Most popular trending quotes in Hindi, Gujarati , English

World's trending and most popular quotes by the most inspiring quote writers is here on BitesApp, you can become part of this millions of author community by writing your quotes here and reaching to the millions of the users across the world.

New bites

आया राखी का त्यौहार ,
भाई नहीं चाहिए मुझे कोई उपहार ।

हंसदा वसदा रहे तेरा संसार ,
छोटा हैं पर बड़ों जैसा करना आदर सत्कार ।

आते जाते रहना बेशक गिले शिकवे हो हजार,
तेरी कलाई पर सजाऊं राखी मैं हर बार।

करूं दुआ यही यूंही रहे रिश्ता हमारा बरकार,
हमेशा रहे महफूज तू कभी ना हो अपनी तकरार।

bita

🌹'તમે' તમારા થી ખોવાઈ જાઓ ત્યારે, 'તમને' શોધવામાં 'તમારી' જે મદદ કરે એ મિત્ર!🌹🌹
#H_R

er.hr.731220

"एक शायरी प्रेम के लिए।"

krunalkumarpravinbhai824873

इस रक्षाबंधन, सिर्फ राखी न बांधो... अपना वक्त, अपनी मौजूदगी और अपने एहसास भी दो।lotus 🪷

rohittalukdar7180

कोई उसे बेवफा मत कहो, आख़िर, उसने मुझे ये तो बताया, के वफ़ा निभाना हर किसी के बस की नहीं ।।

lotus 🪷

rohittalukdar7180

उनसे ज्यादा पैसे तो हम भी कमाते है
और full enjoy life जीते हैं
फिर उसमें ऐसा क्या है
lotus 🪷

rohittalukdar7180

जल्द आ रही कर्म सूत्र, कर्म गीता अध्याय 1

bhutaji

---


📘 ग्रंथ शीर्षक:
✧ विनाश की जीत — चेतना की हार ✧
✍🏻 — 𝓐𝓰𝔂𝓪𝓣 𝓐𝓰𝓎𝓪𝓷𝓲

> "दुःख ने कभी उतना नष्ट नहीं किया —
जितना जीत ने जड़ कर दिया।"




---



✧ प्रस्तावना ✧

यह ग्रंथ उनके लिए है —
जो हार को केवल दुःख नहीं मानते,
बल्कि एक अवसर मानते हैं —
अहंकार के मरने का।

यह उन सबके लिए है —
जो देख चुके हैं कि
जीत ही असली हार है,
क्योंकि वह भीतर के मौन को छीन लेती है
और बाहर के शोर में फेंक देती है।

यह उन साधकों की आंखें खोलने का प्रयास है —
जो अभी भी सफलताओं को
आत्मज्ञान की सीढ़ियाँ समझ बैठे हैं।


---



✧ 21 सूत्र — व्याख्या सहित ✧


---

1.

दुःख हिला देता है — पर जीत जड़ कर देती है।

> हार में चेतना काँपती है,
पर जीत में चेतना मर जाती है।
दुःख थोड़ा जगाता है,
लेकिन जीत — भीतर के मौन को मार देती है।




---

2.

हार में प्रार्थना होती है — जीत में घोषणा।

> जब हम हारते हैं, तो भीतर से एक करुण पुकार उठती है।
लेकिन जब जीतते हैं — तो बाहर एक अहंकारी उद्घोष।
हार ईश्वर की ओर ले जाती है,
जीत — स्वयं को ईश्वर समझने की ओर।




---

3.

दुःख में मनुष्य रोता है —
पर जीत में वह भगवान होने का अभिनय करता है।

> यह अभिनय ही तुम्हारा पतन है।
असली ईश्वर वही है — जो दुख में भी मौन है।




---

4.

दुःख गहराई देता है —
पर जीत सतही मुस्कान।

> दुःख की जड़ें आत्मा में उतरती हैं,
पर जीत केवल चेहरे पर हँसी छोड़ जाती है।




---

5.

