Quotes by Chand Shayar in Bitesapp read free

Chand Shayar

Chand Shayar

@chandshayar2868


#काव्योत्सव -2#माँ#पहेलाप्रेम

★माँ अभी तो मे छोटी हूँ तुजे छोड़के अभी न जाऊँगी ★

● माँ मुझे कुछ न आता था तब प्यार से बालमंदिर छोड़ने चलती थी, मे तो रोती थी फिर भी दिल पर पत्थर रखके मुझे छोड़के जाती थी, क्योकि मे कुछ बनु ऐसे तुमने बचपन से ही सिखाया, तुमने ही हर मुश्किल को आसान बनाया,,,
माँ मे पढ़ते-पढ़ते छोटी शाला मे तो पास हो गई फिर उसे बड़ी शाला मे पढ़ाया और आज मे कॉलेज भी जाती हूँ तो सिर्फ तेरी बदौलत से...

★ माँ अभी तो मे छोटी हूँ, तुजे छोड़के अभी न जाऊँगी ★

● माँ मे तो अभी पहेली सीडी पर हूँ और तुम्हारी तबियत नहीं रहती,,,,
माँ तुजे कुछ होगा तो मे क्या करुँगी??,,,
आज तक तुम दिन-रात मेरे साथ थी और आज भी अभी भी मेरे साथ ही हो और सदा ऐसे ही रहना,,
मे बहोत खुश किस्मत हूँ की तुम मेरी माँ हो,सबको अपनी माँ ही प्यारी है, माँ मे रात को पढ़ती हूँ तो तुम भी जागती हो,
कसौटी मेरी हो फिर भी प्राथना तुम मेरे लिए करती हो, अपनी बेटी आगे बढ़े वो एक माँ ही सोच सकती है बाकी दुनिया तो मुँह पर कुछ और ; दिल मे भी कुछ और रखती है...

★ माँ अभी तो मे छोटी हूँ, तुजे छोड़के अभी न जाऊँगी ★

● मेरे लिए एक मेरी माँ है ही लेकिन मे भाग्यशाली मानती हूँ अपने आप को क्योकि मेरी जिजि माँ- मेरी मासी माँ- मेरी भाभी माँ - इन सब रूप मे मेरे पास माँ हर कदम पर साथ ही है और हा मे तो अभी बहोत पढूंगी तब तक माँ तुजे जमाई ढूँढना है और फिर दोहित्र के साथ भी खेलना है...

★ माँ अभी तो मे छोटी हूँ, तुजे छोड़के अभी न जाऊँगी ★

● माँ मेरे पढ़ने के साथ तेरी सेवा करना भी बाकी है, मेरे जीवन मे तेरा मोल कभी कम न होगा,,,
कुछ भी हो माँ पर मुझे तुम छोड़के मत जाना - माँ बिच रास्ते मे छोड़के मत जाना,भगवान मेरी माँ को सदा सही सलामत रखना ये एक दुआ जरूर क़बूल करना,,
इस जन्म मे मेरी माँ हो हर जन्म मे तू ही मेरी माँ बनना और भगवान मुझे अगले जन्म मे डॉक्टर बनाना क्योकि कोन सी दवा माँ खाती है वो भी जानना है,
अगर डॉक्टर नहीं भी बनाओ तो वो मुझे कबूल है लेकिन मेरी माँ को कोई बीमारी मत देना, नहीं तो समझ लेंगे ये दुनिया मे सब फ़िज़ूल है...

★ माँ अभी तो मे छोटी हूँ, तुजे छोड़के अभी न जाऊँगी ★

★ चाँदनी

Read More

#काव्योत्सव -2

◆बस इतनी सी तमन्ना है, तेरे संग ही ऐसे जीना है!! ◆

● तेरे कांधे पर सर रखके आराम से सोना है, आँखें बंद करके लंबी साँसों के साथ जीना है, इस लहराती ज़ुल्फो को भी तुजे परेशान करना है, तेरे लिए हर कोई जीता होगा लेकिन मुझे तो तेरे साथ ही जीना है...

◆बस इतनी सी तमन्ना है, तेरे संग ही ऐसे जीना है!! ◆

● तेरी बाहों में बेफिक्र होके सोना है, बस युही महेफ़ुस रहना है, तेरे गुस्सेवाली नाक को प्यार से खीचना है और एक हल्की सी थप्पड़ मारके तेरे गालो पर एक तील है उसको चूमना है...

