Quotes by Lotus in Bitesapp read free

Lotus

Lotus Matrubharti Verified

@rohittalukdar7180
(2.8k)

समय भी कितना जल्दी जाता है

पता ही नही चलता..

"मुन्नी" को बदनाम हुए 15 बरस हो गए !

आज तक स्कूल और कॉलेज में किसी लड़की ने राखी नहीं बांधी

सब संयिया बनाना चाहती थी

क्या में सच बोल रहा हूं

मेरा मुर्दा मौन से भर जाना
गवाही देता है कि कभी तो मैं बेहद जिंदादिल इंसान था

ये हमारा इश्क... औरो जैसा नहीं....

तन्हा रहेंगे... पर तेरे ही रहेंगे........

Lotus 🪷

ये वादा रहा तुझसे

मुझे बेहद पसंद है सूरजमुखी का फूल क्योंकि उसका हृदय हर दिन, हर मौसम सिर्फ़ सूरज का इंतज़ार करता है... ठीक वैसे ही मेरा हृदय भी सिर्फ तुम्हारा इंतज़ार करता है शायद.. मैं भी सिर्फ तुम्हारी सूरजमुखी हूँ।

Read More

चाहे जितना अच्छा लिख लो
या दिख लो...!!!

हम बाबा की गिनती में ही आयेंगे
या टपोरी की
ये जान लो...!!!!