब में ऐसी प्रीत बढ़ा
कंठ में हो वास तेरा
ऐसी करुण कृपा बरसा
सत्य की राह चले सब
ऐसी मति सब में जगा
हे सरस्वती माँ ! लेखनी में वास कर
निर्मल धारा उसमें बहा
नमन तुझे माँ, नमन तुझे माँ
बस इतना ही उपकार कर सदा ।

2)अलौकिक
---------------
ज्ञान और विवेक की देवी
माँ सरस्वती वीणा वादिनी
अलौकिक ज्ञान की ज्योति जगा।

अपनी कृपा बरसा कर
जीवन में नया संगीत जगा
जिसकी तान पर जीवन अलौकिक हो।

हंसवाहिनी, संगीत ,कला और विद्या
का ऐसा संगम हो कि उस नदी की
धार ऐसी बहे जो अलौकिक हो ।

श्वेतांबरी मेरी वाणी में
वो शक्ति का संचार हो
जिसके बोलो मैं सत्य का
अलौकिक आभास हो।

महासरस्वती ,अंबिका
मेरे अंत:करण को निर्मल कर
अपनी भव्यता दो जो अलौकिक हो।

हे भगवती, स्मरण शक्ति को
वह बल प्रदान करें जिसमें
आप की स्तुति नित्य नवीन अलौकिक हो।

3)हे
मात
काव्य की
धारा बहे
नित्य निर्मल
लेखनी में समा
ज्ञान की ज्योति जगा ।

आभा दवे
मुंबई

daveabha6

🫒 मटार फ्राय राइस
आता मटार सिझन संपत आला बर का
आज बाजारात फक्त आमच्या एका ओळखीच्या माणसाकडे मटार होतें
होऊन जाऊ दे आता मटार पदार्थांचा शेवटचा राऊंड 😊
मटार ची पिशवी हातात देत..
अहो ची अशी माहिती वजा "फर्माईश" आली 😃
तसे मटारचे अनेक प्रकार या सिझन ला अनेक वेळा करून झालेत...
ग्रुप वर पोस्ट पण केलेत 😊
पण आता हा राऊंड परत करूया पुरा 😃
आज मटार फ्राय राइस करून टाकू

🫛साहित्य
दोन वाटी मटार
एक वाटी मोठा बासमती तांदुळ
दोन मिरच्या मधे चिरुन तुकडे करून..
दोन कांदे उभे पातळ चिरुन
जिरे
आठ दहा काजु
खडा मसाला.. खालील प्रमाणे
दोन वेलदोडे
एक पान जावित्री
चार पाच लवंग
दालचिनी तुकडा
चक्र फूल
मसाला वेलची एक
मीठ चवीनुसार
🫛कृती

प्रथम बासमती तांदुळ एका वाटीस एक वाटी पाणी या प्रमाणात शिजवून घ्यावा.
भात गार झाला की काटे चमच्याने मोकळा करून घ्यावा
यात मिरच्यांचे तुकडे व मीठ घालून चांगला एकत्र करून घ्यावा
🫛मटार पाण्यात वाफवून घ्यावा.
पातळ कांदा व काजु तळून घ्यावेत

🫛पातेल्यात तूप घालून
जिरे व सर्व खडा मसाला घालून परतावे
वाफवलेले मटार घालून परतावे
त्यावर मिरची व मीठ घातलेला भात घालून परतून झाकण ठेवून एक वाफ आणावी.
🫛यानंतर तळलेले काजु मिसळून घ्यावे.
तयार भातावर बारीक चिरलेली कोथिंबीर व तळलेला कांदा घालून खायला घ्यावे.

सोबत केशरी गोड खरबूज फोडी

🫛आपापल्या आवडीप्रमाणे दही रायते घेऊ शकता

jayvrishaligmailcom

🙏🙏 माता सरस्वत्यै नमः स्तुभयमह 🙏🙏

ghanshyampatel1130