सोना सबको पसंद है
गहरी नींद सबको भाती हैं
पर कोई शारीरिक रूप से सो रहा है तो कोई मानसिक रूप से।
शारीरिक रूप से सोने वाले लोगों को उठाना फिर भी आसान है।
थोड़ी मेहनत करो तो वो उठ जाते है।
पर मानसिक रूप से सोए लोगों को उठाना बहुत कठिन है।
पर जो उठना ही नहीं चाहता उनको गहरी सुषुप्त अवस्था से उन्हें उठाना असंभव है