◆बस इतनी सी तमन्ना है, तेरे संग ही ऐसे जीना है!! ◆

● तेरी ख़ुशी मे हँसना और गम मे रोना है, तुजे पाके मंज़ूर हमें सब कुछ खोना है, तेरे बारे मे सोच गीत गुनगुनाना है, मत सोच कुछ ग़लत मुझे तेरे ही घर आना है...

◆बस इतनी सी तमन्ना है, तेरे संग ही ऐसे जीना है!! ◆

● हाथो मे हाथ पकड़कर एक वादा करना है, अगर कोई गलती की भी तो उसे प्यार से सुलजाना है, कुछ भी हो फिर भी प्यार कभी कम ना होना है बस ऐसे ही चाहना है, होगी दूरिया बहोत लेकिन तुजे ही पाना है...

◆बस इतनी सी तमन्ना है, तेरे संग ही ऐसे जीना है!! ◆

● बारिस की बूंदों मे तेरे साथ भीगना है, गरमी मे बर्फ के टुकड़ों से खेलना है, शर्दी मे चुल्ले पर हाथ सेकना है और ऐसे ही बारह महीने तुजिसे प्यार करना है...

◆बस इतनी सी तमन्ना है, तेरे संग ही ऐसे जीना है!! ◆

● सबके सामने हमारे प्यार की दास्ताँ सुनाना है, तेरे पास आके थोड़ा सा घबराना है तुम आगोस मे लो तब थोड़ा सा सरमाना है,तेरे इतने करीब आके मेरी धड़कन से तेरी धड़कन को सुनना है...

◆बस इतनी सी तमन्ना है, तेरे संग ही ऐसे जीना है!! ◆

● इस नज़र को बार बार तेरी ही नजर से टकराना है, बस युही तेरे आसपास भवरें कि तरह मँडराना है, रुकना-ठहरना-फिर टहलना ; चारो तरफ प्यार की खुशबू को फैलाना है, बात कुछ भी हो तेरा ही दीदार करना है...

◆बस इतनी सी तमन्ना है, तेरे संग ही ऐसे जीना है!! ◆

● बीते कल को भुलाके आज मे जीना है , कोई और मुझसे तुजे छीन न ले उस बात से डरना है, तुजे किसी भी हालात मे नहीं गवाना है, प्यार है पूरा तुमसे यही हमने माना है, तुजसे बात न करना ये तो एक बहाना है, तेरे कदम दो कदम चलते- चलते अपने भविष्य को देखना है,,इसी तरह प्यार बढ़ते जाना है और हा हक़ है कि नहीं लेकिन फिर भी हक़ से पूछना है,
क्या तुजे भी मेरे जैसा प्यार करना है??...

◆बस इतनी सी तमन्ना है, तेरे संग ही ऐसे जीना है!! ◆

★ चाँदनी

Read More

#काव्योत्सव -2

【 वो..मुझे आज भी याद है!!】

● मेरे बालो की तारीफे तुम सुनाया करते थे, इन नसिली आँखों पर फ़िदा थे वो भी कहते थे, मेरे इन होंठो पर लाल रंग की लिपस्टिक अच्छी लगेगी वो भी कहा करते थे, मेरी मुस्कुराहट के दीवाने तो पहले से थे ही लेकिन इस बड़ी नाक की भी बातें छेड़ि थी...

【 वो..मुझे आज भी याद है!!】

● हर बात अच्छी तरह से समजाते थे, कभी कभी बातें करते करते ही सो जाया करते थे, कभी नींद मे भी बातें करते थे,कभी सुबह उठके भी बातों की बरसात करते थे, आखिर कुछ बात न सूजे तो शब्दोंवाला खेल खेला करते थे लेकिन बात जरूर करते थे...

【 वो..मुझे आज भी याद है!!】

● मिले थे एक बार बहोत वक़्त के बाद लेकिन नज़रे चुराके भी उस लम्हे में कुछ खास ढूंढा करते थे, कुछ समस्या हो भी जाये तो तुम उसका समाधान करते थे, तुमने cut-copy-paste भी अपने हाथों से सिखाया था...

【 वो..मुझे आज भी याद है!!】

● चलते वक़्त धरती मे ढूंढा करते थे-छत पर सोते वक़्त व्योम मे ढूंढा करते थे-लिखते वक़्त मेरे शब्दों मे ढूंढा करते थे-यहा तक की मेरे खुद के दिल मे भी उसीको ढूंढा करते थे-बारिसों मे भीगके भी तेरे प्यार मे डूबा करते थे-
हमें प्यार भी था लेकिन वो भी छुपाके करते थे...

