*ॐ नमः शिवाय*
*-सच्ची तथा सही साधक की सिद्धियाँ-*
कोई भी साधक अपने इष्ट के निरंतर नाम जप से यहीं अनुभूति का आभास करता है
१- शरीर में हल्कापन और मन में उत्साह होता है ।
२- शरीर में से एक विशेष प्रकार की सुगन्ध आने लगती है ।
३- त्वचा पर चिकनाई और कोमलता का अंश बढ़ जाता है ।
४- तामसिक आहार-विहार से घृणा बढ़ जाती है और सात्त्विक दिशा में मन लगने लगता है ।
५- स्वार्थ का कम और परमार्थ का अधिक ध्यान रहता है ।
६- नेत्रों में तेज झलकने लगता है ।
७- किसी व्यक्ति या कार्य के विषय में वह जरा भी विचार करता है, तो उसके सम्बन्ध में बहुत-सी ऐसी बातें स्वयमेव प्रतिभासित होती हैं, जो परीक्षा करने पर ठीक निकलती हैं।
८- दूसरों के मन के भाव जान लेने में देर नहीं लगती ।
९ - भविष्य में घटित होने वाली बातों का पूर्वाभास मिलने लगता है ।
१० - शाप या आशीर्वाद सफल होने लगते हैं। अपनी गुप्त शक्तियों से वह दूसरों का बहुत कुछ लाभ या बुरा कर सकता है।