Quotes by S K I N G in Bitesapp read free

S  K I N G

S K I N G

@anisroshan324329
(532)

तुम्हे टूटकर प्यार करते करते तुम्हीं को खो देना मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा हादसा था ।

हमें तलाश थी इक ऐसे शख़्स की उम्र भर जो भीड़ में हो, मगर भीड़ जैसा नहीं है।

जब मन अकेला लड़ रहा हो तो सब से दूर जाना ही बेहतर है

Mohtarma Tuti Bhi, Or Bhikhri Bhi, Magar Aesa Nikhri Ki Log Heran Reh Gaye..!!

मम्मी पूछ रही थी
कोई पसंद तो नहीं है ना
पर में बोल नहीं सकता हूं
क्योंकि मेरी पसंद यहां की एक भी नहीं है

Read More

परिश्रम का alarm रोज बजता है,
उसे इतवार की छुट्टी नहीं होती ।

इसलिए फालतु लोगों से दूर रहो
न उनको पोस्ट पर भी आने दो

ऐसे लोगों से दूर रहना चाहिए
ये मतलबी होते है

किसी एक के कभी नहीं हो सकते
50 जगह मुंह मारने की आदत होती हैं

Read More

मौत जब आती हैं कदम अपने आप उसी और चलने लगते है

मैं चाह रहा तुम्हारे साथ इतना बुरा हो

कि तुम मर जाओ और किसी को ख़बर ना हो

एक लड़का GF से परेशान हो कर
बैंक लूटने चला गया
रास्ते में बारात जा रही थी
वहां बाराती पैसे उड़ा रहे थे
वही लुट कर आ गया

🙏🙏🙏🙏

Read More

जुबान वालों को सिर्फ़ मुकरते देखा है
मैंने बेजुबानों को इश्क़ करते देखा है...