Most popular trending quotes in Hindi, Gujarati , English

World's trending and most popular quotes by the most inspiring quote writers is here on BitesApp, you can become part of this millions of author community by writing your quotes here and reaching to the millions of the users across the world.

New bites

gautam0218

gautam0218

sofia0895

Never lose your permanent smile...

Pain is temporary.....

sofia0895

जो बीत चुका है लम्हा उसे याद क्यों करना ?
जिस पल में साथ न हो हमारा उसे फ़रियाद क्यों करना ?
आपकी हर एक मुस्कुराहट खूबसूरत होनी चाहिए
चाहे पास न हो हम अभी पर दूरियों का आभास क्यों करना ..??


Manshi K

manshik094934

एक हंसी रात की अनकही कहानी बन जाऊं मैं
आप मेरे और मैं आपकी बन जाऊं
थम जाए वो लम्हा जब हम दोनों साथ हो
गुजरते हुए वक्त की कोई निशानी बन जाऊं .....


Manshi K

manshik094934

जीवन में विभीन्न परिस्थितियाँ आती है जो हमें परेशान कर देती है। ऐसे में हमें इनका सामना कैसे करना चाहिए?

Watch here: https://youtu.be/t_FrdLed7gY

#lifelesson #lifelearnings #lifehacks #solutions #hindivideo #trending #viral #DadaBhagwanFoundation

dadabhagwan1150

શરદપૂનમની અજવાળી રાત
આભેથી અજવાળા રેલાય
રૂપેરી વસ્ત્રોથી સજીધજી
નિશા દુલ્હન બની શરમાય…
-કામિની

kamini6601

Nothing is permanent...

sofia0895

उस शहर की हवाएं


आज फिर उस शहर से गुजरा,
जहां हम मिले थें कभी ।
उसकी हवाओं में तुम्हारी,
बसी हैं यादें आज भी ।

महसूस किया उन हवाओं को,
तो याद आई कहानी पुरानी ।
वो हमारा पवित्र प्रेम जो,
इस जहां के लिए था बेइमानी ।

वो मिलना हमारा, 
छिप छिप कर सबसे ।
वो बातें करना, 
बहानों के जरिए ।

वो गुजरना मेरा, 
तेरे घर के सामने से ।
वो आना तेरा, 
मुझसे नोट्स लेने ।

वो कसमें वो वादें,
जो किए थें हमने साथ में ।
अब तो वो बातें,
रह गईं बस याद में ।

डोली जब उठी थी तुम्हारी,
ये हवाएं थी साथी मेरी ।
आंसू मेरे पोंछ कर,
मानो पीठ थपथपाती मेरी ।

बातें तुमसे करने को आज,
ये दिल बेकरार हो उठा ।
आज फिर इन हवाओं में,
हमारा प्यार महक उठा ।

देख कर उन गलियों को,
याद आया हंसना तुम्हारा ।
हर एक मोड़ से गुजरते हुए,
दिख रहा था चेहरा तुम्हारा ।

उस शहर की हवाएं,
जैसे सांसें हैं तुम्हारी ।
उस शहर की जान,
मानो बातें हैं तुम्हारी ।

दिल की धड़कनों में,
बस यादें हैं तुम्हारी ।
मेरे इन सांसों में,
बस सांसें हैं तुम्हारी ।

दिल की गहराइयों में,
बसी हो तुम जैसे ।
कोई और ना कभी,
बस पाएगा ऐसे ।

मन में ख्याल आया,
बातें करूं मैं तुमसे ।
पर अब तो सिर्फ सपनों में,
होती है मुलाकातें तुमसे ।

भूल गया था मैं जान बूझ कर,
इस शहर को, इन हवाओं को ।
पर कैसे भुलाऊं मैं तेरे साथ बिताए,
वो पल और उन यादों को ।

अब इन हवाओं से है बस,
इतनी सी गुजारिश ।
कि पहुंचा दें उस रब तक,
मेरे दिल की ये ख्वाहिश ।

ये जन्म था तेरा,
भले ही किसी और के लिए ।
लेकिन अब हर जन्म,
हम दोनों हों एक दूजे के लिए ।

और इसी के साथ एक, 
हवा का झोका आया ऐसे ।
सुन कर मेरी बातों को,
दे रहा हो आश्वासन जैसे ।

~ देव श्रीवास्तव " दिव्यम " ✍️

shivamsrivastava140046

ઉંમર વાવી ને અમે અનુભવો
લણ્યા છે,,,,
ઉપજ એ છે
તમ સરીખા સ્નેહીઓ મળ્યા છે...@

arandhanpura24gmailc

तुम्हे जब भी ऐसा लगे कि
जीवन में सिर्फ दुःख ही दुःख है..!!

तो उसे याद करो
जिसे तुमने मन की गहराईयों से प्रेम किया हो,
जिसमे डूबकर तुम दुनिया को भूले हो,
चाहे वो एक पल के लिए ही क्यों ना रहा हो,
वो खूबसूरत पल तुम्हे गुदगुदाएगा,
तुम्हारे होंठो पे मुस्कराहट ला देगा,
तुम्हारे दुखो को,
तुम्हारी वेदना को तुमसे दूर ले जायेगा..
यकीन ना हो तो कभी करके देखो..
वो एक लम्हा ही
तुम्हारे रोम रोम में प्रेम को भर देगा,
कुछ बरस सा जायेगा,
और फिर बस..
तुम भीग जाओगे..
उन चंद लम्हो में पूरी जिंदगी जी लोगे...💞

hemantparmar9337

ચાંદમાં પણ એક ખૂબી છે,
ના તો માથા પર ઘૂંઘટ ,
ના તો ચહેરા પર બુરખો...

