Most popular trending quotes in Hindi, Gujarati , English

World's trending and most popular quotes by the most inspiring quote writers is here on BitesApp, you can become part of this millions of author community by writing your quotes here and reaching to the millions of the users across the world.

New bites

तेरे मायूस चहरे पर कोई मुस्कान बांकी है ।
जो आया है नहीं अब तक कोई पैगाम बांकी है ।।
सियासत यह नहीं समझी कोई वादा खिलाफी है ।
उजड़ जायेंगे तख्तोताज कोई तूफ़ान बांकी है ।।

                                   - आनन्द सहोदर

anandsinghgurjar99gmail.

yes

gauravdoshi223517

gauravdoshi223517

# काव्योसव
माँ
मां तू अपने पास बुला ले
बहुत जल रहा तेरा बेटा
हालातों से हार चुका है
तन्हाई में,कठिनाई से खुद ही खुद को मार चुका है ।
घर मुझको खाने को दौड़े
बिस्तर सूली सा है लगता
मरूभूमि में जैसा प्यासा
पानी के है बिना तरसता
रोजगार ना आये हाथ
भैया भाभी छुड़ाएं हाथ
बहन कभी ना आंसू पोछे
तेरा रूप ना किसी के साथ
दुनिया से फटकार है मिलती
बाबूजी भी झल्लाते हैं
कहते हैं ओ अभागे बिन मां वाले
खोटे सिक्के भी चल जाते हैं
दिन भर मां मैं उड़ता जाऊं
आज़ाद रहूं,ना कोई मलाल
तकिए में मुंह छिपा के रोऊँ
रातों का बस यही है हाल
दुत्कारा मैं हर पल जाऊं
जीवन में मिलती है चोट
तेरा आँचल पास ने मेरे
किस्में छुप कर लूं में ओट
भूख ,प्यास,नींद और सपने
सब मेरे अब हैं बेहाल
अब मैं किस दर पर जाऊं
कौन करे अब मेरा ख्याल
माँ तू अपने पास बुला ले

dkwriteryahoocoin

forwarded

srj.bhaveshyahoo.com

                             तुटा दिल ?


एक वादे पे हमारी दुनिया उजड गई
हम अब 'तुटा दिल' बन के रह गए.....


तेरी मासुम स्मित ने हमको इस तरह भटकाया
की हम खुद को भी भूल बेठे हम' तुटा दिल 'बनके रह गए...


तेरी तीर छी नजरों ने हम को पैगाम दिया
तुने पहेले हमको ही निशाना बनाया दिया और हम 'तुटा दिल' बनके रह गए....


हमको वफा के बदले में धोखा मिला...
तुमे खुद भी ज्यादा  माना हम 'तुटा दिल 'बनके रह गए...


हम से कयां खता हो गई जीसकी तुमने ए तोफा दिया
तुम्हारी बदलती अदा ओने हम 'तुटा दिल '?बनके रह गए....

 
हमको दुनिया मे तनहाई का जाम पिला कर गए...
तुमको हमने खुदा माना और हमको 'तुटा दिल' बना कर रख दिया...

  
खुदा तुमको ए दिन न दिखाए,वरना तुमे भी न गुजर ना पडे      ए दुवा है हमारी,पर तुमने हमको इंसान और खुदा में फकँ ,बताके हमको 'तुटा दिल 'बना कर रख दिया.....



मेरी आँखों पर दया करो, तुम्हारी याद मे रोती रही....
बेवफा का डर देके तुमने हमको तुटा दिल बनाकर रख दिया....



तुम बोलते रहे हम सुनते रहे,हमने तुमको चाहत का अच्छा सिला दिया हमारे भरोसे को तुटा दिल बना कर रख दिया.....


तेरी सुरत मे हम अेसे उतरे पर मासुम सकल भी अेसी कातील होती है हमको पता चला तब तक हम तुटा दिल बन कर रह गये..

तेरी बातो मे हम अेसे अंघे हो गये, हमको और मत अंघे मत करो, हम दुनिया के सामने तुमने तुटा दिल बना कर रख दिया.......

writen by :Shaimee Prajapati........

shaimeeprajapati214542

# साथ
# kavyotsav

आयुष्यभर तुझ्यावर प्रेम करावे ,
अशी माझी खूप इच्छा होती .....
फक्त त्यासाठी मला तुझी साथ हवी होती .....

महिती नाही कमी कोण पडलं तू की मी ?
पण, आपल्याला एकमेकांची सोबत करताच आली नाही .....

माझ्या हळव्या मनाला कदाचित तू कधी समजूनच घेतलं नाही ,
किंवा
तुझं इतरांवरच प्रेम मला मान्यच झालं नाही
माहित नाही या परिस्थितीला जबाबदार कोण ...?

मीच चुकले असेल बहुतेक
तुला समजून घेण्यात ,
पडले असेल मीच कमी
तुला जाणून घेण्यात....

पण आता दुरूस्त करायच्या आहेत सगळ्या चुका...

आता नसेल तुझ्यावर माझ्या प्रेमाचे बंधन ,
हो पूर्वीसारखा पुन्हा एकदा तू स्वच्छंद ,
आज मी तुला तुझ एकट्याचं आयुष्य परत करते....

फक्त..

एक मैत्रीण म्हणून लक्षात ठेवशील एवढी आशा करते ....

- खंडागळे ऐश्वर्या

aishukhandagale103705

priyugohil2307gmailc

priyugohil2307gmailc

priyugohil2307gmailc

priyugohil2307gmailc

priyugohil2307gmailc

priyugohil2307gmailc

हमारा यह जीवन रूपी संसार सभी कुछ माँ का दिया हुआ आशीर्वाद है। नर से लेकर नारायण तक कोई भी इस ऋण को चुका नहीं सकता। माँ अपने बच्चों से इसकी अपेक्षा भी नहीं करती। बस इसी वृतांत को लेकर अंतर मन में कुछ लिखने की जिज्ञाषा हुई जो आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूँ...  

#Kavyotsav #लव
               माँ  मैं  और  मुरारी 

माँ की ममता हम पे प्यारी 
दुनिया में है सबसे न्यारी 
सिंचित करती जीवन की क्यारी 
माँ से महके घर फुलवारी 


माँ की महिमा हामी पे सारी 
ये बात बोले बांके बिहारी
मैंने कहा सुनो बनवारी 
हर बच्चा है कृष्णा मुरारी 
और बाला राधा सी प्यारी 


फिर मुझसे बोले गिरधारी 
तू तो ठेहरा कृष्ण पुजारी 
क्यों करता है भूल ये भारी 
हर माँ है यशोदा सी नारी 
धरा पे आके जीवन सँवारी 
प्रेम पुंज से करे उजियारी 


अब... कर ये सूचना जनहित में जारी 
माँ के आगे छोटे त्रिपुरारी 
माँ है स्वयं भगवान अवतारी ?
-धन्यवाद!

yashshobhitgmailcom

pratibhajain102218