में लोगो से मोहब्बत में अनाए छोड़ देता हूं,
वफाएं याद रखता हूं , जफाए छोड़ देता हूं ।
खुले रखता हूं दिल के रास्ते नाराज लोगो पे
मैं वापस आने वालोकी खताए छोड़ देता हूं ।
मैं सब लोगो से मिलता हुं अदब से बात करता हूं,
ये शोहरत और ये बुलंदी की हवाएं छोड़ देता हूं ।
कोई दिल को दुखाए तो हस देता हूं,
नबी (भगवान) को याद करता हु,
खताए छोड़ देता हूं ।