जो हारा — वह सीख सकता है।
जो जीता — वह सीखना बंद कर देता है।

> जीत का अहंकार,
ज्ञान का द्वार बंद कर देता है।
केवल हारा हुआ हृदय ही ग्रहणशील होता है।




---

6.

दुःख चेतना का द्वार है —
जीत अहंकार का महल।

> पर याद रखो —
महल ढहते हैं,
द्वार खुलते हैं।




---

7.

हार में साधुता है —
जीत में सत्ता।

> सत्ता तुम्हें राजा बना सकती है,
लेकिन साधुता तुम्हें ब्रह्म बना देती है।




---

8.

दुःख में सत्य दिखाई देता है —
सुख में सपना।

> दुःख आँखें खोलता है,
और सुख — एक स्वर्णिम भ्रम रचता है।




---

9.

जो दुख से डरा — वह जीवन से डरा।
जो जीत से डरा — वह जाग गया।

> यह सूत्र गहरा है —
दुःख से डरना सहज है,
पर जो जीत से डर गया —
वह वास्तव में मौत को जान गया।




---

10.

दुःख तुम्हें भीतर लाता है —
पर जीत तुम्हें बाहर फेंक देती है।

> भीतर जाना कठिन लगता है,
लेकिन बाहर खो जाना सबसे बड़ा खो जाना है।




---

11.

जो दुख में मौन हो गया —
वह परम को छू सकता है।

> जीत में मौन होना लगभग असंभव है —
वहाँ शोर ही आत्मा बन जाता है।




---

12.

दुःख ने मुझे मनुष्य बनाया —
पर जीत ने मुझे मशीन।

> दुःख ने संवेदना दी,
पर जीत ने रणनीति दी।




---

13.

हार जीवन का पाठ है —
जीत आत्मा की परीक्षा।

> हार में विनम्रता उपजती है,
और जीत में उसका नाश।




---

14.

जो दुःख में रो सका —
वही जीत में हँस सका।

> पर जो जीत में ही हँसता रहा —
वह भीतर रो रहा था।




---

15.

जीत की सबसे बड़ी हार —
तुम्हारा खो जाना है।

> तुम जीत तो गए —
पर खुद को कहाँ छोड़ आए?




---

16.

दुःख ईश्वर का निमंत्रण है।
जीत — स्वयं को ईश्वर मानने का भ्रम।

> इसीलिए सारे अवतार दुःख में जन्मते हैं —
जीत में नहीं।




---

17.

सच्चा साधक वही —
जो हार कर भी शांत है।

> क्योंकि वह जानता है —
हार बाहर की थी,
लेकिन भीतर जीत अभी शेष है।




---

18.

जो जीत गया —
उसने जगत को पाया।
पर जो हार गया —
उसने आत्मा को।

> कौन सा मूल्य अधिक है?




---

19.

दुःख में पिघलना —
चेतना का प्रारंभ है।
जीत में जम जाना —
मृत्यु की तैयारी।

> यदि तुम्हारा हृदय पिघल रहा है —
तो तुम अब भी जीवित हो।




---

20.

दुःख से बचा नहीं जा सकता —
क्योंकि वह जीवन का द्वार है।
पर जीत से बचना ज़रूरी है —
क्योंकि वह द्वार बंद कर देता है।


---

21.

जीत केवल तब शुभ है —
जब वह तुम्हें विनम्र बना दे।
वरना वह केवल एक सुंदर मृत्यु है।


---


✧ अंतिम संदेश ✧

> यदि तुम दुःख से डरते हो —
तो तुम जाग नहीं सकते।

लेकिन यदि तुम जीत से भी डरने लगे हो —
तो समझो तुम्हारी चेतना के फूल
अभी-अभी खिलने लगे

bhutaji

धूमकेतू चॅप्टर 3 रिलीज हो चुका है, जल्दी जाए और पढ़े, फिर अपनी राय भी दे
https://www.matrubharti.com/book/19978984/dhumketu-3

mayurpokale921810

आंखो मे छिपे दर्द,
आंखो में ही सिमट के रह जाएगे।

दिल मे दबे शब्द,
दिल में ही कहीं दफ्न हो जाएगे।

जीने में  लगता हैं,
अब तो फिर से घुटन होगी।

दिल में कहीं फिर से,
एक अजीब सी चुभन होगी।

तुम मिलोगे या नहीं.......

