Quotes by Meera Singh in Bitesapp read free

Meera Singh

Meera Singh

@meerasingh3946


सदा खुश रहे तू
उसके बदले पूरा ये जीवन हमारा हो
मन में तुम्हारे सदा खुशियों के फूल खिले
भले उन्हें मेरे ही आंसूओं से सींच जाना हो।।

मीरा सिंह

Read More

जब उनसे मिले तो
मन में हजारों सवालात थे
दिल मेें उठे सैकड़ो तुफान थे
हम खामोशी से सुनते गए
उनकी हर बात
और उन्होनें तो ये भी नही पूछा की
कहो तुम क्यों खामोश हो।।

मीरा सिंह

Read More