【 वो..मुझे आज भी याद है!!】

● कभी कभी बात करते करते भूख भी लगती थी तो रात को भी उठके खाया करते थे,,
कुछ है ही नहीं खाने को तुम आकर कुछ बना दो ऐसे मज़ाक करके तुम हँसाया करते थे,
मुझे ऐसे चिड़ाके उसे बहोत मज़ा आता था...

【 वो..मुझे आज भी याद है!!】

● रात को चमकते तारो मे भी चाँदनी को ढूंढा करते थे लेकिन हम तो हर चीज मे समस्त को ढूंढा करते थे,,,
तुजे कुछ भी हो तो तुरंत पूछ लिया करते थे तुम ठीक तो हो न??,,
अगर तुम ठीक हो तो मे भी ठीक हूँ उसे ऐसे कहा करते थे...

【 वो..मुझे आज भी याद है!!】

● दोनों प्यार करते है उस बात को राज़ ही रखना चाहते थे क्योंकि एक दूसरे को बदनाम नहीं करना चाहते थे,,,,
प्यार हैं वो तो रहेगा ही ऐसे भी कहाँ करते थे,,,
अब इस बात का ज़िक्र ना खुद से करना है और ना ही किसी और से करना है,,
ये भी वादा किया करते थे, इतना विश्वास दोनों एक दूसरे पर किया करते थे...

【 वो..मुझे आज भी याद है!!】

★ चाँदनी

Read More

#काव्योत्सव -2

◆ दिल मेरा नादान है,प्यार तुजिसे करता है!! ◆

● आज कुछ न सोचा जा रहा था तब तुजसे बात हुई, आज दिल भी चुप बैठा था क्योंकि आज मेरे पास लिखने की कोई लाइन ना थी,,,
लिखने का वक़्त तो चला गया उसे वापस नहीं जी सकता अरे यार ये तो कायनात का वक़्त चला गया,,
मेरा वक़्त तो आप ही हो तो मुझे उस वक़्त से क्या लेना देना??,
कुछ भी बात हो बताये बिना नहीं रहेंगे...

◆ दिल मेरा नादान है,प्यार तुजिसे करता है!! ◆

● कुछ भी खाते रहते हो अपनी सेहत का भी ख्याल रखो,किसी और के लिए नहीं खुद के लिए तो सोचो,,,,
आपको पता है कि हमें हमारे नाम के अलावा कोई उपनाम नहीं पसंद फिर भी कहते हो मेरी अनुभूति तो समजो,,,
मरना तो नहीं चाहते हम लेकिन आप बचाने के लिए तैयार है तो मोत को भी हँसते हुए ले लेंगे,,
आपने ये भी कहा कि दिमाग तो है लेकिन कम है तो आप भी सुनलो दिमाग कम हो वही सच्चा प्यार करते है बाकी दिमागवाले लोग तो ज़िन्दगी से खेलकर चले जाते है,आप कुछ भी कह दो हमें लेकिन...

◆ दिल मेरा नादान है,प्यार तुजिसे करता है!! ◆

● जब तुजे शायरी मे लिखने जाता हूं तो खुद ब खुद चहेरे पर मुस्कुराहट आ जाया करती है, तुजे लिखने जाता हूँ तो खुद को पाता हूँ, दिन मे सबको हँसाता रहता हूँ लेकिन रात में अकेले ही रोया करता हूँ,,,
कुछ पढ़ना ही है तो आँखो के दीदार को पढ़लो क्योकि मेरी ज़िद है कि मुक़दर मे आप आओ लेकिन इतनी आसानी से मिलो ये खुदा को भी ग़वारा ना था,,
तेरे दूर रहने से बहोत कुछ पास से गुज़र गया है, प्यार से पूछोगे तो चलती हुइ साँस को भी बताएँगे लेकिन मज़ाक या गुस्से मे कहोगे तो हमारी मोत का भी पता लगने नहीं देंगे...

◆ दिल मेरा नादान है,प्यार तुजिसे करता है!! ◆

● कविता लिखना कोई आसान बात नहीं है बहोत मुश्किल काम है, ये हर किसीके बस की बात नहीं सिर्फ सिरफिरे लोग ही ऐसा कुछ लिख सकते है,,
शायद खुदा ने भी हमारी किस्मत मे शायर बनना लिखा था, तक़दीर कुछ और थी लेकिन मरने के बाद भी मेरी शायरी मे तुजे ज़िंदा रखना था...

