The Download Link has been successfully sent to your Mobile Number. Please Download the App.
Continue log in with
By clicking Log In, you agree to Matrubharti "Terms of Use" and "Privacy Policy"
Verification
Download App
Get a link to download app
कभी-कभी... ज़िंदगी कुछ ऐसे मोड़ पर ले आती है, जहाँ "रोकना" भी मुश्किल होता है... और "जाने देना" भी। ऐसे ही किसी पल में... एक लफ़्ज़ दिल से निकलता है — “इजाज़त”......
कभी मुस्कान में छुपा, कभी आंसुओं में मिलता है, ये दिल के कोनों से उठकर रूह तक सिलता है। बिन कहे भी जो बातें समझा जाए, वो अहसास ही तो है जो रिश्तों को गहराई दे जाए। कभी हवा के झोंके सा हल्का सा छू जाता है, कभी यादों की तरह दिल में बसकर रुला जाता है। अहसास ही तो है ज़िंदगी का सबसे हसीन हिस्सा, जो दिल को जोड़ता है, जो रूह को करता है रौशन किस्सा.....
बेहतर इंसान बनने की राह आसान नहीं होती...✍️💫
#सुर्ख लम्हे......
"When someone is found of options, you can never be their priority.....✍️
लबों पे ख़ामोशी का असर है, दिल में तूफ़ान बाकी है, जो कहना था सब कह चुके, अब सुनना कुछ भी नहीं है। ये फ़ितूर ही तो है जो रूह से लिपटा हुआ है, वरना इस दुनिया में अब अपना रहना कुछ भी नहीं है। सबने नकाब ओढ़ रखे हैं सलीकों के नाम पर, सच कहो तो लगता है कि सच कहना कुछ भी नहीं है। हमने भी दिल में दर्द को फूलों सा पाल रखा है, जो दिखता है मुस्कराना है, मगर खिलना कुछ भी नहीं है। हर बात को तोड़ते हैं हम ख़ामोशी के साए में, चेहरों पे रौशनी है मगर उजाला कुछ भी नहीं है। लफ़्ज़ों के मेले में भी तन्हा सा रहता है दिल, भीड़ में हैं सब मगर कोई अपना कुछ भी नहीं है।.....✍️
रिश्ते, दोस्ती, वफादारी जो दिल से निभाते है वो दर्द पाते है और जो दिमाग से निभाते वो बच जाते है - Rj Ritu
> जब तुम अपने शब्दों की शक्ति को समझ जाते हो, तो तुम यूँ ही कुछ भी नहीं बोलते। जब तुम अपने विचारों की शक्ति को समझ जाते हो, तो तुम यूँ ही कुछ भी नहीं सोचते। और जब तुम अपनी उपस्थिति की शक्ति को समझ जाते हो, तो तुम यूँ ही कहीं भी नहीं होते। अपनी कीमत जानो।
Copyright © 2025, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.
Please enable javascript on your browser