तस्वीर तेरी दिल में जगायें,
अपनों को हम याद करें।
ख्वाहिश हमारी है दिल में,
रंगीन तस्वीर उनकी बनायें।
दिल में उमड़ता प्यार मेरा,
पहली बारिश में भीग जाएं।
जिंदगी के उस पहली मुलाकात की,
रंगीन तस्वीर हम याद करें।
जब भी रंगीन तस्वीर देखते हैं,
हमें हमारे पुराने दिन याद आये।
रंगीन तस्वीर याद करें,
लिखने से हमें कोई न रोकें,
पहली बारिश में हम कहीं खो जाएं।
रंगीन तस्वीर याद करें।
- कौशिक दवे
- Kaushik Dave