वो कहते हैँ तुम ना पागल हो
हाँ मैं पागल ही तो हूँ...
जो तुम्हारी नाराज़गी,तुम्हारा नज़रअंदाज़ करना, तुम्हारा बात बात पर लड़ लेना
तुम्हारा इस कदर hurt करना
फिर भी ये दिल तुम्हारा इंतजार करना नहीं भूलता
बार बार phone की तरफ देखना
के शायद कही msg तो तुम्हारा नहीं
ये दिल अब भी तुमसे बात करने को चाहता हैँ
दिल ही तो हैँ जनाब
अब दिल को कैसे समझाया जाये
अगर तुम कहते हो के तुम पागल हो
तो हाँ मैं पागल ही तो हूँ...
- SARWAT FATMI