हम भारतीय लोग भी कितने दोगले है न
हर किसी के फट्टे में टांग अड़ाना अच्छे से जानते है।
दोगले है
इसलिए कहते है कि ये नववर्ष हमारा नहीं
पर जब अंग्रेजों के दिए खेल की बात हो तो करोड़ों भारतीयों में देशभक्ति जाग जाती है
बड़ा सा हुजूम उमड़ पड़ता है।
ईसाइयों के त्यौहारों पर सबको तुलसी पूजा याद आ गई
और घर में लगाने को एक पौधा नहीं मिल रहा इनको।
प्रकृति के साथ खिलवाड़ करने की कोई कसर नहीं छोड़ते और बात करेंगे देशभक्ति की।
हां भाई हम भारतीय तो दोगले है।
ArUu ✍️