Quotes by LOTUS in Bitesapp read free

LOTUS

LOTUS Matrubharti Verified

@rohittalukdar7180
(38)

उसने कहा तुम किसी से प्यार करते हो
तो मुझे बता दो
मैने कहा मम्मी से
उसने कहा मम्मी से तो सब करते हैं
मैने कहा तुम्हारी मम्मी से

Read More

दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहां भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा, सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा. जन्मदिन मुबारक हो।

दो line जरूर लिखे
25दिसंबर को......!!!!!!!!!!,❣️❣️❣️❣️

Read More

लड़के के दोस्त- उधर देख भाई भाभी जा रही हैं

लड़कियों की सहेलियाँ- उधर देख तेरा एटीएम कार्ड जा रहा हैं

आज एक लड़की ने मुझे
I love you बोल डाला
फ़िर मैंने उससे कहा
ऐसी ओलाद को मां बाप नाज़ नखरों से
दूर रख कर पालते है
तब जा के उसने सही जवाब दिया
I hat you

Read More

कहानियों से पढ़ी हूँ मैं.. कहानियों से जुड़ी हूँ मैं... हर एक सुनहरे मोड़ पर, कहानियों से ही तो खड़ी हूँ मैं...

क्या होता अगर हम, कहानियों से कुछ सीख पाते.. नजरियों से आगे बढ़, नजारों को देख पाते..

क्यों न होता कोई, कहानी के किरदार सा खिला.. ना रहती किसी से शिकायत, ना होती रंजिशें और गिला...

आज लगता है, खिलखिलाकर कहीं दूर बह जाऊँ मैं.. छोड़ काफ़िरों का मेला, बस कहानियों में ही रह जाऊँ मैं..

Read More

उनके message का इंतज़ार करते करते दिन से रात हो गई

Message तो उनका नहीं आया बिन मौसम बरसात हो गई

अबोध अल्लड एक कळी, अलवार अशी उमलत होती, पण काय सांगावी दशा तिची, एकेक पाकळी निखळत होती... निसटून गेल्या साऱ्या पाकळ्या, कळी लागली आक्रन्दू! तिला कोठे हे ठाऊक होते? दूर पल्याड एक परी, तिच्या पाकळ्यांचा गुलकंद बनवीत होती!

Read More

तरुण होती रात्र तरीही, चंद्र कसा झाकोळला गं.. रातराणी ती झुरत राहिली, गंधही मावळला गं.. गंध तो फिरुनी पुन्हा, रातराणीस हसवेल का गं ? तरुण होती रात्र तरीही..

नीज डोळ्यातून निघाली, नजर आता शून्यात पाही.. भिवविती दिशा या साऱ्या, तारकांची झाली लाही... दिसामाजी जे हास्य विझले, सांग ते गवसेल का गं? तरुण होती रात्र तरीही...Lotus 🪷💔❌

Read More