◆ दिल मेरा नादान है,प्यार तुजिसे करता है!! ◆

● मुझे पता है मेरी ज़िन्दगी आपसे शूरू हुई है और आप पर ही खत्म होगी,तुम जितना सोचते हो उसे कही ज्यादा हम प्यार करते है, तुम सिर्फ सोचते रहेना हम ऐसे ही चुपचाप चले जायेंगे तब मे आहत हो सकती हूं लेकिन वादा है फिर भी चहेरे पर एक नकली मुस्कुराहट जरूर होगी जो देख सको तो देखना,,,
हमें आपकी हर आदत पसंद है और बहोत सोचते है आपके बारे मे,,
मेरा ये भी वादा है कि कोई भी कभी भी मेरे दिल मे आपकी जगह नहीं ले सकता क्योंकि हर कोई आप जैसा नहीं होता सकता!!...

◆ दिल मेरा नादान है,प्यार तुजिसे करता है!! ◆

★ चाँदनी

Read More

#काव्योत्सब -2

★तब जाके यही कहेंगे 'Life is beautiful'★

● जब तुम हमारी जिंदगी मे पूरी तरह से आओगे तब हमें पता चलेगा, जब तुम हमें हक़ से बुलाओगे तो हमारा दिल भी सुनेगा,जब ये पुरे दिन की दिनचर्या बदलेगी तब मुझे कुछ अलग महसूस होगा....

★तब जाके यही कहेंगे 'Life is beautiful'★

● सुबह उठके तुजे शुप्रभात न कहुँ - रात को सोने के वक़्त शुभरात्रि न कहुँ - दिन मे दो-चार बातें भी न करूं,,,
तो सब्र रख ए दिल उस वक़्त का ही इंतज़ार है जब वो वक़्त आएगा तब हक़ से कहेंगे,,
हमारे होंठो से तेरे सर को प्यार से चूमेंगे और हमारी गोद मे तेरा सर रखके तेरे बालो मे हाथ फेरेंगे...

★तब जाके यही कहेंगे 'Life is beautiful'★

● आज की लड़कियों की फरमाहिश होती है कि मेरे लिए महेंगे गिफ्ट ले आओ, मुझे डेट पर ले जाओ, नए कपड़े दिलाओ,,,,
ये लड़कियां इश्क़ को जरुरत समझके बैठी है,,,
पर इश्क़ तो वो है जब हम तुम्हे देखे तब कुछ सुनाई ना दे और हम दोनों की धड़कने इतनी जोरो से सुनाई दे जैसे चर्च में किताब के पन्नो की आवाज सुनाई देती है,,,
हम दोनों एक दूसरे को देखते ही जाये और आँखों से प्यारी सी चमक दिख जाए और पलकें जपकना ही भूल जाये, एक पल के लिए सारी दुनिया वही थम जाये, तब जोरो से तेरे पास आके बस सीने से लग जाये और तब मुझे मेरे होंठो पर नहीं लेकिन मेरे सर- गाल- नाक पर चूमने को मन हो जाये...

★तब जाके यही कहेंगे 'Life is beautiful'★

● किसीसे मिलना, बहोत बातें करना, गुमना-खाना-पीना ये चाहत नहीं है औपचारिकता है,,,,
लोग पूछते है इतना क्यों लिखते हो, कैसे लिखते हो, किसके लिए लिखते हो? तो आप सब लोग भी सुनलो हम खुद के लिए लिखते है और हा आप भी लिखो पर मुझे लिखने से मत रोको,,,
और रही बात मिलने-खाने-पीने की तो बता दे एक सच बात की अगर तुम लोगों में चाहत है तो छोड़ के जानेवाले को बेवफा का नाम क्यू देते हो?
क्योकि आप लोग चाहत नहीं बल्कि चाहत के नाम को बदनाम करते हो,,
अगर पेट भरना है तो बहोत सारी बाते करके भरो, अगर गुमना ही चाहते हो तो किसीके दिल में छाँ जाओ, अगर मिलना ही हे तो छोडके जाने की बात ही ना करो, चाहत और सच्चा प्यार अपने आप ही हो जायेगा!!...

