🦋...𝕊𝕦ℕ𝕠 ┤_★__
तमाम उम्र का हासिल था जो, वो
हार आए हम,
तेरी इक मुस्कुराहट पर ख़ुद को
वार आए हम,
━❥
लकीरें हाथ की, मिटती गईं
सजदों में तेरे,
मगर हर ज़ख्म को अपना ही
साज़-ओ-सिंगार आए हम,
━❥
ये दुनिया माँगती है रोशनी अपनी
चरागों से,
मगर आँखों का सारा नूर, तुम पे
वार आए हम,
━❥
सुना था! इश्क़ में अक्सर सँवर
जाते हैं दीवाने,
मगर इस खेल में पाकर भी सब
कुछ हार आए हम,
━❥
कहाँ तक ढूँढती ये तिश्नगी
साहिल के नज़ारे,
तेरी आँखों के दरिया में उतर
उस पार आए हम…🔥
╭─❀💔༻
╨──────────━❥
♦❙❙➛ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी•❙❙♦
#LoVeAaShiQ_SinGh ☜
╨──────────━❥