Quotes by Rohan Beniwal in Bitesapp read free

Rohan Beniwal

Rohan Beniwal Matrubharti Verified

@rohanbeniwal113677
(38.2k)

15 अगस्त 1947,
हवा में एक अजीब सी महक थी—आज़ादी की महक।
भारत आज़ाद हो चुका था।
जगह-जगह तिरंगा शान से फहरा रहा था।
हर तरफ उमंग और उत्साह का माहौल था।
पर कुछ तो अजीब था, जिस पर किसी का ध्यान नहीं गया।
पर क्या?
अंग्रेज या तो लौट चुके थे या लौटने की तैयारी में थे,
पर उनसे कुछ तो छूट गया था।
कुछ ऐसा जिसे उनके साथ ही लौट जाना चाहिए था, पर वह भारत में ही रह गया।
उस वक्त वह क्या था, किसी को पता नहीं था।
यह भी नहीं पता था कि अंग्रेज इसे भूल गए हैं या जानबूझकर छोड़ गए हैं।
पर आज़ादी के इतने साल बाद अब पता चल ही गया कि क्या छूटा था—
अंग्रेज तो चले गए, पर 'Divide and Rule' की नीति को यहीं छोड़ गए।
वही 'Divide and Rule', जिसके दम पर अंग्रेजों ने भारत पर लगभग 200 साल तक राज किया।
अब यह नीति हमारे नेताओं के हाथ लग गई है।
और मानना पड़ेगा, जिस तरह से हमारे नेताओं ने इसका इस्तेमाल किया है, उस तरह से तो अंग्रेज भी नहीं कर पाए थे।
अगर कोई मुझसे पूछे कि आज़ादी से पहले और अब में क्या अंतर है?
तो मेरा जवाब होगा—
बस इतना ही कि पहले हम नंगे ही अंग्रेजों की गुलामी करते थे और अब लोकतंत्र के लिबादे में नेताओं की गुलामी करते हैं।
आज़ादी से पहले हमें पता था कि हम गुलाम हैं, और अब नहीं है।
क्या हम सच में आज़ाद हो गए हैं?

Read More

चुनाव का मौसम

भारत में वैसे तो कई मौसम चलते हैं,
पर डंका एक ही का बजता है – चुनाव के मौसम का।
यह वह मौसम है जिसमें जनता की याददाश्त चली जाती है,
क्योंकि वह नेताओं के पिछले कर्म भुल जाती है।

नेता आते हैं, वादे करते हैं और चले जाते हैं,
पर उनके पुराने वादे अब भी अधूरे हैं।
और जो थोड़े पूरे हुए भी, वे केवल कागज़ों में।

वैसे याददाश्त तो नेताओं की भी कमजोर है,
कहते हैं– हम रोज़गार देंगे,
पर यह बताना भूल जाते हैं कि अपने रिश्तेदारों को।
कहते हैं– हम विकास करेंगे,
पर यह बताना भूल जाते हैं कि खुद का।
कहते हैं – लोकतंत्र जनता की ताकत है,
पर यह बताना भूल जाते हैं कि सिर्फ चुनाव तक।
कभी कहते हैं – हम भ्रष्टाचार मिटा देंगे,
पर यह बताना भूल जाते हैं कि ताकि हम कर सकें।

ऐसा भी बिल्कुल नहीं है कि वे सिर्फ भूलते ही हैं,
कुछ चीज़ें याद भी आती हैं, जैसे पाँच साल बाद जनता की।

जनता भी बड़ी दरियादिल है,
कभी जाति के नाम पर तो कभी धर्म के नाम पर वोट दे ही देती है।
थोड़ी सी भोली भी है,
क्योंकि पाँच साल पहले नेताओं ने जो सपने दिखाए थे, उन्हें वापस देखने आ जाती है।
और भुलक्कड़ तो हैं ही,
यह पूछना ही भूल जाती है कि यह सपने पूरे कब होंगे।

चुनाव से पहले नेता गरीब की झोपड़ी में खाना खाते हैं,
और चुनाव के बाद गरीब को।

नेताओं का भाषण शुरू होता है – ‘मेरे प्यारे देशवासियों’ से,
और खत्म होता है – 'हमें वोट ज़रूर दीजिए' पर।
बीच में अगर कुछ समझ आया हो, तो आप वाकई प्रकांड विद्वान हैं।

Read More

This is an interesting play and I highly recommend it.

राजस्थान की धरती वीरों और वीरांगनाओं की तो है ही, पर आजकल यहां एक और जंग छिड़ी हुई है, एक ऐसी जंग जो न चित्तौड़ के किले पर लड़ी जा रही है और न जैसलमेर के धोरों में। यह असली रणभूमि है – राजस्थान अध्यापक भर्ती परीक्षा। यहां तलवार की जगह बाल विकास का पेपर है, और घोड़े की जगह सीकर के कोचिंग सेंटर। यह युद्ध कोई राणा प्रताप नहीं लड़ रहा, बल्कि हजारों नहीं लाखों "भविष्य के संभावित गुरुजी" लड़ रहे हैं – जो हर भर्ती को "अंतिम अवसर" मान चुक होतेे हैं।
- Rohan Beniwal

Read More

ज़िंदगी इतनी उलझ गई है कि जब मन में विचारों का सैलाब होता है तो लिखने का वक़्त नहीं मिलता, और जब वक़्त मिलता है तो विचारों की हड़ताल हो जाती है।
- Rohan Beniwal

Read More