"दोस्ती का रंग"
फूलों में रंग हैं, लेकिन खुशबू दोस्ती से आती हैं,
चांद में रोशनी हैं, चांदनी तो यारी निभाती हैं....
ना जाने किस जनम का रिश्ता हैं ये _
एक मुस्कान में सिमटा लिखा किस्सा है ये....
तेरे हर आशु पे मेरी दुआ रहे,
तेरे हर सफर में मेरा साथ छुपा रहे....
छोटी छोटी बातें हो या बड़ी सी कहानी,
दोस्ती में बस तुम हो, और मेरे दिल की रवानी...
- Sunita bhardwaj