तेरे मेरे दरमियान

(8)
  • 72
  • 0
  • 4.5k

शाम का समय था । जानवी अपने पापा अशोक मुखर्जी से अपने पसंद के लड़के से शादी करने की जिद कर रही थी । जिस कारण से अशोक अपनी एकलौती बेटी जानवी को डांटता है । अशोक धनबाद शहर का एक जाना माना शक्श है जिसकी शभी बहोत इज्जत करते है , अशोक अपनी बेटी जानवी को बहोत प्यार करता है , अशोक का काम बैंगलोर शहर मे भी जमा रखा है इसिलिए वो अपनी बेटी जानवी और पत्नी राधिका के साथ बैंगलोर शिफ्ट हो गया था। अशोक ने जानवी को बहोत लाड़ से पाला है इसिलिए अशोक चाहता है की उसकी बेटी की शादी एक अच्छे इंसान और एक अच्छे खानदान मे हो । अशोक अपनी बेटी जानवी के लिए एक अच्छे घर और खानदान से उसकी शादी का रिस्ता लाया है पर जानवी किसी और से प्यार करती है और उस लड़के को अशोक बिल्कुल भी पंसद नही करता है । जिसके कारण दोनो मे बहस होने लगती है ।

1

तेरे मेरे दरमियान - 1

आदित्य जो भारत के सबसे अमिर घर का छोटा बेटा है जिसके मेहनत से उसने अपने पापा के डुबते को भारत के सबसे बड़ा कंपनी बना दिया । अब वो अपनी पहचान छुपाकर जी रहा है आम जिंदगी ताकी वो अपने दम पर कुछ बन सके । इसी सफर मे उसे प्यार मे धोका मिलता है । क्योकी मोनिका को आदित्य की सच्चाई का पता नही था , वो उसे एक मामुली इंसान समझती रही । इसी बिच आदित्य की मुलाकात जानवी से होती है जो स्टेट के आमिर अशोक की बेटी है । अशोक अपनी बेटी की शादी आदित्य से करा देता है । पर जानवी किसी और से प्यार करती है । पर दोनो मे एक डिल होती है के वो दोनो कभी पति पत्नी की तरह नही रहेगा । अब क्या होगा जब मोनिका को पता चलेगा आदित्य के रईस होने का । और क्या जानवी आदित्य से प्यार कर पाएगी ? जानने के लिए पड़िए पुरी कहानी । ...Read More

2

तेरे मेरे दरमियान - 2

आदित्य: - मोनिका मेरी बात सुनो । हेलो , हेलो । मोनिका ।मोनिका :- देखो आदित्य, मैं जानती हूँ तुम मुझसे बहोत प्यार करते हो । पर एक बार सोचो सिर्फ प्यार से घर नही चलता , सपने पुरे नही होते । इसके लिए पैसा चाहिए । जहां पैसा है वहीं सब कुछ है । और तुम तो जानते हो के तुम मेरे शौक पुरे नही कर सकते , इसिलिए इसे यही पर खतम करते है । बॉय ।इतना बोलकर मोनिका फोन को काट देता है । आदित्य फोन पर मोनिका मोनिका पुकारता है और मोनिका फोन कट कर ...Read More

3

तेरे मेरे दरमियान - 3

"इतना बोलकर जानवी फोन काट देती है । अशोक ये सब सुनकर हैरान था । जिस बेटी को उसने प्यार से पाला । आज उसी बेटी ने उसो छोड़ने का फैसला कर लिया । अशोक ये सब सौच ही रहा था के तभी विकास कहता है ।"विकास: - दैखा ना ससुर जी । आप खामखां मुझे दोष दे रहे थे । मैं कहां कुछ करता हूँ । जो करती है आपकी बेटी करती है ।अब घर जाओ और हो सके तो उसे रोक लेना । वरना मैं तो आज चला ।इतना बोलकर विकास उन लड़कियो के साथ अंदर चला ...Read More

