तीसरी मोहब्बत क्या है
“तीसरी मोहब्बत वो होती है जो टूटे हुए दिल से भी मोहब्बत करना जानती है… बिना शिकायत के।”
“तीसरी मोहब्बत कोई हलचल नहीं लाती… वो बस एक ख़ामोश सुकून बनकर ज़िन्दगी में उतर जाती है।”
“तीसरी मोहब्बत न इम्तहान लेती है, न सबूत मांगती है… बस तुम्हारे जख्मों की इज़्ज़त करती है।”