Quotes by Priya in Bitesapp read free

Priya

Priya

@priya216447
(459)

फर्क नहीं पड़ता जमाने ने हमें क्या समझा
बस जिससे उम्मीद थी
उसी ने हमें गलत समझा।
वो गाता रहा महफ़िलों में
तुम्हारे हैं ये चांद सितारे
देने को मांगा तो वो लौटा ना सका
कुछ सिक्के भी हमारे


PRIYA...✍️

Read More

महफूस हैं मेरा दिल तेरी फिक्र में
क्या असर हैं ये तेरी आँखो का जाना

हम दूर हैं फिर भी इतने करीब हैं
एक दिल मेरा हैं एक आरजू तेरी हैं

तू ख्वाब तो हसीन बन गया मेरा
मिल ना सके वो बात दूसरी हैं।

तेरी नजर में मैं क्या हूँ पता क्या
मेरी नजर में तो बस तू आखिरी हैं।

Priya kashyap....✍️

Read More

जिसने आपको hurt किया हो उससे Revenge लेना बहुत जरूरी होता हैं..वर्ना वह खुद को स्मार्ट और आपको कमजोर और मूर्ख समझने लगता हैं...and I am not like that. आपने समय का इंतजार कीजिए और अपने आँसूओ का हिसाब लीजिए क्योंकी बदला तो भगवान ने भी लिया था...राम ने रावण से...कृष्ण ने कंस से...द्रोपदी ने दुर्योधन से...तो फिर हम पीछे क्यों रहे।

वक्त बदल देंगे
हालात बदल देंगे
तेरी किस्मत को बिखरे कर
हम तुझे बर्बाद कर देंगे...

Priya kashyap...✍️
MAHADEV MAHADEV

Read More

मेरे दर्द का मुझसे हिसाब ना मांगिये
बेवजह ही मुझें गुनाहगार मत मानिए...

Priya kashyap

तुमने समझा मुझें एक टाइमपास
मेरे प्यार को माना हमेशा थर्ड क्लास
मेरी फिक्र थी तुम्हारे लिए बस एक बकवास
क्योंकी था तुम्हारे मन में कोई और खास
क्यों झूठ बोला तुमने मुझसे ये हर बार
करते हो तुम मुझसे बहुत प्यार
अरे! झूठे इंसान, सच बोल देते तो
आती ना मैं तुम्हारे कभी भी पास
पड़े रहते हमेशा तुम अपनी उस खास के पास
चाहे बन जाते तुम एक जिंदा लाश
तुम्हें हील करने को, मैं कोई दवाई नहीं हूँ
मेरे पास भी दिल हैं, मैं कोई सिपाही नहीं हूँ
तुम मुसाफ़िर हो तो मैं कोई राही नहीं हूँ
हर किसी से जो दिल जोड़ लू मैं तुम्हारे
इतनी माहिर नहीं हूँ.......


Priya kashyap....✍️

Read More

सुना हैं किसी रोज बहुत अंधेरा होगा
कब्र का खौफ ना रखना एक दिल
वहाँ मेरे सरकार मेरे महादेव की हिफाजत होगी।

Priya kashyap

Read More

हम थक गये है , इसलिए थोड़ा ठहर गए हैं
प्यार तो हैं लेकिन बस अब थोड़ा डर गए हैं
आपसे आपके झूठ से,आपके अतीत से
और आपकी नजरंदागी से।

PRIYA KASHYAP...

Read More

मैं बेफिजूल उसे चाहती रही
दर्द ए गम उसे बताती रही
मजाक बन गया हमारा
हमारे ही सामने,
दोष लगाने वाले थे मेरे
अपने ही चाहने वाले....

Priya kashyap...✍️

Read More