आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏
हाइकु -संक्रांति पर
------------------------------
1)सुंदर पर्व
मकर संक्रांति का
देश मनाती ।
2)मिलन हुआ
सूर्य शनि देव का
दिन संक्रांत।
3)उत्तरायण
पोंगल,बिहू रुप
जोश जगाता ।
4)संक्रांति पर्व
सूर्य प्रवेश करे
उत्तरायण ।
5)अज्ञान मिटे
भीतर चैतन्य का
भाव जगाये ।
6) पवित्र गंगा
सागर से जा मिली
संक्रांति दिन।
7)गंगा स्नान का
महत्व और बढ़े
मुक्त हो आत्मा ।
8)खिचड़ी दान
उत्तम माना गया
बनाते सभी ।
9)पतंग उड़ा
तिल - गुड़ खाकर
खुशी मनाते ।
10) शरीर त्याग
भीष्म पितामह का
तिथि संक्रांति ।
11)शुभकामना
मकर संक्रांति की
शुभचिंतकों को।
आभा दवे
14-1-2024
रविवार