Quotes by Roshan baiplawat in Bitesapp read free

Roshan baiplawat

Roshan baiplawat Matrubharti Verified

@roshanbaiplawatsadshayari180209
(23k)

Hallo dosto
मैंने एक सॉन्ग लिखा है अरावली बचाव के ऊपर तो आप सभी से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा सपोर्ट करें

Intro

अरावली है। तो सांसें है।
रेत नहीं है । आँखों में…
आज पहाड़ ही कट जाएँ,
तो क्या बचेगा इस धरती में…


Verse 1

अगर अरावली कट गई,
तो पानी भी रूठ जाएगा,
कुएँ सूखेंगे, खेत जलेंगे,
किसान रोता रह जाएगा।

अगर अरावली कट गई,
तो धूल ही धूल उड़ेगी,
राजस्थान से दिल्ली तक देखो,
हवा भी ज़हर घोलेगी।

जंगल रोए, पशु भटके,
सूख जाए हरियाली,
रेत बनेगी पहचान हमारी,
खो जाएगी खुशहाली।


Chorus

अरावली बचाओ, अरावली बचाओ,
ये सिर्फ पहाड़ नहीं, ये माँ है हमारी।
अरावली कट गई तो कल नहीं होगा,
बच गई तो जिंदगानी है हमारी।


Verse 2

अगर अरावली बच गई,
तो बादल फिर बरसेंगे,
नदियाँ जिएँगी, तालाब भरेंगे,
सूखे भी तरसेंगे।



पेड़ खड़े रहेंगे सीना ताने,
धरती होगी मुस्काई,
बच्चों की आने वाली पीढ़ी,
हमें दुआ दे जाएगी।


रैप

ये लड़ाई आज की नहीं,
ये कल की कहानी है,
जो पहाड़ बचाएगा दोस्त,
वो सच्चा हिंदुस्तानी है।

गाने को सुनने के लिए यूट्यूब पर जरुर विजिट करें

song Link. https://youtu.be/LVe6n7b0kEU?si=hkaHQLaKyIHm7kSN

Instagram id. roshan baiplawat

thank 4 reading

Read More

yaari ki Aag 1

My song lyrics

Hemraj parunda नाम सुनते ही हलचल फैले Nanagal से लेकर Dausa
दुश्मन बोले दूर रह भाई— उसमें है कुछ आग का छिलावा।
गली-गली चर्चे उसके, काम करे वो साफ-सुथरा,
Badamasi स्टाइल में चलता— attitude पूरा खतरनाक उतरा।

Verse 1
मीणा की एंट्री होवे, रोड पे शोर आपे-आप,
पीछे छोरा पूरा टीम लिए, आगे उसके no time-pass।
दुश्मन बोले भाई माफ कर, हाथ जोड़कर डर से कांपे,
Hemraj भाई का नियम— “सीधा चलो, वरना हटो मेरे रास्ते।”

Verse 2
जग्गा बीट–सा ठोका flow, vibe heavy जैसे थार,
दोस्त उसके चारो यार— साथ चले तो लगे त्योहार।
गाँव–कस्बा सब जानता, उसका बोले बिना नाम नहीं,
Meena के मूड पे मत जा— ठीक हो तो तू सुरक्षित भाई।

Rap

देख भाईचारा Hemraj का, दिल साफ पर दिमाग तेज,
काम करे वो सटीक, चाल उसकी हमेशा hard-n-pace।
नाम भाई का चमके, जैसे रात में full चाँद,
दुश्मन डरें उसके fame से— बोले “भाई ये बंदा है दिमाग।”

Outro
Hemraj palunda— छोरा सीधा पर चाल में fire,
नाम उसका बोले दूर-दूर— बन गया पूरे इリア का tiger।
मीणा wala attitude— swag heavy, walk unique,
हेमराज भाई का राज— बात पूरी killer technique


अगर आप इस सॉन्ग को ऑडियो में सुना चहते हो तो
हमारे you tube par sun sakate ho

Song Link

https://youtu.be/nqPrRaV4NW4?si=X6Sm69h1LrhB5vRr

YouTube RTR VINES

Instagram id Roshan baiplawat

Thanks for reading 🙏🙏🙏🙏🙏

Read More