कैसे सुनाऊं हाल और इश्क का फसाना ,,
मेरे दिल की इस गली में तेरा हो आना जाना ,,
देखा है जब से तुमको नैनों में बस गई हो ,,
बेचैन मन है मेरा अब दिल में है बसाना ,,,
तुम फूल से भी कोमल रेशम से हो मुलायम ,,
धीरे से कदम रखना ऐ मेरी जाने जाना ,,,
तेरी दिल लगी है कातिल प्यार बड़ा प्यारा ,,
हम हो गए तुम्हारे और ये दिल तेरा दीवाना ,,