★तब जाके यही कहेंगे 'Life is beautiful'★

■ चाँदनी

Read More

#काव्योत्सव -2

★ शायद ऐसे तुम्हे दोबारा मिलूंगा!!! ★

● अगर जिन्दा रहा तो दोबारा मिलूंगा और भूल भी गया तो तुजे तो सब याद ही है,,,
एक बार सब बातों का जिक्र करना...

★ शायद ऐसे तुम्हे दोबारा मिलूंगा!!! ★

● जिस पल हँसाया था पहेली बार उस पल से आज तक का साथ युही नहीं ख़ुदाने मुक्कमल किया होगा,,,
वरना आज तक का ये सफर कब का ख़तम हो चूका होता...

★ शायद ऐसे तुम्हे दोबारा मिलूंगा!!! ★

● जहा कल हम थे, वही आज जीने के लिए एक बार तेरा दिल भी मुस्कुराया होगा,,,,
किस्मत का भी क्या खेल था जख्म देकर खुद मलहम भी लगाया,,,
अब कर सको तो एक इज़हार करना...

★ शायद ऐसे तुम्हे दोबारा मिलूंगा!!! ★

● इस कायनात को भी हमने कुछ वादा किया था,,,,
वादा करते वक़्त ये भी कहा था कि मैने पाया भी क्या था जो मेरे पास कुछ खोने को भी हो???
बस ख़ुदा से हमने इतना माँगा था कि जो हमारा है वो सिर्फ हमारा ही रहे किसी और को हमने माँगा न था क्योकि इस बात को भी हमने कभी आपको जताया ना था लेकिन आज हक़ से कहते है आपको हमने कभी गवाया भी ना था...

★ शायद ऐसे तुम्हे दोबारा मिलूंगा!!! ★

● किसी कार्ड को पढ़ते वक़्त मेरा पैगाम तुज तक पहोचता तो होगा, शायद उस कार्ड को पढ़ते वक़्त तेरा दिल भी गबराया होगा, वही कार्ड को हाथ मे लिए वक़्त एक पल के लिए मुज पर थोड़ा सा भी प्यार आया तो होगा,,,
उसी कार्ड को हाथ मे लिए वक़्त शायद तुमने मुझे महसूस किया तो होगा और उसी वक़्त मेरी किस्मत पर तुजे तरस आया तो होगा...

★ शायद ऐसे तुम्हे दोबारा मिलूंगा!!! ★

● रात को नींद न आने की वजह मे शायद मेरा नाम आता तो होगा,,,
मिलके तो नहीं लेकिन शायद बिछड़के भी एक बार हमको आजमाया तो होता,,
खुदा की कसम पास से गुजरते वक़्त तेरा दिल भी जोर - जोर से धड़का तो होगा, न जाने क्यू इस धड़कन को भी तुमने बेबस किया होगा...

★ शायद ऐसे तुम्हे दोबारा मिलूंगा!!! ★

● चाय पीते वक़्त लब पर रखे कप को देखके तेरा जिस्म भी नींद से जागा तो होगा, शायद मे नहीं लेकिन वो चाय का कप भी तुजे छूके एक सुकून पाता होगा,,,
सुबह उठके तुम भी मुझसे बात करने को तरसा होगा जैसे सच्चे प्यार को साबित करने सावन भी बरसा होगा!!!..

