इंकलाब का नारा पूरे देश में गूँज जाएगा
चारों तरफ हिन्द का परचम लहराएगा।
तुम्हारी कुर्बानी यूँ बर्बाद न जाएगी
हर तरफ जब भारत का बेटा अभिनन्दन सा छाजाएगा।।
तिरंगे में तुम्हारा सम्मान लहराएगा
धरती की सौंधी खुशबू से।
मां का आँचल लहराएगा
ये गंगा की लहरों में
खुशबू सा घुल जाएगा
अभिनन्दन सा छाजाएगा।।
पुलवामा हमले में शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि 🙏