4

तेरे मेरे दरमियान - 4

जानवी :- पापा ! पापा । ये क्या , ये सब कैसे हो गया ?अशोक :- कुछ नही बेटा अभी बिल्कुल ठिक हूँ । ये अगर नही होता । तो आज मैं भी नही होता ।अशोक आदित्य की और इशारा करके कहते है । जानवी आदित्य की और दैखती है । आदित्य का जबरदस्त पर्सेनालिटी दैखकर जानवी आदित्य को दैखती रह जाती है । जानवी आदित्य के पास जाती है और कहती है ।जानवी :- थैंक्यू सो मच । तुम्हारे वजह से मेरे पापा सही सलामत है ।आदित्य: - अपने पापा के लिए इतना प्यार है तो फिर उन्हें ...Read More

5

तेरे मेरे दरमियान - 5

अशोक की बात को सुनकर जानवी बहोत इमोशनल और कंफ्यूज हो जाती है । वो सौच मे पड़ जाती के वो क्या करे । इधर जानवी के पापा है तो उधर उसका प्यार विकाश । जिसे जानवी बेहद प्यार करती है । अशोक आदित्य के इस बेबाक अंदाज से बहोत हैरान हो जाता है । जो बात वो जानवी से कह नही पा रहा था वो आदित्य ने बिना किसी झिझक के कह डाला । अशोक मन ही मन सौचने लगता है काश ऐसा कोई लड़का उसका दामाद होता ।इधर आदित्य मोनिका के घर पहूँच जाता है । आदित्य ...Read More

6

तेरे मेरे दरमियान - 6

रेखा :- आप दोनो पागल हो गए हो । पैसे के चक्कर मे आदित्य जैसे लड़के को छोड़ना बहोत गलती है । और मोनिका कल तक तो आदित्य से तुम बहोत प्यार करती थी पर अब क्या हूआ । पैसे ने प्यार को खरीद लिया ?मोनिका :- माँ मैं आपकी तरह नही हूँ जो पैसे को छोड़कर प्यार को चुना । आज हमारी क्या हालत है और अगर आप एक पैसे वाले से शादी की होती तो आज आपकी हालत कुछ और होती । आप रानी बनकर रहती , ना की ऐसी जिदंगी बिताती ।मोनिका की बात को सुनकर ...Read More

7

तेरे मेरे दरमियान - 7

गिफ्ट लेकर भरत कहता है ।भरत :- थेंक्यू सो मच आदित्य । अशोक साहब इनसे मिलिए ये है मेरे के सबसे होनहार लड़का आदित्य । जब से ये आया है तबसे मेरी कंपनी बाकी कंपनियों को पछाड़कर सबसे आगे है ।अशोक :- कैसे हो बेटा । तुम्हारी चोंट कैसी है ?भरत :- आप एक दुसरे को जानते हो ?अशोक :- एक्सीडेंट की वजह से मेरा आदित्य से परिचय हूआ । आदित्य के इस चोंट का जिम्मेदार मैं ही हूँ । और उन दिन अगर ये नही होता तो शायद मैं भी नही होता । इसने ही मुझे हॉस्पिटल लेकर ...Read More

8

तेरे मेरे दरमियान - 7

आदित्य विकी का कॉलर पकड़ता है और विकी को एक जौरदार थप्पड़ मारता है । जिससे फिर से सभी हो जाता है । आदित्य विकी का कॉलर पकड़ता है और कहता है ।आदित्य: - बड़ों से और लड़की से बात करने ता तमीज नही है तुम मे । चल मेडम को सॉरी बोल वरना यही गाड़ दूगां तुझे ।आदित्य के ऐसा कहने पर अशोक और जानवी आदित्य को दैखता ही रहता है । तभी वहां पर भरत कहता है ।भरत :- आदित्य ये क्या कर रहे हो । तुम जानते नही ये कौन है । ये अगर चाहे तो ...Read More

9

तेरे मेरे दरमियान - 8

आदित्य विकी का कॉलर पकड़ता है और कहता है ।आदित्य: - बड़ों से और लड़की से बात करने ता नही है तुम मे । चल मेडम को सॉरी बोल वरना यही गाड़ दूगां तुझे ।आदित्य के ऐसा कहने पर अशोक और जानवी आदित्य को दैखता ही रहता है । तभी वहां पर भरत कहता है ।भरत :- आदित्य ये क्या कर रहे हो । तुम जानते नही ये कौन है । ये अगर चाहे तो हमारी कंपनी बंद करा सकता है । विकी इसकी तरफ से मैं आपसे माफी मांगता हूँ और मैं वादा करता हूँ के कल से ...Read More