लगता है आज फिर,
इसी उलझन में
ये आंखें नम होगी।
ये आंखे नम होगी‌...........

vrinda1030gmail.com621948

Goodnight friends

kattupayas.101947

A Big Milestone 😊🎉
Feeling truly grateful and overwhelmed!

📚 Kathgodam Ki Garmiyan – 59 copies sold
📖 Jan Pahad Ro Pade – 28 copies sold
✅ All in a single day!

Thank you to everyone who supported, read, shared, and believed in these stories. Your love is turning pages into history. ❤️

This is just the beginning…
#AuthorLife #MilestoneMoment #GratitudePost #HindiBooks #KathgodamKiGarmiyan #JanPahadRoPade #DhirendraSinghBisht #BooksOfInstagram #Storyteller #IndianWriters #OneDayAtATime #KeepWriting #ReadersLove

dhirendra342gmailcom

Thanks a lot .

kattupayas.101947

Its time to move on

kattupayas.101947

https://tinyurl.com/4xjwbtb4
ireland women vs pakistan

sonukumargami727971

It is hard to forget someone

kattupayas.101947

Emotional control

kattupayas.101947

Peace is always beautiful

kattupayas.101947

blocked quotes

kattupayas.101947

https://tinyurl.com/4xjwbtb4
inter miami vs pumas unam

sonukumargami727971

ભાઈ-બહેનનો નાતો

નાનપણના એ દિવસો, પાછા આવે તો કેવું સારું,
ઘરના આંગણે રમતા, ને કરતા કેટલુંય તોફાન;
એકબીજાની સાઈકલ પર બેસી, ફેરવતા ગલીઓ બધી,
ને ક્યારેક તો પાડી દેતા, નાની એવી રડમસ બૂમ.
રમકડાં માટે લડાઈઓ થતી, ને મમ્મી પાસે ફરિયાદ;
એકબીજાની ચોકલેટ ચોરી, ને છુપાઈને કરતા સ્વાદ;
પપ્પાનો હાથ પકડીને, ફરવા જવાનો રોમાંચ;
એકબીજાને સતાવવાનો, એ પણ હતો એક મીઠો રિવાજ.
--
મોટા થયા, ને બદલાઈ ગયા દિવસો, પણ નાતો એવો જ રહ્યો,
વાત હવે નાની-નાની, પણ સમજણ વધી છે સહેજ;
હવે ઝઘડા ઓછા થાય, ને વાતો વધારે થાય;
એકબીજાના સપનાઓને, સાથે મળીને સાકાર કરવાના થાય.
જીવનના રસ્તા પર, જ્યારે કોઈ મુશ્કેલી આવે;
ભાઈ બનીને ઢાલ ઉભો રહે, ને બહેન હિંમત બનીને આવે;
એકબીજાના સુખ-દુઃખમાં, સાથે ઉભા રહીએ;
એકબીજાને પ્રોત્સાહન આપી, આગળ વધીએ.
--
રક્ષાબંધનનો તહેવાર આવે, ને બાલપન યાદ આવે;
હાથ પર બંધાયેલી રાખડી, ને મારો ભાઈ સામો આવે;
વચન આપે રક્ષણનું, ને વચન પાળીને બતાવે;
ભાઈ-બહેનનો નાતો, આમ જ મજબૂત થતો રહે.
સાત જનમનો નાતો આ, ક્યારેય ન તૂટે;
આજે પણ, એ જ પ્રેમથી, પૂછે એકબીજાનેે;
કેમ છે ને શું ચાલે છે, નવીન જીવનમાં,
ભાઈ-બહેનનો પ્રેમ, રહેશે સાત સમુદ્ર દૂર છતાં,
જીવે છે એક બીજા ના સંગમાં.

krunalmevada1

Blocking is not mean to hurt you

kattupayas.101947

blocking people

kattupayas.101947

Without saying goodbye Iam leaving from you

kattupayas.101947