#काव्योत्सब -2
★तब जाके यही कहेंगे 'Life is beautiful'★
● जब तुम हमारी जिंदगी मे पूरी तरह से आओगे तब हमें पता चलेगा, जब तुम हमें हक़ से बुलाओगे तो हमारा दिल भी सुनेगा,जब ये पुरे दिन की दिनचर्या बदलेगी तब मुझे कुछ अलग महसूस होगा....
★तब जाके यही कहेंगे 'Life is beautiful'★
● सुबह उठके तुजे शुप्रभात न कहुँ - रात को सोने के वक़्त शुभरात्रि न कहुँ - दिन मे दो-चार बातें भी न करूं,,,
तो सब्र रख ए दिल उस वक़्त का ही इंतज़ार है जब वो वक़्त आएगा तब हक़ से कहेंगे,,
हमारे होंठो से तेरे सर को प्यार से चूमेंगे और हमारी गोद मे तेरा सर रखके तेरे बालो मे हाथ फेरेंगे...
★तब जाके यही कहेंगे 'Life is beautiful'★
● आज की लड़कियों की फरमाहिश होती है कि मेरे लिए महेंगे गिफ्ट ले आओ, मुझे डेट पर ले जाओ, नए कपड़े दिलाओ,,,,
ये लड़कियां इश्क़ को जरुरत समझके बैठी है,,,
पर इश्क़ तो वो है जब हम तुम्हे देखे तब कुछ सुनाई ना दे और हम दोनों की धड़कने इतनी जोरो से सुनाई दे जैसे चर्च में किताब के पन्नो की आवाज सुनाई देती है,,,
हम दोनों एक दूसरे को देखते ही जाये और आँखों से प्यारी सी चमक दिख जाए और पलकें जपकना ही भूल जाये, एक पल के लिए सारी दुनिया वही थम जाये, तब जोरो से तेरे पास आके बस सीने से लग जाये और तब मुझे मेरे होंठो पर नहीं लेकिन मेरे सर- गाल- नाक पर चूमने को मन हो जाये...
★तब जाके यही कहेंगे 'Life is beautiful'★
● किसीसे मिलना, बहोत बातें करना, गुमना-खाना-पीना ये चाहत नहीं है औपचारिकता है,,,,
लोग पूछते है इतना क्यों लिखते हो, कैसे लिखते हो, किसके लिए लिखते हो? तो आप सब लोग भी सुनलो हम खुद के लिए लिखते है और हा आप भी लिखो पर मुझे लिखने से मत रोको,,,
और रही बात मिलने-खाने-पीने की तो बता दे एक सच बात की अगर तुम लोगों में चाहत है तो छोड़ के जानेवाले को बेवफा का नाम क्यू देते हो?
क्योकि आप लोग चाहत नहीं बल्कि चाहत के नाम को बदनाम करते हो,,
अगर पेट भरना है तो बहोत सारी बाते करके भरो, अगर गुमना ही चाहते हो तो किसीके दिल में छाँ जाओ, अगर मिलना ही हे तो छोडके जाने की बात ही ना करो, चाहत और सच्चा प्यार अपने आप ही हो जायेगा!!...
★तब जाके यही कहेंगे 'Life is beautiful'★
■ चाँदनी