Hallo dosto
मैंने एक सॉन्ग लिखा है अरावली बचाव के ऊपर तो आप सभी से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा सपोर्ट करें
Intro
अरावली है। तो सांसें है।
रेत नहीं है । आँखों में…
आज पहाड़ ही कट जाएँ,
तो क्या बचेगा इस धरती में…
Verse 1
अगर अरावली कट गई,
तो पानी भी रूठ जाएगा,
कुएँ सूखेंगे, खेत जलेंगे,
किसान रोता रह जाएगा।
अगर अरावली कट गई,
तो धूल ही धूल उड़ेगी,
राजस्थान से दिल्ली तक देखो,
हवा भी ज़हर घोलेगी।
जंगल रोए, पशु भटके,
सूख जाए हरियाली,
रेत बनेगी पहचान हमारी,
खो जाएगी खुशहाली।
Chorus
अरावली बचाओ, अरावली बचाओ,
ये सिर्फ पहाड़ नहीं, ये माँ है हमारी।
अरावली कट गई तो कल नहीं होगा,
बच गई तो जिंदगानी है हमारी।
Verse 2
अगर अरावली बच गई,
तो बादल फिर बरसेंगे,
नदियाँ जिएँगी, तालाब भरेंगे,
सूखे भी तरसेंगे।
पेड़ खड़े रहेंगे सीना ताने,
धरती होगी मुस्काई,
बच्चों की आने वाली पीढ़ी,
हमें दुआ दे जाएगी।
रैप
ये लड़ाई आज की नहीं,
ये कल की कहानी है,
जो पहाड़ बचाएगा दोस्त,
वो सच्चा हिंदुस्तानी है।
गाने को सुनने के लिए यूट्यूब पर जरुर विजिट करें
song Link. https://youtu.be/LVe6n7b0kEU?si=hkaHQLaKyIHm7kSN
Instagram id. roshan baiplawat
thank 4 reading