ક્યારેક કરવા ચોથનો થયો,
તો ક્યારેક ઇદનો,
તો ક્યારેક પૂનમનો,

જો,

જમીન પર હોત તો,
વિવાદો ના ટુકડામાં હોત,
અદાલત ના ચુકાદામાં હોત,
છાપાનાં પહેલા પાને હોત...

પણ,

સારું છે કે આકાશમાં વાદળોની ગોદમાં છે... એટલે...જ..
જમીન પર કવિતાઓ અને સાથે ગઝલોમાં સુરક્ષિત છે...

શરદ પૂનમની ખુબ ખુબ શુભેચ્છા......

*શરદ પૂનમનું તેજ એટલું મંગળમય છે,*
કે
*તેના પછી આવતી અમાસ પણ દિવાળી થઈ જાય છે.*

hemantparmar9337

कभी ना कभी तो मिलेगी कहीं पे
हमको यकीन है।

कभी ना कभी तो मिलेगी कहीं पे
हमको यकीन है।

तेरी ज़िन्दगी, मेरी ज़िन्दगी है
तेरे बिना ना हम जी सकेंगे यहां एक पल।

तेरी ज़िन्दगी, मेरी ज़िन्दगी है
तेरे बिना ना हम जी सकेंगे यहां एक पल।

होगा जहां पे अंधेरे या सवेरा
होगा वहीं पे हमारा ही बसेरा

मंज़िल वहीं है
जहां है तुम्हारा निशान।

aamir123

किसी को छोड़ कर
भले ही चले जाना
लेकिन किसी के मन में
कोई ऐसा प्रश्न
छोड़ कर न जाना
जिसका उत्तर उसे
सिर्फ तुम दे सकते थे...💔

hemantparmar9337

💯👍👍👍

monaghelani79gmailco

💔इमरान 💔

imaranagariya1797

Good Morning 🌄
Jay Shree Krishna 🙏🙏

depanidivyesh1139

જિંદગી..

દરીયાના મોજાની જેમ હસીને ઉછળતી,
ક્યારેક શાંત તો ક્યારેક રડીને પડતી,

ઉગતા સૂરજની જેમ ઉજાસ પાથરતી,
ક્યારેક સંધ્યા તો ક્યારેક અંધકાર આપતી,

રખડતાં બાળકોની જેમ મોજે ફરતી,
ક્યારેક એકલા તો ક્યારેક ફરીને થાકતી,

વૃક્ષનાં પર્ણ ની જેમ હવામાં ડોલતી,
ક્યારેક સ્થિર તો ક્યારેક તૂટીને પડતી..

મનોજ નાવડીયા

manojnavadiya7402

तेरी मोहब्बत में भी ना जाने कितने फसाने है

बार बार ठुकराते हो मुझे पर बेशर्म हम भी तेरे दिवाने हैं। 🩶💔

chirag1768

#आदत_तुम्हारी ..

कितनी ही हैं
ढेर सारी बातें और
चीज़ें तुम्हारी जो
तुम्हारे बिना भी याद रहती हैं

मिलती हो जब
ख़्यालों में आकर
और जब निकल जाती हो
ख़्यालों में छोड़कर

मैं फ़िर भी अक्सर
तन्हा नहीं होता
कि रह लेता हूँ
अदाओं के साथ ही

जैसे बिना बात रूठना
और मान जाना
फिर ख़ुद से ही अपने आप
शरारतें और समझदारी भी

लेकिन सुनो
सबसे ख़ूबसूरत जो है
तुम्हारी बात और अदा
कहते हुए भी मुस्कुरा रहा हूँ
वही एक बात जो तुम
अक्सर दोहराती हो
बातें करते-करते ही
जाने कैसे ख़ुद-ब-ख़ुद

बिखरे हुए बालों को
समेटकर तरतीब से
हाथों को उठाकर अपने
बाँध लिया करती हो

कह नहीं सकता कि
कितने गुना बढ़ जाती है
वो ख़ूबसूरती तुम्हारी
ठीक इसी अदा के वक़्त

जैसे कहीं गिरी हो
पहले मौसम की
पहली बारिश की
कोई एक बूँद पहली सी

मचल उठता है मन
कि भर लूँ बाहों में
और महक उठूँ
तुम्हारी भीनी सी ख़ुशबू में,

ऐसे तो न जाने कितनी ही
बातें हैं, चीज़ें हैं
लेकिन ये एक ख़ास है
एक कशिश, इश्क़ है इसमें,

और मैं जैसे
हर बात मानकर
बेबस हो जाया करता हूँ
जब कभी यूँ कुछ कहती हो तुम

अभी तो न जाने कितना है
और क्या-क्या है फ़िर भी
थोड़ा कहा है
कि तुम थोड़ी भी कहाँ कम हो

तुम्हारी तो हर अदा
जैसे नश्तर सी गुज़रती है
और यूँ बिखरे बालों को समेटना
हर बार आशिक़ किए जाता है

और इसीलिए तो
तुम्हारे तसव्वुर के साथ होना
अकेलेपन को फटकने नहीं देता
और मैं दूर होकर भी
तुम से ही महकता हूँ. ❤️

GOOD MORNING
HAVE A NICE DAY
TAKE CARE YOUR SELF
BE HAPPY KEEP HAPPY
I AM VERY SORRY FOR ALL
PLS FORGIVE ME
THANK YOU
I LOVE YOU ❤️ 😘

chirag1768

ના ગમતું પણ ગમાડી લેવું પડે.....
......મૃત્યુ નજીક હોય ત્યારે.....

#_krishna 💞

avinashparmar224012