Quotes by Kamlesh Parmar in Bitesapp read free

Kamlesh Parmar

Kamlesh Parmar

@kamleshparmar213429


मुसाफ़िर।
मंजिल का तो पता नहीं,फिर भी चलता रहा,
कौन साथ देगा कौन नहीं देगा पता नहीं,फिर भी चलता रहा
हर मोड पर तकलीफ हजार बस सहता रहा,
अजनबियों को अपना बना के चलता रहा,
अपनो को खुश रख कर चलता रहा,
कभी सोचा नहीं खुद के लिये फिर भी चलता रहा,
मुसाफ़िर था मुसाफ़िर की तरह जीता रहा।
- Kamlesh Parmar

Read More

इबादत में ताकात।।
प्रभु की पास रहने की सबसे शक्तिशाली ताकत है,
जो आपके मन के विकार, नकारात्मक वलन को दूर करता है,
जो संसार में कोई भी अकारकता से लड़ ने की हिमत देती है,
समर्पण भाव और करुणता को बढ़ावा देती है,
रब के सबसे करीब रहनेका मौका देती है।

Read More

आज फिर उनका गली में आना हुआ,
देखा के सारे रास्ते बेफ्रिक हो गए,
उनके आने की आहट से,
मोहल्ला में फिर किल्लाट होने लगा,
कितने खिलखिलाती गलियों की वादी हो गई,
उनके घर की रोशनी भी चमकने लगी,
वो जो थोड़ा घर के बाहर क्या आईं,
सूरज भी झुककर उन्हें सलाम करने लगा।


- Kamlesh Parmar

Read More

एक प्रेमी ने उसकी प्रेमिका को एक सुंदर गुलाब दिया,
हा ऐ तो कहना भूल गया के उसने गुलाब की डाली में से सारे कांटे निकाल दिये, क्या प्रेमी ने सही किया कृपया अपनी राय कॉमेंट वो में दीजिए आपके जवाब का इंतजार रहेगा।।।।।
- Kamlesh Parmar

Read More

मिलन की घडी।
हा हा तुझे पाने की खुशी है,या फिर तड़प का ऐहसास।
तुझे देखने की चाह है,या फिर ना देखने का रंज ।
तुमे छूने का हक है,या फिर ना छूने की तड़प।
तुझे खुशी हजार दु,या फिर दूर रहने का ग़म।
तेरी बाहों में सुकून लू,या फिर तेरा इंतजार करूं।
कब आएगी ए मिलनसार रात, जिस की कभी सुबह ना हो।
- Kamlesh Parmar

Read More

बड़ा ज़ालिम है इश्क,
जो बस तेरी फ़िद्रत करता है,
सुना है में ने तुम को भी मुझसे मोहब्बत है,
बतावोना केशा महसूस करती हो,
मेरे इंतजार में,
कुछ तो बोलो ना मेरे लिए तुम्हारी चुप्पी सही नहीं जाती।
- Kamlesh Parmar

Read More

वो प्रश्न क्या हैं।
जिसका जवाब नहीं ।
कोई एक तो उतर दो।
जिसका सवाल नहीं।

- Kamlesh Parmar

કોણ સમજાવ સે મને આજે..
કે કોણ સમજાવ સે મને આજે..
કે પ્રેમ માં પડિયા પછી...
ઉભુ ક્યાં થવાય છે....
- Kamlesh Parmar