नया साल उनको भी मुबारक, जो हमारे बारे में ज़हर उगलते हैं।
नया साल उनको भी मुबारक, जो हर पल हमें गिरता हुआ देखना चाहते हैं।
नया साल उनको भी मुबारक, जो हमारी मुस्कान से जल उठते हैं।
नया साल उनको भी मुबारक, जो सामने खामोश और पीछे वार करते हैं।
नया साल उनको भी मुबारक, जो हमारी तरक्की देखना गँवारा नहीं करते।
नया साल उनको भी मुबारक, जो हमारे रिश्ते की मजबूती से डरते हैं।
नया साल उनको भी मुबारक, जो हम दोनों पति-पत्नी को खुश पसंद नहीं करते हैं
नया साल उनको भी मुबारक, जो हमारी राहों में काँटे बिछाते
हैं।
नया साल उनको भी मुबारक,
जो हमें दिमाग से पैदल समझते हैं।
नया साल उनको भी मुबारक,
जो खुद रास्ता भटक कर हमें कमज़ोर कहते हैं।
नया साल उनको भी मुबारक,
जो हमें बिल्कुल मूर्ख समझते हैं।
नया साल उनको भी मुबारक,
जो हमें किसी काम का नहीं समझते हैं।
नया साल उनको भी मुबारक,
जो हमें कुछ नहीं… मगर खुद को सबकुछ समझते हैं।
और… नया साल उनको भी मुबारक,
क्योंकि हम हर साल टूटते नहीं — और ज्यादा चमकते हैं ✨