mahakali Quotes in Hindi, Gujarati, Marathi and English | Matrubharti

mahakali bites

मां काली है अद्भुत शक्ति जिन्होंने उस समय जब पुरे विश्व में जब असुरों का आतंक इतना बढ़ गया था जिसके लिए मां दुर्गा ने अपनी अद्भुत शक्ति से मां काली के रूप में आकर सब भी देव और दानव का बलि दे कर उनका मुड माला पहना और रक्त पान किया।उनका क्रोध इतना अधिक भयावह रूप ले लिया था कि कि स्वयं महादेव को अपने पत्नी का क्रोध कम करने के लिए महादेव को जमीन पर लेट जाना पड़ा था। और फिर मां काली ने देखा ही नहीं कि महादेव जमीन पर लेट गए थे और फिर मां काली आगे बढ़ कर महादेव के सीने में अपना दाहिना पैर रख दिया और जैसे ही रखा तो मां काली ये देख कर एक दम घबरा गई और उन्होंने अपना जीभ काट लिया क्योंकि उनको ये एहसास हुआ कि स्वयं महादेव ही है।
महादेव ने ये सिर्फ मां काली की क्रोध को शांत करने के लिए किया था।
मां काली को अपनी भूल का एहसास हुआ।।
मां काली की जय।
#Mahakali

जिनके कपाल पर है एक शिव की आंखें,महिमा उनके अपरम्पार,है कोई और नहीं है वो जहै मां काली, उनकी छवि इतनी सुन्दर कि देखें कांपे सारे असुर।। उनकी आंखों में है वो आग जिससे भस्म हो जाएं सारे दवान।।
#Mahakali

કાળી કલ્યાણી
અસુર વિનાશક
મહાકાળી માં .

#Mahakali

मां काली है अद्भुत शक्ति जिन्होंने ने किया नर संहार , है अपार शक्ति मां काली में उनको जैसा दूजा नहीं कोई और,दस भुजाओं वाली मां, तेरी जय जय कार।।जय मां काली।।
#Mahakali

जहां सरलता है वहां गौरी,
छल कपट पर बन जाती काली।

एक ही स्त्री में समाये दोनों,
आरंभ सी गौरी और अंत सी काली।

#Mahakali

#Mahakali

काली कपालिनी, महिषासुर मर्दिनी
खप्परधारीणी, दुष्टों संहारणी, पापनाशीनी
शिव अर्धांगिनी, माँ आदिशक्ति
भक्ति में शक्ति, शांति में रौद्र
क्रूर में करुणा, आत्मा में परमात्मा
काल में चंडी-दुर्गा-महाकाली बनकर ,
करें हर क्षण भक्तों का संरक्षण
गुंजे समस्त ब्रह्माण्ड में, माँ तेरा ही जय..जयकार ।।

छेड़ ना उसको समझ के
अबला, मां काली का अंश
है वो, हर रूप,और गुण में
पूर्ण ही वो, ना कर अब उस पर
कोई टिप्पणी तू।
#Mahakali

Jay mahakali maa 🙏🏻

#Mahakali

तुम हो मॉं जगदम्बे काली ,
जय हो मॉं खप्पर वाली ।
तुम हो….
विनाश चंड-मुंड का करती ,
तुम मॉं चामुंडा कहलाती ।
तुम हो…..
जय हो मॉं अंतरयामी ,
तुम हो मॉं शिव की प्यारी ।
तुम हो…..
जय मॉं कलकत्ते वाली ,
तेरा वचन न जाये ख़ाली ।
तुम हो……
आशा सारस्वत
#Mahakali