★ शायद ऐसे तुम्हे दोबारा मिलूंगा!!! ★

◆ चाँदनी

Read More

● बचपन से आज तक आँखों को पसंद तो बहोत लोग आये होंगे लेकिन कभी किसीसे आप जैसा सच्चा प्यार नहीं हुआ,,,,
बहोत बार कोशिश करी की सच्चा प्यार मिल जाये लेकिन हमारी पहेली पसंद और पहेला प्यार आप ही हो...
★ और आप कहते हो हमें प्यार जाताना भी नहीं आता और बताना भी नहीं आता ★
● हर कोई कहता है लड़किया नहीं देती भाव लेकिन आपका जो हमारे पर पडा है प्रभाव ,,,,
उस दिन से दिल मे नई उमंगें जागी है और भावनाओं का नहीं हुआ अभाव,,,
वो इश्क़ ही क्या जिसमे आप ना हो, आपके बिना कोई लम्हा मेरे लिए खास ना हो,,
वो इश्क़ ही क्या जिसमे आपके हाँ की जरुरत हो, हमारा इश्क़ तो आपके ना कहने के बाद भी इतना ही बरकरार रहेगा...
★ और आप कहते हो हमें प्यार जाताना भी नहीं आता और बताना भी नहीं आता ★
● तुम चाहो या ना चाहो मुझे कोई अफ़सोस नहीं लेकिन हम तो सिर्फ आपको ही चाहेंगे,,,,
इसे ज्यादा प्यार शायद ही चाँद को चकोर ने किया होगा या शायद ही किसी इंसान ने ऐसा प्यार किया होगा,,,
जब होगा सच्चा प्यार खुद आपको, तब ये सब बड़ी आसानी से समज जाओगे,,
फ़िलहाल तो कुछ न बोलके भी सब कुछ ख़ामोशी से समज जाओगे, बस इतनी तम्मना है रब से की फ़ना भी होना पड़े तो तेरे प्यार मे वो भी हो जायेंगे...
★ और आप कहते हो हमें प्यार जाताना भी नहीं आता और बताना भी नहीं आता ★
● मेरी जान आप खुद हो तो हम कैसे आपकी जान ले ले,,,,
अगर सांसे आपकी रुकेगी तो आपने ऐसे सोच भी कैसे लिया की हम अकेले जी पाएंगे,,,
हा, जी भी लिया तो यादो को कैसे भूल पाएंगे और यादो को भूलने की कोशिश भी करी लेकिन हर जगह आपका ही ज़िक्र हो तो यादो से कैसे मुँह फेर जायेंगे...
★ और आप कहते हो हमें प्यार जाताना भी नहीं आता और बताना भी नहीं आता ★
● कहा था की सब कुछ हो आप मेरे लिए जैसे रात के बिना दिन अधूरा है और आज के बिना कल अधूरा है,,,
वैसे माँ- बाप के बिना ये दुनिया अधूरी है और आपके बिना हमारा प्यार अधूरा है...
★ और आप कहते हो हमें प्यार जाताना भी नहीं आता और बताना भी नहीं आता ★
● ज़िन्दगी का क्या मोल करू आज है कल नहीं,
एक बात कहु ऐसे ही.. आज मे तुम्हारे लिए मर गया हूँ तो कब्र पर जाके रो लेना - दिल को हल्का कर लेना और हा अगर आज भी मे जिन्दा हूं तो तेरे लिए नहीं ये बात भी समझ लेना,,,
तेरे इश्क़ का दिल पर सुरूर था, जो मेने खुदको बरबाद कर दिया
फिर भी आज हम यही कहेंगे
हम कल भी अधूरे थे - आज भी है और शायद हमेशा रहेंगे,
हम तेरे प्यार के बिना अधूरे ही रहेंगे...!!
★ और आप कहते हो हमें प्यार जाताना भी नहीं आता और बताना भी नहीं आता ★

