Quotes by Nirbhay Shukla in Bitesapp read free

Nirbhay Shukla

Nirbhay Shukla

@nirbhayshuklanashukla.146950
(1.7k)

तेरे चेहरे की वो ख़ूबसूरत तस्वीर कहाँ से लाऊँ,
हर लम्हा तेरे साथ गुज़रे ऐसी तक़दीर कहाँ से लाऊँ,
मैं माँगता हूँ हर सफ़र में साथ तेरा,
तू ही बता, मेरे हाथों में वो लकीर कहाँ से लाऊँ..!!

Read More

संघर्ष नहीं जिनके जीवन में

संघर्ष नहीं जिनके जीवन में,
वे कैसे सुख का मान करेंगे?
नहीं लड़े जो आँधियों से,
वे कैसे जग में स्थान करेंगे?

अंधियारी रात न झेले जिनने,
वे कैसे भोर का गान करेंगे?
जो आग न तपकर निकले सोना,
वे कैसे जग में सम्मान करेंगे?

धारा अगर न पत्थर तोड़े,
तो कैसे सुर का ज्ञान करेगी?
गिरकर जो उठना न जान सके,
वह कैसे पथ की पहचान करेगी?

विजय उन्हीं के चरण चूमती,
जो रण में अडिग, महान खड़े।
संघर्ष ही जीवन का सत्य है,
यही दीप जला, यही राह गढ़े।


–Nirbhay Shukla

Read More

"To confine truth in words is like trying to hold the
sky in your palm."

-Nirbhay Shukla

संघर्ष नहीं जिनके जीवन में

संघर्ष नहीं जिनके जीवन में,
वे कैसे सुख का मान करेंगे?
नहीं लड़े जो आँधियों से,
वे कैसे जग में स्थान करेंगे?

अंधियारी रात न झेले जिनने,
वे कैसे भोर का गान करेंगे?
जो आग न तपकर निकले सोना,
वे कैसे जग में सम्मान करेंगे?

धारा अगर न पत्थर तोड़े,
तो कैसे सुर का ज्ञान करेगी?
गिरकर जो उठना न जान सके,
वह कैसे पथ की पहचान करेगी?

विजय उन्हीं के चरण चूमती,
जो रण में अडिग, महान खड़े।
संघर्ष ही जीवन का सत्य है,
यही दीप जला, यही राह गढ़े।

Read More

न जन्म हमारी मर्जी से होता है

न मृत्यु ही हमारी मर्जी से होती है

तो जन्म मृत्यु के बीच होने वाली व्यवस्था हमारी मर्जी से कैसे हो सकता है

जो आपके कर्मों के योग्य है वो आपको मिल जायेगा

और जो नही है वो छीन जायेगा

हमारा काम है सिर्फ कर्म करते रहना

वास्तव में कर्म क्या है?

भजन ही कर्म है बाकी तो मोह माया है

Read More

राखी के धागों में बंधा है प्यार,
स्मृतियों में बसी है बचपन की बहार।
तेरी हँसी में बसते थे मेरे सवेरे,
तेरी आँखों में छिपे थे सपने मे....

Read More

न कागज ना कलम न किताब से सीखा है मैंने जिंदगी जीने का हुनर अपने बाप से सीखा है....
- Nirbhay Shukla

"Laughing, loving, and living – thanks to her presence...💓
mosi❤️

बहन,
ना कोई खास दिन है,
ना कोई वजह है,
बस दिल किया कुछ कह दूँ।

तेरा होना,
जैसे हर मुश्किल में एक साया।
तू हँसती है, तो लगता है
जैसे दुनिया थोड़ी और आसान हो गई।

कभी कुछ कहा नहीं,
पर तू हर बार समझ गई।
तू है — इसलिए मैं पूरा हूँ।

बस यूँ ही...
थोड़ा सा शुक्रिया,
थोड़ा सा प्यार।💓

Read More

बहन,
ना कोई खास दिन है,
ना कोई वजह है,
बस दिल किया कुछ कह दूँ।

तेरा होना,
जैसे हर मुश्किल में एक साया।
तू हँसती है, तो लगता है
जैसे दुनिया थोड़ी और आसान हो गई।

कभी कुछ कहा नहीं,
पर तू हर बार समझ गई।
तू है — इसलिए मैं पूरा हूँ।

बस यूँ ही...
थोड़ा सा शुक्रिया,
थोड़ा सा प्यार।💓

Read More