Quotes by Priya sahiba in Bitesapp read free

Priya sahiba

Priya sahiba

@priya216447


हाँ,शायराना बन गई हूँ
तेरे प्यार में ढल गई हूँ
खो के तुझमें भूल गई
मैं खुद को
पास मेरे मैं नहीं हूँ
तेरी बातें ही कर रही हूँ
इतना याद क्यों करती हूँ
मैं तुमको.....
Priya (साहिबा)

Read More

मैं एक बात पूछूं तुमसे
क्या याद करते हो तुम
मुझे अभी भी
क्या तुम्हारे लिए मैं उतनी ही
जरूरी थी कभी भी
जितने तुम मेरे लिए थे
क्या तुमको मेरी फिक्र होती होगी
कि मासूम सा दिल तो था उसका
संभाल लेना चाहिए था
एक सच की ही तो बात थी
बता देना चाहिए था
क्या तुम्हारें लिए मेरा होना
जरूरी था कभी भी
जितना मेरी लिए तुम हो
जरूरी अभी भी
-Priya sahiba

Read More

अर्जुन की तरहा तुम वीर नहीं
पर कृष्ण सा सारथी चाहते हो
हो धीर बड़े पर गम्भीर नहीं
तुम जीत बड़ी सी चाहते हो
खुद पर तुम्हारा बस नहीं
और तुम दुनिया पर विजय चाहते हो
ये कैसा मोह करके बैठा हैं,,ऐ मूर्ख मनुष्य
हर बात कल पर टालते हो
और भविष्य सुनहरा चाहते हो,,,,,

Priya ....✍️

Read More