अब मैं अलार्म नहीं लगाती
क्योंकि अब मेरा जगने का मन नहीं करता। जब तक सोती हूं पूरी दुनियां भूल जाती हूं जगते ही जगत के झमेले याद आने लगते है ।मुझे किसी का इंतजार नहीं।
अब मुझे कही नहीं जाना होता।
ऐसा नहीं है कि जाने के लिए जगह नहीं है।
पर अब बस मन नहीं करता।
ArUu ✍️