◆ चाँदनी

Read More

● किसी अपने को हँसाना-परिवार या दोस्तों के साथ मोज-मस्ती करना ये तो हर कोई करता है,
लेकिन आपने तो अजनबी होते हुए भी एक रूठे हुए को हँसाया...
◆शायद आपकी इस अदा से प्यार हमें कल भी था और आज भी होता!!!◆
● ये कहानी शुरू तो हो गई थी बहोत पहले ही लेकिन शायद उस वक़्त हम नादान थे,,,,
हमने प्यार का इज़हार तो कर दिया लेकिन प्यार जैसे अधूरे शब्द का अर्थ पता ना था,,,
प्यार हर कोई- हर किसीको हर रोज़ होता है,,
जूठी तो नहीं होती हर बात लेकिन प्यार शब्द का अर्थ भी तो आपने ही समजाया...
◆शायद आपकी इस अदा से प्यार हमें कल भी था और आज भी होता!!!◆
● मेरा शायरी लिखना, कविताए लिखना शायद किसीको पसंद ना था,,,
तारीफ तो हर कोई कर देता है पर सच्चे मन से दो बुरी बातें भी अच्छी लगती है,,,
हम तो यही कहेंगे मेरी इस पेन को, इस पेन से लिखते हुए इंसान को, और इस नासमझ मन को लिखना आपने ही सिखाया...
◆शायद आपकी इस अदा से प्यार हमें कल भी था और आज भी होता!!!◆
● अपने के लिए हर कोई अच्छा ही हो यही चाहता है लेकिन मुझे एक सवाल है!!,,,
हमारे मिलने से पहले ना आपसे वाकिफ थे ना आपके होने से वाकिफ थे, उस वक़्त मेरे लिए आप अनजान थे लेकिन क्या हम भी आपके लिये अजनबी थे??,,
क्या में आपके लिए अनजान इंसान था??
ये अनजान के लिए भी अच्छा सोचना अच्छा करना भी दिखाया...
◆शायद आपकी इस अदा से प्यार हमें कल भी था और आज भी होता!!!◆
● कहा तो था आपसे प्यार है
शायद दिल की हसरत भी यही थी,,,,
फिर किस्मत का कुछ ऐसा मोड़ आया की, मेरी किस्मत मेरे हाथ में होते हुए भी मेरी लकीरे खुद मुझसे ही रुक्सत हो गई,,,
हमें फिर भी कोई शिकायत ना हुई बस एक ख्वाहिश थी आप सच्चे दोस्त बनो,,
प्यार से भी बढ़कर दोस्ती होती है ये भी तो आपने ही फ़रमाया...
◆शायद आपकी इस अदा से प्यार हमें कल भी था और आज भी होता!!!◆
● दिल खोलकर रखा था आपके आगे, हमारे लिए इतने खास थे जो लंबी राते जागे,,,,
ना दिन- ना रात- ना कोई मौसम से- इस नाजुक रिश्ते को फर्क पड़ता था,,,
बस सोते हुए भी एक जल्दी उठके बातें करने का मज़ा था,,
कब सुबह हो और में कुछ लिख़ु उस बात का इंतज़ार रोज़ एक कागज़ किया करता था...
◆शायद आपकी इस अदा से प्यार हमें कल भी था और आज भी होता!!!◆
● आज तक हमने दुसरो के लिए जिया,खुद के लिए कभी नहीं सोचा,,,,
प्यार किया नहीं जाता बस हो जाता है, आपकी फितरत कोई भी हो लेकिन उसमें भी कही ना कही एक फ़िक्र छुपी हुई होती है,,,
आप हमें कुछ मानो या ना मानो हमने तो आपको ही सब कुछ माना है,,
लोग तो कहेंगे कुछ भी, लिखना भी छोड़ा था इस वजह से,
लेकिन आज दोबारा लिखना शुरू किया और खुद के लिए जीना भी आपने ही सिखाया...

■ चाँदनी

Read More

#काव्योत्सव -2
◆भूलू कैसे???◆
* आपकी हर बात को याद रखना अच्छा लगता है तो भूलू कैसे???
* कड़ी धुप में रुमाल से पसीना लुछते हुए आपको देखा वो भूलू कैसे???
* पहेली मुलाकात की तो बात क्या करूं!, एक जॉक्स याद है वो भूलू कैसे???
* एक दूसरे से बाते करना और हैरान करना वो देर रात की गहराई को भूलू कैसे???
* वो भी क्या दिन थे!! , वो भी क्या बातें थी!! सिर्फ हमें ही पता है वो भूलू कैसे ???
* बिछड़ गए थे शायद फिर भी दोबारा मिलने की एक आश थी लेकिन खुदा को भी यही मंजूर था वो भी भूलू कैसे???
* हर बार कहते थे दूर हो जाओ मुझसे ; मुक्कमल नहीं हमारा रिश्ता फिर भी हम हर बार करीब आया करते थे वो भी भूलू कैसे???
* आपको आपकी इज़्ज़त प्यारी थी और हमें हमारा आत्मसन्मान वो भी भूलू कैसे???
* खैर जो भी हुआ कल तुम प्यार करते थे तब हमें मंजूर ना था
और आज तुम्हे क़बूल है तब हम पर मेरी जान का हक़ था वो भी भूलू कैसे???
* प्यार करने के तरीके बहोत है एक प्यार करना और बता देना, और दूसरा प्यार सिर्फ तुमसे ही है वो बताके प्यार से दूर जाना वो भी भूलू कैसे???
* मेरी ख़ुशी के लिए सब कुछ छोड़ा तो हमारे जीवन मे आपके मूल्य को भूलू कैसे???
* एकी नज़र से न देखके मेरा आदर करते मेरे पहले प्यार को भूलू कैसे???
* सब बातों का पता है फिर भी अनजान बने रहे ये तन्हाई को भूलू कैसे???
*हम तो जवाब नहीं दे सकते पर आपकी ख़ामोशी को भी भूलू कैसे???
* मेरे हर सवाल का जवाब जरूर दोगे ये विश्वास को भी भूलू कैसे???
* शायद कायनात को भी ये मंजूर ना था इसीलिए ये रिश्ते का कोई वजूद ना था वो भी भूलू कैसे???
* रूह उसकी भी तड़पेगी क्योकि हमें ना पैसो की लालच थी ना जिस्म की हावाज़ थी वो भी भूलू कैसे???
* फरियाद थी , सवाल थे बहोत सारे लेकिन कमबक्त्त प्यार ही गलत इंसान से हुआ वो भी भूलू कैसे???
★ चाँदनी

