#पूछना
अमरीका जैसा शक्तिशाली देश जब इतना लाचार दिखाई दे रहा हो तब आज इस वैश्विक महामारी के दरमियान जब हम अपने देश के उन दृश्यों को देखते हे जहां सफाई कर्मचारी , पुलिस के जवानों और स्वयं डाक्टरों पर लोग पत्थर बरसा रहे हे ,उन पर थूंक रहे और प्रताड़ित कर रहे हे तब खुद से सिर्फ एक बार यह पूछ लेना
दूरी इंसानो से रखनी थी
या इन्सानियत से !?