#Unattainable **
जिन्दगी में सब अधूरा मिला मुझे
तुम जब आना तो पूरा आना
मैने बहुत कुछ खोया है
बहुत चाहने के बाद
तुम मुझे फिर खोने मत देना
सबने चुना जो सबके लिए सही था
तुम मुझे सबसे पहले चुनना
मैने अपना बचपन छुपा रखा पिटारे में
तुम आना तो उसे ढूंढ लेना
अब कुछ नहीं है हाथों में
तुम इसे कभी सुना मत छोड़ना
बहुत तरसी हु प्यार के लिए
तुम आना तो कमी मत करना
मैं कहती नहीं कभी
तुम मेरा हाल समझ लेना
बहुत संभाला है खुद को टूटने से
तुम वो आंगन बन जाना
जहां टूट कर समिट जाऊ
मैने सोचा है सबके लिए
तुम कभी सोच लेना मेरे लिए
बस मेरे लिए कभी आ जाना
मुझे मौका देना कमजोर होने का
जी भर के रोने का जी भर के सोने का