★ वही सच्चा प्रेम है!!! ★
* प्रेम करनेवाले को तकलीफ मे न देख सके वही सच्चा प्रेम है,,
क्योकि मुझे कोई तकलीफ होगी तो सबसे ज्यादा आपको ही तकलीफ होगी!!
* प्रेम करनेवाले की आँखे नम न देख सके वही सच्चा प्रेम है,,
क्योकि आपकी आंखें नम होगी तो हमारा दिल बहोत रोयेगा!!
* प्रेम करनेवाले को गम मे न देख सके वही सच्चा प्रेम है,,
क्योकि आपको गम मे देखके मे खुद गम मे डूब जाऊंगा!!!
* प्रेम करनेवाले के गुलाबी लब निःशब्द न देख सके वही सच्चा प्रेम है,,,
क्योकि आपके लब की बेबसी हमारे लबो पर सन्नाटा फैला देगी!!
* प्रेम करनेवाले को किसी अनजान जगह तड़पते हुए न देख सके वही सच्चा प्रेम है,,,
क्योकि आपको अनजान जगह देखके हम कैसे सुकून से रह सकेंगे!!!
* प्रेम करनेवाले को भूल से भुल न पाए वही सच्चा प्रेम है,,,
क्योकि आपकी एक भूल हमें भुल जाने के लिए मजबूर नहीं कर सकती!!!
* प्रेम करनेवाले की सांसे सदा रुकी हुई न देख सके वही सच्चा प्रेम है,,,
क्योकि आपकी साँसे एक पल के लिए भी रुके तो हम कैसे जी पाएंगे!!!
* प्रेम करनेवाले की बेज्जती न देख सके वही सच्चा प्रेम है,,,,
क्योकि आपकी बेज्जती नहीं हम आपकी तरक्की देखना चाहेंगे!!!
* प्रेम करनेवाले को रुठा हुआ न देख सके वही सच्चा प्रेम है,,,
क्योकि आप हमसे रुठोगे तो हमारी तक़दीर भी हमसे रूठ जायेगी!!!
* प्रेम करनेवाले की रुकी हुई मुस्कुराहट को न देख सके वही सच्चा प्रेम है,,,
क्योकि आपकी रुकी हुई हँसी को देखके हमारे होठ भी मुस्कुराना छोड़कर मुझस हीे खफ़ा हो जायेंगे!!!
* प्रेम करनेवाले का ज्यादा इंतज़ार न सके वही सच्चा प्रेम है,,,
क्योकि आपका ज्यादा इंतज़ार हमें आपके इज़हार से दूर ले जायेगा!!
* प्रेम करनेवाले की खामोशी न देख सके वही सच्चा प्रेम है,,,
क्योकि आपकी ख़ामोशी और हमारी ख़ामोशी खुद हमारे इश्क़ की गवाह बन जायेगी!!!
*प्रेम करनेवाले की मंज़िल सिर्फ एक हो वही सच्चा प्रेम है,,,,
क्योकि आपके रास्ते बहोत होंगे तो हम मुसफर-ए-राह बन जायेंगे!!!
* प्रेम करनेवाले की चाहत जिस्म से न हो वही सच्चा प्रेम है,,,
क्योकि हम जिस्म की चाहत से ज्यादा आपकी रूह पे मर- मीट जायेंगे!!!
* प्रेम करनेवाले मरने के बाद भी जीवित रहे तो वही सच्चा प्रेम है,,,,
क्योकि हम अगले जन्म में भी आपकी राह देखते रह जायेंगे!!!
* और हा प्रेम करनेवाले का प्रेम अगर सच्चा है तो बड़ी सिद्दत से कहते है सातो जन्म मे आपको ही मांगते रहकर, एक जन्म में ही सही, सदा के लिएआपके प्यार में न्योछावर हो जायेंगे!!!
● चांदनी