● बचपन से आज तक आँखों को पसंद तो बहोत लोग आये होंगे लेकिन कभी किसीसे आप जैसा सच्चा प्यार नहीं हुआ,,,,
बहोत बार कोशिश करी की सच्चा प्यार मिल जाये लेकिन हमारी पहेली पसंद और पहेला प्यार आप ही हो...
★ और आप कहते हो हमें प्यार जाताना भी नहीं आता और बताना भी नहीं आता ★
● हर कोई कहता है लड़किया नहीं देती भाव लेकिन आपका जो हमारे पर पडा है प्रभाव ,,,,
उस दिन से दिल मे नई उमंगें जागी है और भावनाओं का नहीं हुआ अभाव,,,
वो इश्क़ ही क्या जिसमे आप ना हो, आपके बिना कोई लम्हा मेरे लिए खास ना हो,,
वो इश्क़ ही क्या जिसमे आपके हाँ की जरुरत हो, हमारा इश्क़ तो आपके ना कहने के बाद भी इतना ही बरकरार रहेगा...
★ और आप कहते हो हमें प्यार जाताना भी नहीं आता और बताना भी नहीं आता ★
● तुम चाहो या ना चाहो मुझे कोई अफ़सोस नहीं लेकिन हम तो सिर्फ आपको ही चाहेंगे,,,,
इसे ज्यादा प्यार शायद ही चाँद को चकोर ने किया होगा या शायद ही किसी इंसान ने ऐसा प्यार किया होगा,,,
जब होगा सच्चा प्यार खुद आपको, तब ये सब बड़ी आसानी से समज जाओगे,,
फ़िलहाल तो कुछ न बोलके भी सब कुछ ख़ामोशी से समज जाओगे, बस इतनी तम्मना है रब से की फ़ना भी होना पड़े तो तेरे प्यार मे वो भी हो जायेंगे...
★ और आप कहते हो हमें प्यार जाताना भी नहीं आता और बताना भी नहीं आता ★
● मेरी जान आप खुद हो तो हम कैसे आपकी जान ले ले,,,,
अगर सांसे आपकी रुकेगी तो आपने ऐसे सोच भी कैसे लिया की हम अकेले जी पाएंगे,,,
हा, जी भी लिया तो यादो को कैसे भूल पाएंगे और यादो को भूलने की कोशिश भी करी लेकिन हर जगह आपका ही ज़िक्र हो तो यादो से कैसे मुँह फेर जायेंगे...
★ और आप कहते हो हमें प्यार जाताना भी नहीं आता और बताना भी नहीं आता ★
● कहा था की सब कुछ हो आप मेरे लिए जैसे रात के बिना दिन अधूरा है और आज के बिना कल अधूरा है,,,
वैसे माँ- बाप के बिना ये दुनिया अधूरी है और आपके बिना हमारा प्यार अधूरा है...
★ और आप कहते हो हमें प्यार जाताना भी नहीं आता और बताना भी नहीं आता ★
● ज़िन्दगी का क्या मोल करू आज है कल नहीं,
एक बात कहु ऐसे ही.. आज मे तुम्हारे लिए मर गया हूँ तो कब्र पर जाके रो लेना - दिल को हल्का कर लेना और हा अगर आज भी मे जिन्दा हूं तो तेरे लिए नहीं ये बात भी समझ लेना,,,
तेरे इश्क़ का दिल पर सुरूर था, जो मेने खुदको बरबाद कर दिया
फिर भी आज हम यही कहेंगे
हम कल भी अधूरे थे - आज भी है और शायद हमेशा रहेंगे,
हम तेरे प्यार के बिना अधूरे ही रहेंगे...!!
★ और आप कहते हो हमें प्यार जाताना भी नहीं आता और बताना भी नहीं आता ★
◆ चाँदनी