एक अजनबी हर किसी की जिंदगी में आता है,
अपना ना होते हुए भी बहुत अपना सा लगता है।।
एक पल की मुलाकात सदियों लंबी यादें बन जाती हैं,
कभी-कभी पहली ही मुलाकात आखिरी बन जाती है,
उनके ख्यालात जिंदगी की कहानी बन जाती हैं।।
सोचता है दिल मुलाकात हो जाए जिंदगी की राहों पे उन अजनबी से,
मगर ख्यालातो का सफर सिर्फ ख्वावो में ही रहता है।।
ये अजीब-सा सिलसिला जिंदगी की अनकही और अनजाना -सा दास्तान बन जाता है।।
जब एक अजनबी जिंदगी में आता है।।।।
SHIKHA