हर जगह चर्चा होती है
छोटी सी खुशी मुस्कान देती है।
मेहनत अपनी रंग लाती है
सफलता यूंही नहीं मिल जाती है।
छोटी सी ख़ुशी लाती है नई खुशी
बड़ी खुशी में बदल जाती है।
हर जगह चर्चा होती है
खुशी छोटी,
फ़िर भी जिंदगी में रंग भर जाती है।
- कौशिक दवे
- Kaushik Dave