#ValentineDay
क्षण-क्षण में मिला
ममतामय....
अद्भुत- अप्रतिम स्नेह
चुंबन- आलिंगन तृप्त
आत्मिक-अपनत्व से
निश्चल-निस्वार्थ-विस्तृत ,
न छल कपट का व्यवहार
न दिखावे का ढोंग-वोंग
बस डांट, थपकी में
खट्टी-मीठी बातों में
मधुर अमी वर्षा मिलती ,
प्रणय से बढ़कर ये रिश्ता
हृदय से गहरा ये वास्ता
सहस्त्र बार पुष्प अर्पण करूं
मां के चरण स्पर्श पाकर ,
हो जाऊं धन्य जीवन भर ।
-© शेखर खराड़ी
तिथि- १४/२/२०२२