Read More

★ वही सच्चा प्रेम है!!! ★
* प्रेम करनेवाले को तकलीफ मे न देख सके वही सच्चा प्रेम है,,
क्योकि मुझे कोई तकलीफ होगी तो सबसे ज्यादा आपको ही तकलीफ होगी!!
* प्रेम करनेवाले की आँखे नम न देख सके वही सच्चा प्रेम है,,
क्योकि आपकी आंखें नम होगी तो हमारा दिल बहोत रोयेगा!!
* प्रेम करनेवाले को गम मे न देख सके वही सच्चा प्रेम है,,
क्योकि आपको गम मे देखके मे खुद गम मे डूब जाऊंगा!!!
* प्रेम करनेवाले के गुलाबी लब निःशब्द न देख सके वही सच्चा प्रेम है,,,
क्योकि आपके लब की बेबसी हमारे लबो पर सन्नाटा फैला देगी!!
* प्रेम करनेवाले को किसी अनजान जगह तड़पते हुए न देख सके वही सच्चा प्रेम है,,,
क्योकि आपको अनजान जगह देखके हम कैसे सुकून से रह सकेंगे!!!
* प्रेम करनेवाले को भूल से भुल न पाए वही सच्चा प्रेम है,,,
क्योकि आपकी एक भूल हमें भुल जाने के लिए मजबूर नहीं कर सकती!!!
* प्रेम करनेवाले की सांसे सदा रुकी हुई न देख सके वही सच्चा प्रेम है,,,
क्योकि आपकी साँसे एक पल के लिए भी रुके तो हम कैसे जी पाएंगे!!!
* प्रेम करनेवाले की बेज्जती न देख सके वही सच्चा प्रेम है,,,,
क्योकि आपकी बेज्जती नहीं हम आपकी तरक्की देखना चाहेंगे!!!
* प्रेम करनेवाले को रुठा हुआ न देख सके वही सच्चा प्रेम है,,,
क्योकि आप हमसे रुठोगे तो हमारी तक़दीर भी हमसे रूठ जायेगी!!!
* प्रेम करनेवाले की रुकी हुई मुस्कुराहट को न देख सके वही सच्चा प्रेम है,,,
क्योकि आपकी रुकी हुई हँसी को देखके हमारे होठ भी मुस्कुराना छोड़कर मुझस हीे खफ़ा हो जायेंगे!!!
* प्रेम करनेवाले का ज्यादा इंतज़ार न सके वही सच्चा प्रेम है,,,
क्योकि आपका ज्यादा इंतज़ार हमें आपके इज़हार से दूर ले जायेगा!!
* प्रेम करनेवाले की खामोशी न देख सके वही सच्चा प्रेम है,,,
क्योकि आपकी ख़ामोशी और हमारी ख़ामोशी खुद हमारे इश्क़ की गवाह बन जायेगी!!!
*प्रेम करनेवाले की मंज़िल सिर्फ एक हो वही सच्चा प्रेम है,,,,
क्योकि आपके रास्ते बहोत होंगे तो हम मुसफर-ए-राह बन जायेंगे!!!
* प्रेम करनेवाले की चाहत जिस्म से न हो वही सच्चा प्रेम है,,,
क्योकि हम जिस्म की चाहत से ज्यादा आपकी रूह पे मर- मीट जायेंगे!!!
* प्रेम करनेवाले मरने के बाद भी जीवित रहे तो वही सच्चा प्रेम है,,,,
क्योकि हम अगले जन्म में भी आपकी राह देखते रह जायेंगे!!!
* और हा प्रेम करनेवाले का प्रेम अगर सच्चा है तो बड़ी सिद्दत से कहते है सातो जन्म मे आपको ही मांगते रहकर, एक जन्म में ही सही, सदा के लिएआपके प्यार में न्योछावर हो जायेंगे!!!
● चांदनी

Read More