शीर्षक: एक मौका और - समय
एक मौका और...
वक्त से लड़ने के लिए,
उसी मोड़ पर लौट जाने के लिए
जहाँ दिल ने गलती की थी।
एक मौका और...
तेरी क़दर करने के लिए,
उन बातों को कहने के लिए
जो तब ज़ुबां तक आकर भी रुक गई थीं।
एक मौका और...
तेरे साथ चलने के लिए,
बिना डर, बिना शक,
बस दिल से, जैसे पहले दिन चला था।
एक मौका और...
कुदरत से माँगूं या खुद से?
क्योंकि वक्त तो जा चुका है,
पर अफ़सोस अब भी जिंदा है।