#काव्योत्सव -2
◆ दिल मेरा नादान है,प्यार तुजिसे करता है!! ◆
● आज कुछ न सोचा जा रहा था तब तुजसे बात हुई, आज दिल भी चुप बैठा था क्योंकि आज मेरे पास लिखने की कोई लाइन ना थी,,,
लिखने का वक़्त तो चला गया उसे वापस नहीं जी सकता अरे यार ये तो कायनात का वक़्त चला गया,,
मेरा वक़्त तो आप ही हो तो मुझे उस वक़्त से क्या लेना देना??,
कुछ भी बात हो बताये बिना नहीं रहेंगे...
◆ दिल मेरा नादान है,प्यार तुजिसे करता है!! ◆
● कुछ भी खाते रहते हो अपनी सेहत का भी ख्याल रखो,किसी और के लिए नहीं खुद के लिए तो सोचो,,,,
आपको पता है कि हमें हमारे नाम के अलावा कोई उपनाम नहीं पसंद फिर भी कहते हो मेरी अनुभूति तो समजो,,,
मरना तो नहीं चाहते हम लेकिन आप बचाने के लिए तैयार है तो मोत को भी हँसते हुए ले लेंगे,,
आपने ये भी कहा कि दिमाग तो है लेकिन कम है तो आप भी सुनलो दिमाग कम हो वही सच्चा प्यार करते है बाकी दिमागवाले लोग तो ज़िन्दगी से खेलकर चले जाते है,आप कुछ भी कह दो हमें लेकिन...
◆ दिल मेरा नादान है,प्यार तुजिसे करता है!! ◆
● जब तुजे शायरी मे लिखने जाता हूं तो खुद ब खुद चहेरे पर मुस्कुराहट आ जाया करती है, तुजे लिखने जाता हूँ तो खुद को पाता हूँ, दिन मे सबको हँसाता रहता हूँ लेकिन रात में अकेले ही रोया करता हूँ,,,
कुछ पढ़ना ही है तो आँखो के दीदार को पढ़लो क्योकि मेरी ज़िद है कि मुक़दर मे आप आओ लेकिन इतनी आसानी से मिलो ये खुदा को भी ग़वारा ना था,,
तेरे दूर रहने से बहोत कुछ पास से गुज़र गया है, प्यार से पूछोगे तो चलती हुइ साँस को भी बताएँगे लेकिन मज़ाक या गुस्से मे कहोगे तो हमारी मोत का भी पता लगने नहीं देंगे...
◆ दिल मेरा नादान है,प्यार तुजिसे करता है!! ◆
● कविता लिखना कोई आसान बात नहीं है बहोत मुश्किल काम है, ये हर किसीके बस की बात नहीं सिर्फ सिरफिरे लोग ही ऐसा कुछ लिख सकते है,,
शायद खुदा ने भी हमारी किस्मत मे शायर बनना लिखा था, तक़दीर कुछ और थी लेकिन मरने के बाद भी मेरी शायरी मे तुजे ज़िंदा रखना था...
◆ दिल मेरा नादान है,प्यार तुजिसे करता है!! ◆
● मुझे पता है मेरी ज़िन्दगी आपसे शूरू हुई है और आप पर ही खत्म होगी,तुम जितना सोचते हो उसे कही ज्यादा हम प्यार करते है, तुम सिर्फ सोचते रहेना हम ऐसे ही चुपचाप चले जायेंगे तब मे आहत हो सकती हूं लेकिन वादा है फिर भी चहेरे पर एक नकली मुस्कुराहट जरूर होगी जो देख सको तो देखना,,,
हमें आपकी हर आदत पसंद है और बहोत सोचते है आपके बारे मे,,
मेरा ये भी वादा है कि कोई भी कभी भी मेरे दिल मे आपकी जगह नहीं ले सकता क्योंकि हर कोई आप जैसा नहीं होता सकता!!...
◆ दिल मेरा नादान है,प्यार तुजिसे करता है!! ◆
★ चाँदनी